बांसवाड़ा. कुशलगढ़ थाना क्षेत्र के डूंगरी पाड़ा गांव में शनिवार रात में शादी समारोह में चाकूबाजी की घटना हो गई. इसमें एक 11वीं के छात्र की मौत हो गई है. रात्रि में ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सुरेश मच्छार पुत्र नाहटा मच्छार केशव को कुशलगढ़ के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करा दिया है. फिलहाल डीएसपी रूप सिंह के साथ ही थानाधिकारी महिपाल सिंह मौके पर पहुंचे हुए हैं और पूरे मामले की छानबीन कर रहे हैं (Banswara Knife Attack).
कुशलगढ़ थाना अधिकारी महिपाल सिंह ने बताया कि डूंगरी पाड़ा गांव में एक परिवार में शादी समारोह चल रहा था. इसी दौरान शनिवार देर रात बीच विवाद हो गया. विवाद के बीच गांव के ही सोमला डामोर ने चाकू निकाला और सभी को डराने लगा. इसी बीच झगड़ा बढ़ा और उसने सुरेश नाम के एक युवक को चाकू मार दिया. चाकू सुरेश के पेट में लगा और गहरा घाव हो गया. इस पर उसे तत्काल सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
आरोपी के साथ पूरा परिवार गांव से फरार- रात में ही आरोपी सोमला डामोर अपने परिवार के साथ गांव छोड़कर चला गया. मौके पर डीएसपी रूप से के साथ ही अन्य अधिकारी पहुंचे. जानकारी मिली है कि पूरा मामला एक ही गांव का होने के कारण पूरा गांव दो भागों में बंट गया है. कुछ आरोपी पक्ष की तरफ हैं तो कुछ पीड़ित पक्ष की तरफ. फिलहाल सामाजिक स्तर पर वार्ताओं का दौर चल रहा है.
पढे़ं-Banswara Road Accident: सुबह हुए 2 हादसे, 4 की मौत कुल 8 घायल
थानाधिकारी बोले आरोपी की तलाश जारी- थानाधिकारी महिपाल सिंह ने बताया कि अभी तो इस मामले में पूरी रिपोर्ट भी हमें नहीं मिली है. फिलहाल हमारी प्राथमिकता आरोपी को तलाशने की है ऐसे में टीम में लगा दी गई है. परिजन रिपोर्ट देंगे उसके बाद पोस्टमार्टम कराएंगे और आगे की कार्रवाई की जाएगी.