बांसवाड़ा. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा गुरुवार को प्रदेश बैंक की ओर से दूसरा कैंप लगाकर बांसवाड़ा के अलावा प्रतापगढ़ और डूंगरपुर स्वयं सहायता समूह की करीब 251 महिलाओं को ढाई करोड़ का ऋण प्रदान किया गया. जो कि एक कीर्तिमान माना जा रहा है. कार्यक्रम की अध्यक्षता बैंक के मुख्य महाप्रबंधक रविंद्र पांडे ने की और मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा रहे. वहीं विशेष अतिथि उप महाप्रबंधक एस विजय कुमार थे.
प्रारंभ में अतिथियों ने गणेश प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर समारोह की शुरुआत की. रीजनल मैनेजर मुकेश द्विवेदी ने स्वागत उद्बोधन दिया. साथ ही जिला कलेक्टर नेहरा ने एसबीआई के इस मेगा लोन डिस्ट्रीब्यूशन की सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं को छोटे-छोटे ऋण देकर समाज के आर्थिक विकास का मार्ग प्रशस्त किया जा सकता है. इस प्रकार के कार्य कभी डूबने वाले नहीं होते, यह आमजन को रोजगार दिलाने और संबल प्रदान करने वाले साबित होंगे.
उप महाप्रबंधक ने उदयपुर अंचल के सबसे बड़े ऋण वितरण आयोजन के लिए सभी शाखा प्रबंधकों और फील्ड ऑफिसर की मेहनत की सराहना की है. मुख्य महाप्रबंधक पांडे ने कहा कि ऋण वितरण जनजाति क्षेत्र की महिलाओं को संबलम सुकून देने वाला साबित होगा. साथ ही बैंक द्वारा वागड़ अंचल में आगे से भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
समारोह के दौरान स्वयं सहायता समूह की करीब 500 महिलाएं उपस्थित थी जो कि करीब ढाई हजार महिलाओं का प्रतिनिधित्व कर रही है. इस दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत चार स्कूलों की 200 छात्राओं को स्कूल यूनिफार्म और जूते वितरित किए गए.
पढ़ेंः गहलोत के बयान पर राठौड़ का पलटवार, कहा- CM साहब पहले अपने गिरेबां में झांकें, दूसरे दलों में ताक-
इस बारे में चीफ जनरल मैनेजर पांडे का कहना था कि बैंक का अपनी तरह का यह राजस्थान में दूसरा बड़ा कैंप है. यह ऋण 7 परसेंट दर पर दिया जाता है और जैसे-जैसे इसकी इंस्टॉलमेंट आती जाएगी, तो वैसे ही अगली बार ऋण की राशि बढ़ा कर दी जाएगी. कार्यक्रम में बैंक मैनेजर सुशील त्रिवेदी, अमित मेहता, दिनेश डामोर, अजीत कोटिया, रोहित कलावा, विपिन कुमार, दीपक श्रीवास्तव, विजय मीणा सहित वागड़ अंचल के कई बैंक मैनेजर मौजूद रहे.