ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: कोरोना के खिलाफ जन आंदोलन का आगाज, बामनिया ने दिलवाई मास्क पहनने की शपथ

author img

By

Published : Oct 3, 2020, 8:19 PM IST

प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना के खिलाफ शुरू किए गए जन आंदोलन की शुरुआत बांसवाड़ा में भी हो गई है. जनजाति मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने समारोह का शुभारंभ किया. साथ ही लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क लगाने की शपथ दिलाई. वहीं बामनिया ने रैली निकाल कर लोगों मास्क वितरित किए.

Public Awareness Campaign, बांसवाड़ा न्यूज, Corona awareness in Banswara Corona
कोरोना के खिलाफ जन आंदोलन शुरू

बांसवाड़ा. प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना के खिलाफ शुरू किए गए जन आंदोलन का शनिवार को बांसवाड़ा में अभी आगाज हो गया. शहर विधायक और जनजातीय मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने समारोह में लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क लगाने की शपथ दिलाई. साथ ही पुलिस विभाग की वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर अभियान की शुरुआत की.

कोरोना के खिलाफ जन आंदोलन शुरू

वहीं इसके बाद में नगर परिषद सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी, जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर आदि के साथ मंत्री बामणिया ने रैली निकालकर लोगों को मास्क वितरित किए और इसकी अहमियत समझाई. रैली के दौरान कई स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखाई दी.

बता दें कि नगर परिषद के बाहर शनिवार शाम 1 माह तक चलने वाले इस अभियान की समारोह पूर्वक मंत्री बामणिया ने शुरुआत की. इस दौरान मंत्री ने बतौर मुख्य अतिथि मास्क का महत्व बताते हुए कहा कि इस महामारी को लेकर राजस्थान सरकार के प्रयास काफी बेहतर रहे. देश में सबसे पहले राजस्थान में ही लॉकडाउन घोषित किया गया. प्रारंभ में हमारे पास जांच तक की सुविधा नहीं थी, लेकिन आज हम पड़ोसी राज्यों के लोगों की भी जांच की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं. वहीं नगर परिषद सभापति ने कहा कि अभियान के दौरान वार्ड पार्षद अपने-अपने वार्डों में जनप्रतिनिधियों और नगर परिषद कार्मिकों के साथ घर घर पहुंच कर लोगों को 'नो मास्क नो एंट्री' का संदेश देंगे. जब तक कोई वैक्सिन नहीं आ जाता तब तक बचाव ही एकमात्र उपचार है.

ये पढ़ें: यदि चुनाव 4 महीने आगे शिफ्ट हो जाए, तो उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगाः शांति धारीवाल

जिला कलेक्टर ने अभियान के दौरान होने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया और शहर के साथ-साथ जिले के लोगों से मास्क का उपयोग करने का आग्रह किया. अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजकुमार सिंह और नगर परिषद के आयुक्त विजेश मंत्री, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण मीणा, पुलिस उपाधीक्षक अनिल मीणा भी मौजूद रहे.

मंत्री ने समारोह में मौजूद लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क के उपयोग की शपथ दिलाई. उन्होंने बाद में जन जागरूकता के तहत पुलिस विभाग की वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवानगी दी. इसके बाद शहर विधायक नगर परिषद सभापति और अधिकारियों के साथ रैली के रूप में नगर परिषद से पुराना बस स्टैंड तक पैदल ही निकले तथा मार्केट में दुकानों के बाहर नो मास्क नो एंट्री के पोस्टर चस्पा करने के साथ दुकानदारों को इसका उपयोग करने का आग्रह किया. वाहन रैली शहर के विभिन्न इलाकों से होते हुए पुन नगर परिषद पहुंची.

बांसवाड़ा. प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना के खिलाफ शुरू किए गए जन आंदोलन का शनिवार को बांसवाड़ा में अभी आगाज हो गया. शहर विधायक और जनजातीय मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने समारोह में लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क लगाने की शपथ दिलाई. साथ ही पुलिस विभाग की वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर अभियान की शुरुआत की.

कोरोना के खिलाफ जन आंदोलन शुरू

वहीं इसके बाद में नगर परिषद सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी, जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर आदि के साथ मंत्री बामणिया ने रैली निकालकर लोगों को मास्क वितरित किए और इसकी अहमियत समझाई. रैली के दौरान कई स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखाई दी.

बता दें कि नगर परिषद के बाहर शनिवार शाम 1 माह तक चलने वाले इस अभियान की समारोह पूर्वक मंत्री बामणिया ने शुरुआत की. इस दौरान मंत्री ने बतौर मुख्य अतिथि मास्क का महत्व बताते हुए कहा कि इस महामारी को लेकर राजस्थान सरकार के प्रयास काफी बेहतर रहे. देश में सबसे पहले राजस्थान में ही लॉकडाउन घोषित किया गया. प्रारंभ में हमारे पास जांच तक की सुविधा नहीं थी, लेकिन आज हम पड़ोसी राज्यों के लोगों की भी जांच की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं. वहीं नगर परिषद सभापति ने कहा कि अभियान के दौरान वार्ड पार्षद अपने-अपने वार्डों में जनप्रतिनिधियों और नगर परिषद कार्मिकों के साथ घर घर पहुंच कर लोगों को 'नो मास्क नो एंट्री' का संदेश देंगे. जब तक कोई वैक्सिन नहीं आ जाता तब तक बचाव ही एकमात्र उपचार है.

ये पढ़ें: यदि चुनाव 4 महीने आगे शिफ्ट हो जाए, तो उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगाः शांति धारीवाल

जिला कलेक्टर ने अभियान के दौरान होने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया और शहर के साथ-साथ जिले के लोगों से मास्क का उपयोग करने का आग्रह किया. अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजकुमार सिंह और नगर परिषद के आयुक्त विजेश मंत्री, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण मीणा, पुलिस उपाधीक्षक अनिल मीणा भी मौजूद रहे.

मंत्री ने समारोह में मौजूद लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क के उपयोग की शपथ दिलाई. उन्होंने बाद में जन जागरूकता के तहत पुलिस विभाग की वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवानगी दी. इसके बाद शहर विधायक नगर परिषद सभापति और अधिकारियों के साथ रैली के रूप में नगर परिषद से पुराना बस स्टैंड तक पैदल ही निकले तथा मार्केट में दुकानों के बाहर नो मास्क नो एंट्री के पोस्टर चस्पा करने के साथ दुकानदारों को इसका उपयोग करने का आग्रह किया. वाहन रैली शहर के विभिन्न इलाकों से होते हुए पुन नगर परिषद पहुंची.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.