कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). किसानों ने खेतों में गेहूं और चने की फसल तैयार की हैं. अब फसल पककर लगभग तैयार है. लेकिन, किसान खौफजदा है कि हालात नहीं सुधरे तो फसल पूरी तरह बर्बाद हो जाएंगी.
वहीं तेज हवाओं के साथ हो रही जोरदार बारिश भी फसलों पर कहर बनकर टूट रही है. कुशलगढ़ विधायक रमिला खड़िया ने भगतपुरा और मुंदड़ी गांव का दौरा कर किसानों की पीड़ा सुनी और कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कृषि मंत्री से क्षेत्र के किसानों की बात रखकर, इन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
वहीं विधायक खड़िया ने ग्रामीणों को अपने-अपने घरों में ही रहने की सलाह दी. विधायक ने कहा कि कोरोना बीमारी का कोई इलाज नहीं हैं. इसलिए सभी कहीं भी भीड़ भाड़ वाले इलाके में नहीं जाएं. विधायक रमिला खड़िया ने जरूरतमंद किसानों को राशन सामग्री के पैकेट वितरित किए. इस दौरान एसड़ीएम विजयेश कुमार पण्ड्या बीडीईओ पप्पूलाल मीणा सहित प्रशासनिक कर्मचारी और ग्रामीण मौजूद रहें.