बांसवाड़ा. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मनाए जा रहे विधिक सेवा सप्ताह के तहत बालिकाओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. साथ ही आत्मरक्षा का भी प्रदर्शन किया. कार्यक्रम के दौरान सचिव देवेन्द्र सिंह भाटी ने बच्चियों को न्यायिक क्षेत्र में कैरियर के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया और उन्हें भविष्य में समाज व देश में अच्छा मुकाम हासिल करने के लिए प्रेरित किया.
कार्यक्रम के दौरान संस्था के सचिव नरोत्तम पंड्या सहित बालिका गृह का स्टाफ मौजूद रहा. प्राधिकरण सचिव देवेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि विधिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत पंचायत समिति छोटी सरवन के लिए ऑनलाइन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया.
यह भी पढ़ें: बांसवाड़ा: पहले दिन कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल हुए 9,000 से अधिक अभ्यर्थी
इस शिविर में पैनल अधिवक्ता उमेश दोषी ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों, नशा पीड़ितों को विधिक सेवा और आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण तथा प्रवर्तन एवं बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं संबंधी विस्तार से जानकारी प्रदान की. इस कार्यक्रम में पंचायत समिति छोटी सरवन के कई शिक्षक ग्राम विकास अधिकारी और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भी शिरकत की.