डूंगरपुर: जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के पाल मांडव डूंगरा फला गांव में एक पिता ने अपने 3 साल के पुत्र के साथ आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं. आत्महत्या के दो दिन पहले मृतक अपने ससुराल गया था और अपने बेटे को साथ लेकर आया था.
डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाने के एएसआई सुशील दशोरा ने बताया कि थावरा परमार ने रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में बताया कि उसका बेटा जयंतीलाल और 3 साल का पोता दीपक घर में रात को सोए थे. सुबह 10 बजे तक वो नहीं उठे, तो दूसरा बेटा कमलेश उन्हें चाय देने गया. इस दौरान घर में जयंती लाल और उसके बेटे दीपक ने आत्महत्या कर ली.
पढ़ें: डूंगरपुर में महिला ने की आत्महत्या, ससुराल पक्ष पर लगे आरोप
घटना की सूचना पर हड़कंप मच गया. लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी रखवाया. पुलिस ने बताया कि दो दिन पहले जयंती अपने ससुराल गया था और अपने बेटे को लेकर वापस आया था. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिए हैं. वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.