बांसवाड़ा. कोरोना वायरस संकट के इस दौर में चिकित्सा कर्मचारी आवश्यक सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं. मानवता की सेवा में जुटे चिकित्सा कर्मियों के लिए समाज के विभिन्न संगठन आगे आ रहे हैं. स्थानीय विधायक और प्रदेश के जनजाति मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया कर्मचारियों की समस्या को देखते हुए आगे आए और मंगलवार को कलेक्ट्रेट में चिकित्सा विभाग को पीपीई किट प्रदान की.
यह किट महात्मा गांधी चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. नंदलाल चरपोटा को भेंट किए. इस दौरान पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत मौजूद थे. जनजाति मंत्री बामनिया नगर परिषद सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी और पूर्व सभापति राजेश टेलर के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां प्रमुख चिकित्सा अधिकारी चरपोटा को बामणिया ने अपनी ओर से चिकित्सा कर्मियों के लिए हाई क्वालिटी के 65 पीपीई किट प्रदान किए.
इस दौरान मंत्री बामनिया ने बताया कि इससे चिकित्सा कर्मियों को अपना कामकाज करने में और भी सहूलियत रहेगी. वह अपने-आप को सुरक्षित महसूस कर सकेंगे. विभाग को और भी कोई जरूरत होगी, तो हम उसे पूरी करेंगे. उन्होंने बताया कि इससे पहले हमने पुलिस विभाग को भी ड्यूटी के दौरान संक्रमण से बचाव के लिए विधायक मद से 1 लाख रुपए की अनुशंसा की थी.
पढ़ें: जयपुर के SMS अस्पताल में कोरोना संदिग्ध का हंगामा, अस्पताल की छत से कूदा
पीएमओ चरपोटा ने कहा कि जरूरत के अनुसार इन किट का उपयोग किया जाएगा. इससे कर्मचारियों में उत्साह का भाव पैदा होगा और अच्छी तरह से अपने काम को कर पाएंगे. आपको बता दें कि इससे पहले अंकुर सीनियर स्कूल की ओर से भी चिकित्सा कर्मचारियों के लिए किट भेंट किए गए थे. कुल मिलाकर इन किट से चिकित्सा कर्मचारियों को काफी राहत मिलेगी.