बांसवाड़ा. जिले के बागीदौरा में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए महेंद्रजीत सिंह मालवीय पर जमकर प्रहार किए. शिवराज ने कहा कि मालवीय ने पत्नी को जिला प्रमुख, भाई, बेटे और साले को प्रधान और सरपंच बनाया है, जनता में से किसको क्या बनाया है?.
बागीदौरा के चुनावी सभा में कैबिनेट मंत्री और वर्तमान प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीय को घेरते हुए कहा कि बागीदौरा के लोग अगर एक सुर में आवाज भी लगा देंगे तो मामा उनकी मदद करने के लिए उनके घर पहुंच जाएगा. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में माफिया का राज नहीं है यदि कोई हिमाकत करता है तो बुलडोजर से जवाब मिलता है. उन्होंने कहा कि आप अगर यह चाहते हो कि राजस्थान में भी ऐसा हो तो नरेंद्र मोदी का समर्थन करना होगा.यहां पर भी माफिया कांपेंगे और यहां से भागते नजर आएंगे?.
पढ़ें:अमित शाह का अशोक गहलोत पर हमला, कहा- जनता करेगी 'जादूगर' को गायब
अब बदला लेने का समय: एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मालवीय ने केवल परिवार का भला किया है. पत्नी को जिला प्रमुख और बेटे को उप प्रधान बना दिया, वहीं साले को प्रधान बना दिया. केवल अपना ही अपना भला किया है, ऐसे में अब जनता की जिम्मेदारी है कि बदला लेना है. चौहान ने कहा आपके टैक्स से जो पैसा इकट्ठा होता है वह आपके कल्याणकारी काम पर खर्च होना चाहिए, लेकिन आपका नेता उसे अपनी जेब में रख रहा है. भ्रष्टाचार पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है. सरकारी महकमों में उसने अपने आदमी लगा दिए हैं. उन्होंने कहा कि केवल योजनाओं का लाभ भी उन्हीं को मिलता है जो उसकी बात मानते हैं.