बांसवाड़ा. जिले के सदर इलाके में नकाबपोश बाइक सवारों ने एक बुजुर्ग कारोबारी से हजारों की नकदी और जेवर से भरा बैग लूट लिया. बताया जा रहा है कि कोतवाली से सटे क्षेत्र में हुई इस वारदात की सूचना पर हाउसिंग बोर्ड चौकी के पुलिस दल ने बदमाशों की धरपकड़ के काफी प्रयास किए, लेकिन सफलता हाथ नही लगी. पुलिस के अनुसार घटना खंडू कॉलोनी निवासी 75 वर्षीय सोहनलाल जैन के साथ हुई.
वहीं सोहन लाल जैन ने बताया कि उनकी नवागांव में किराना की दुकान है जिसमें रोज की तरह दुकान बंद कर वे शाम को अपनी गाड़ी से घर लौट रहे थे. जिसके बाद वहीं छत्रसालपुर बावड़ी के समीप पीछे से बाइक पर आ रहे दो लोगों ने रुमाल से मुंह बांध हुए आए और आवाज लगाई, इसके बाद वहीं इलाके के ही ग्राहक समझकर उन्होंने गाड़ी रोकी, जिसके बाद दो बाइक सवार करीब आ गए और फिर उनमें से एक ने बाइक से उतरते ही उसने बाइक पर आगे पैरों में लटका बैग छीन लिया.
यह भी पढ़ें: बजट 2021: आस लगाए बैठे रियल एस्टेट कारोबारी, अफॉर्डेबल हाउसिंग में स्टांप ड्यूटी कम करने की उम्मीद
वहीं अचानक हुए इस घटनाक्रम से वे हतप्रभ रह गए. उनके बैग में रखे करीब 80 हजार रुपए नकदी और ढाई सौ ग्राम चांदी की हांसली और पायजेब, तोड़े से भरा बैग छीन कर एक आरोपी खेतों में से होकर पैदल ही भाग गया, वहीं दूसरे बदमाश ने बाइक बांसवाड़ा की तरफ दौड़ा दी. जिसके बाद में उन्होंने अपने भांजे अनिल जैन को फोन किया, तो उसने खंडू कॉलोनी चौकी को सूचना दी. जिसके बाद इस पर चौकी प्रभारी देवी सिंह के नेतृत्व में पुलिस दल तलाश में जुटा.
वहीं टीम कोडिया पुल पर आरोपियों के करीब पहुंच गई, लेकिन आरोपी बाइक घुमाकर चकमा देते हुए ठिकरिया से होते हुए लापता हो गए और बाद में घटनास्थल सदर क्षेत्र का होने पर इसकी रिपोर्ट सदर थाने में दी.