ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में तीन स्थानों पर खुलेगी इंदिरा रसोई, 8 रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन

राज्य सरकार की ओर से बांसवाड़ा जिले में तीन स्थानों पर इंदिरा रसोई का संचालन शुरू होने जा रहा है. इस योजना के अंतर्गत बांसवाड़ा नगर परिषद क्षेत्र में रसोई खोली जाएगी. गुरुवार से इसका शुभारंभ भी होगा.

author img

By

Published : Aug 19, 2020, 5:46 PM IST

Indira rasoi will open in three places in Banswara
बांसवाड़ा में तीन स्थानों पर खुलेगी इंदिरा रसोई

बांसवाड़ा. बांसवाड़ा नगर परिषद क्षेत्र में तीन स्थानों पर इंदिरा रसोई का संचालन गुरुवार से शुरू होगा. इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है और उद्घाटन के बाद इसकी शुरुआत हो जाएगी.

बांसवाड़ा में तीन स्थानों पर खुलेगी इंदिरा रसोई

खास बात यह है कि योजना के अंतर्गत हर जरूरतमंद को यहां सिर्फ 8 रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा. इसमें रोटी-दाल और सब्जी के साथ अचार भी मिलेगा. गत दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इंदिरा रसोई योजना की घोषणा की थी. इसके तहत प्रदेश भर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इंदिरा रसोई घर का लोकार्पण करने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: जोधपुर: वृक्षारोपण महाअभियान के तहत 1 लाख पौधे लगाएगा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण

बांसवाड़ा शहर में नगर परिषद पुराना बस स्टैंड, नया बस स्टैंड एवं महात्मा गांधी चिकित्सालय में रसोई घरों का संचालन शुरू होने जा रहा है. प्रत्येक रसोई घर पर प्रतिदिन सुबह और शाम डेढ़ सौ लोगों को 8 रुपये में भोजन मिल सकेगा.

नगर परिषद सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि हमने तीनों ही स्थानों पर रसोईघर बनवा दिए हैं और यहां गुरुवार से भोजन बनने का काम भी शुरू हो जाएगा. गैर सरकारी संस्थाओं के जरिए इनका संचालन किया जाएगा और जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति इसकी मॉनिटरिंग करेगी.

बांसवाड़ा. बांसवाड़ा नगर परिषद क्षेत्र में तीन स्थानों पर इंदिरा रसोई का संचालन गुरुवार से शुरू होगा. इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है और उद्घाटन के बाद इसकी शुरुआत हो जाएगी.

बांसवाड़ा में तीन स्थानों पर खुलेगी इंदिरा रसोई

खास बात यह है कि योजना के अंतर्गत हर जरूरतमंद को यहां सिर्फ 8 रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा. इसमें रोटी-दाल और सब्जी के साथ अचार भी मिलेगा. गत दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इंदिरा रसोई योजना की घोषणा की थी. इसके तहत प्रदेश भर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इंदिरा रसोई घर का लोकार्पण करने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: जोधपुर: वृक्षारोपण महाअभियान के तहत 1 लाख पौधे लगाएगा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण

बांसवाड़ा शहर में नगर परिषद पुराना बस स्टैंड, नया बस स्टैंड एवं महात्मा गांधी चिकित्सालय में रसोई घरों का संचालन शुरू होने जा रहा है. प्रत्येक रसोई घर पर प्रतिदिन सुबह और शाम डेढ़ सौ लोगों को 8 रुपये में भोजन मिल सकेगा.

नगर परिषद सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि हमने तीनों ही स्थानों पर रसोईघर बनवा दिए हैं और यहां गुरुवार से भोजन बनने का काम भी शुरू हो जाएगा. गैर सरकारी संस्थाओं के जरिए इनका संचालन किया जाएगा और जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति इसकी मॉनिटरिंग करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.