ETV Bharat / state

जोर लगाके हइशा : किसी ने आजमाया रस्सी पर जोर, किसी ने दिए कल्पनाओं को रंग - Rope pulling competition

बांसवाड़ा में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह का आयोजन किया गया. जिसमें आयोजित कई प्रतियोगिताओं में महिलाओं ने भाग लिया.

Banswara news,बांसवाड़ा खबर
बांसवाड़ा में अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह
author img

By

Published : Mar 2, 2020, 8:13 PM IST

बांसवाड़ा. जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग परिसर में सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह की शुरुआत की गई. इस दौरान रंगोली सहित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

बांसवाड़ा में अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह

समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव देवेंद्र सिंह भाटी ने किया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग की उपनिदेशक मंजू परमार ने की. इस मौके पर भाटी ने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखा रही हैं. अब बेटे के साथ हमें बेटी को भी समान अवसर मुहैया कराने चाहिए.

पढ़ेंः सरकारी बदरंग दीवारों पर चित्रकारी, इन लोगों ने ठानी और बना दिया प्रेरणा का स्त्रोत

इस मौके पर महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें रस्साकशी और कुर्सी रेस को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला. जहां रस्साकशी में महिला समूह ने अपने जोर की आजमाइश की ,तो वहीं कुर्सी रेस भी महिलाओं को आनंदित कर गई. इसके अलावा विभागीय परिसर में रंगोली प्रतियोगिता भी रखी गई. जिसमें कई महिलाओं ने अपनी कल्पनाओं को भिन्न-भिन्न प्रकार के रंगों से आयाम दिया.

कार्यक्रम में सीडीपीओ बागीदौरा उर्वशी व्यास, छोटी सरवन की निर्मला डाबी ,सज्जनगढ़ की सीडीपीओ रागिनी शाह और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मिशन की ब्रांड एंबेसडर नमिता कुलश्रेष्ठ भी मौजूद रही. इस दौरान उपनिदेशक परमार ने बताया कि महिला सप्ताह के तहत 8 मार्च तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिसमें करीब 500 महिलाएं हिस्सा लेंगी.

बांसवाड़ा. जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग परिसर में सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह की शुरुआत की गई. इस दौरान रंगोली सहित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

बांसवाड़ा में अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह

समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव देवेंद्र सिंह भाटी ने किया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग की उपनिदेशक मंजू परमार ने की. इस मौके पर भाटी ने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखा रही हैं. अब बेटे के साथ हमें बेटी को भी समान अवसर मुहैया कराने चाहिए.

पढ़ेंः सरकारी बदरंग दीवारों पर चित्रकारी, इन लोगों ने ठानी और बना दिया प्रेरणा का स्त्रोत

इस मौके पर महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें रस्साकशी और कुर्सी रेस को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला. जहां रस्साकशी में महिला समूह ने अपने जोर की आजमाइश की ,तो वहीं कुर्सी रेस भी महिलाओं को आनंदित कर गई. इसके अलावा विभागीय परिसर में रंगोली प्रतियोगिता भी रखी गई. जिसमें कई महिलाओं ने अपनी कल्पनाओं को भिन्न-भिन्न प्रकार के रंगों से आयाम दिया.

कार्यक्रम में सीडीपीओ बागीदौरा उर्वशी व्यास, छोटी सरवन की निर्मला डाबी ,सज्जनगढ़ की सीडीपीओ रागिनी शाह और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मिशन की ब्रांड एंबेसडर नमिता कुलश्रेष्ठ भी मौजूद रही. इस दौरान उपनिदेशक परमार ने बताया कि महिला सप्ताह के तहत 8 मार्च तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिसमें करीब 500 महिलाएं हिस्सा लेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.