बांसवाड़ा. जिले के गांगड़तलाई क्षेत्र में एक 16 वर्षीय बालिका की रेप के बाद हत्या कर दी गई (Minor girl raped and killed in Banswara) है. सल्लोपाट थाना पुलिस ने महात्मा गांधी अस्पताल में डेड बॉडी का पोस्टमार्टम करवाया. मृतका के पिता को पड़ोस में रहने वाले एक युवक पर शक है. इसके खिलाफ उन्होंने थाने में रिपोर्ट भी दे दी है.
सल्लोपाट थाना अधिकारी नागेंद्र सिंह ने बताया कि नाबालिग के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में बताया गया कि 2 दिन पहले रात में अचानक उसकी बेटी घर से लापता हो गई. काफी तलाश के बाद भी उसका कुछ भी पता नहीं चला. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. इस बीच बुधवार दोपहर को उसकी डेड बॉडी गांव के ही एक कुएं में मिली. डेड बॉडी को निकलवा कर एमजी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया था. गुरुवार को परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम किया गया है.
पढ़ें: नाबालिग से रेप के बाद दिया जहर, मौत...मामला दर्ज
पिता और भाई यह बोले: मृतका के पिता और भाई का कहना है कि बालिका रात में ही उठ कर चली गई थी. उसके बाद उसे पड़ोस के युवक के साथ घूमते हुए देखा गया. जिसकी रिकॉर्डिंग एक शिक्षक ने हमें भेजी दी है. आरोपी ने पूछने पर बताया कि उसने बालिका को 3 बजे छोड़ दिया था. यह पूरा घटनाक्रम बुधवार का बताया गया है. परिजनों ने आरोप लगाया कि इसी युवक ने बलात्कार के बाद हत्या कर बॉडी कुएं में फेंक दी.