ETV Bharat / state

नदी में बहती हुई मिली युवक की लाश,पुलिस कर रही है मामले की जांच

बांसवाड़ा में एक युवक की नदी में बहती हुई लाश मिली. युवक की शिनाख्त हो चूकी है. फिलहाल पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

author img

By

Published : Mar 27, 2019, 4:58 PM IST

नदी में बहती हुई मिली युवक की लाश

बांसवाड़ा. जिले के अरथुना इलाके में मंगलवार शाम नदी में बहती हुई एक युवक की लाश मिली. काफी दिनों से पानी में होने के कारण लाश बुरी तरह से पिघल गई थी. पुलिस की दौड़-धूप के बाद आखिरकार मृतक की शिनाख्त कर ली गई. मृतक पास के ही गांव का निवासी था और होली के दूसरे दिन अहमदाबाद के लिए निकला था. उसके बाद उसकी लाश ही मिल पाई.परिजनों ने रिपोर्ट में किसी भी प्रकार की आशंका नहीं जताई गई है. लेकिन पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार में है. पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.मंगलवार शाम अतुल अंतर्गत अनास नदी पर लोगों को एक व्यक्ति की लाश नजर आई.

जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.पुलिस ने गोताखोरों की मदद से लाश बाहर निकलवाई जो बुरी तरह से गल गई थी. पुलिस ने आस-पास के गांव के लोगों को इसकी सूचना दी. इस दौरान सामने आया कि 22 वर्षीय विजय लाल होली के बाद अहमदाबाद के लिए रवाना हुआ था. उसके बाद से परिजनों को उसकी कोई खबर नहीं मिली. परिजन पहुंचे तो मृतक की पहचान विजय लाल के तौर पर कर की.मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.

लेकिन पुलिस पीएम रिपोर्ट के अलावा उसकी मोबाइल कॉल की डिटेल निकलवाने की तैयारी में है. प्रारंभिक तौर पर डूबने से उसकी मौत होना बताया जा रहा है. मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर अंतिम समय तक उसके साथ कौन था और किस किस व्यक्ति से उसकी बात हुई. इस डिटेल के आधार पर प्रकरण को अनुसंधान में लिया जाएगा. मृतक की जेब में उसका मोबाइल भी पाया गया.

बांसवाड़ा. जिले के अरथुना इलाके में मंगलवार शाम नदी में बहती हुई एक युवक की लाश मिली. काफी दिनों से पानी में होने के कारण लाश बुरी तरह से पिघल गई थी. पुलिस की दौड़-धूप के बाद आखिरकार मृतक की शिनाख्त कर ली गई. मृतक पास के ही गांव का निवासी था और होली के दूसरे दिन अहमदाबाद के लिए निकला था. उसके बाद उसकी लाश ही मिल पाई.परिजनों ने रिपोर्ट में किसी भी प्रकार की आशंका नहीं जताई गई है. लेकिन पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार में है. पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.मंगलवार शाम अतुल अंतर्गत अनास नदी पर लोगों को एक व्यक्ति की लाश नजर आई.

जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.पुलिस ने गोताखोरों की मदद से लाश बाहर निकलवाई जो बुरी तरह से गल गई थी. पुलिस ने आस-पास के गांव के लोगों को इसकी सूचना दी. इस दौरान सामने आया कि 22 वर्षीय विजय लाल होली के बाद अहमदाबाद के लिए रवाना हुआ था. उसके बाद से परिजनों को उसकी कोई खबर नहीं मिली. परिजन पहुंचे तो मृतक की पहचान विजय लाल के तौर पर कर की.मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.

लेकिन पुलिस पीएम रिपोर्ट के अलावा उसकी मोबाइल कॉल की डिटेल निकलवाने की तैयारी में है. प्रारंभिक तौर पर डूबने से उसकी मौत होना बताया जा रहा है. मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर अंतिम समय तक उसके साथ कौन था और किस किस व्यक्ति से उसकी बात हुई. इस डिटेल के आधार पर प्रकरण को अनुसंधान में लिया जाएगा. मृतक की जेब में उसका मोबाइल भी पाया गया.

Intro:बांसवाड़ाl जिले के अरथुना इलाके में मंगलवार शाम एक युवक की देखते हुए लाश मिलीl काफी दिनों से पानी में होने के कारण लास बुरी तरह से निकल गई थीl पुलिस की दौड़-धूप के बाद आखिरकार मृतक की शिनाख्त कर ली गईl मृतक पास के ही गांव का निवासी था और होली के दूसरे दिन अहमदाबाद के लिए निकला थाl उसके बाद उसकी लाश ही मिल पाईl परिजनों द्वारा रिपोर्ट में किसी भी प्रकार की आशंका नहीं जताई गई है लेकिन पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार में हैl पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगाl


Body:मंगलवार शाम अतुल अंतर्गत अनास नदी पर स्थित कांगलिया उनके पास लोगों को एक व्यक्ति की देखते हुए लाश नजर आईl तत्काल पुलिस को सूचना दी गईl पुलिस ने गोताखोरों की मदद से लास्ट बाहर निकलवाई जो बुरी तरह से गल गई थीl पुलिस ने आस-पास के गांव में इसकी सूचना करवाईl इस दौरान सामने आया कि 22 वर्षीय विजय लाल पुत्र नाथू होली के बाद अहमदाबाद के लिए रवाना हुआ थाl उसके बाद से परिजनों को उसकी कोई खबर नहीं मिलीl परिजन पहुंचे तो मृतक की पहचान विजय लाल के तौर पर कर कीl यह देख कर परिवार में कोहराम


Conclusion:मच गयाl मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दियाl हालांकि किसी प्रकार की आशंका नहीं जताई है लेकिन पुलिस पीएम रिपोर्ट के अलावा उसकी मोबाइल कॉल की डिटेल निकलवाने की तैयारी में हैl प्रारंभिक तौर पर डूबने से उसकी मौत होना बताया जा रहा हैl मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर अंतिम समय तक उसके साथ कौन था और किस किस व्यक्ति से वार्तालाप की गईl इस डिटेल के आधार पर प्रकरण को अनुसंधान में लिया जाएगाl थानाधिकारी घड़ी लाल गुर्जर के अनुसार पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया हैl पीएम रिपोर्ट के अलावा मोबाइल कॉल डिटेल निकलवाई जाएगीl मृतक की जेब में उसका मोबाइल भी पाया गयाl
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.