बांसवाड़ा. जिले के संभागीय मुख्यालय उदयपुर पर हाईकोर्ट के बेंच की साधना की मांग के समर्थन में शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने न्यायिक कामकाज का बहिष्कार किया. राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर साथ ही मोर्चा भी निकाला. पिछले 38 साल से अधिवक्ताओं द्वारा उदयपुर संभाग में आंदोलन चलाया जा रहा है. इसके तहत हर महीने 7 तारीख को कार्यों का बहिष्कार किया जा रहा है. इस दिन अधिवक्ता कोर्ट परिसर में जरूर पहुंचते हैं.
लेकिन किसी भी प्रकार का कोई कार्य नहीं करते. अधिवक्ताओं की मांग है कि जोधपुर हाईकोर्ट उदयपुर संभाग से काफी दूर पड़ता है. पक्षकारों को समय के साथ-साथ आर्थिक नुकसान लेना पड़ रहा है. ऐसे में संभागीय मुख्यालय पर एक बेंच का गठन कर दें तो क्षेत्र की गरीब और आदिवासी जनता को लाभ मिल जाय.
पढ़ें: राजस्थान में टिड्डियों के हमले से बर्बाद हुई सात अरब की रबी फसल, अन्नदाता मायूस
वहीं हर महीने की तरह शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया और कोर्ट परिसर में मोर्चा निकाला. कलेक्ट्रेट परिसर में राज्य सरकार की अनदेखी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई और जिला कलेक्टर के जरिए मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन भेजा गया.बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नंदलाल पुरोहित के अनुसार, वह पिछले 38 साल से अपनी मांग के समर्थन में आंदोलन चला रहे हैं.और जब तक सरकार उदयपुर के हाईकोर्ट की बेंच की स्थापना नहीं कर देती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.