बांसवाड़ा. रविवार देर रात घाटोल क्षेत्र के डांगल गांव में जन्मदिन की पार्टी के दौरान चाकूबाजी हो गई. घटना में एक युवक की मौत हो गई तो एक गंभीर रूप से घायल है, जिसे महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने बताया, घाटोल क्षेत्र के डांगल गांव के एक स्कूल में कुछ युवक मिलकर आपस में एक लड़के का जन्मदिन मना रहे थे. इसी दौरान विवाद होता है और विवाद के दौरान एक युवक चाकू निकालकर दूसरे युवकों पर वार कर देता है.
यह भी पढ़ें: उदयपुर में पति ने पत्नी की नृशंस हत्या की
घटना में डांगल निवासी सुनील (24) पुत्र किशोरीलाल और एक अन्य युवक उसी गांव का जिसका नाम शंकर लाल है, गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें गांव से महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया तो अस्पताल में सुनील को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. रात में करीब 11:30 बजे उसके शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट कर दिया गया. शंकर को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें: मारवाड़ जंक्शन थानाधिकारी 25 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
डूंगरिया गांव के युवक ने चलाया चाकू
महात्मा गांधी अस्पताल में मौजूद पुलिस अधिकारियों और ग्रामीणों ने बताया, इस पूरे घटनाक्रम में डूंगरिया का एक युवक शामिल है, जिसने चाकू से वार किए हैं. साथ ही बताया, फिर भी अभी रिपोर्ट का इंतजार है कि परिजन क्या रिपोर्ट देते हैं. उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी. वहीं सोमवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम भी करवाया जाएगा.