बांसवाड़ा.जिले में एक महिला को डायन कह कर प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है, जिसके चलते पीड़िता को गांव छोड़ने पर मजबूर किया जा रहा हैं.पुलिस में दी रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि गुरुवार रात्रि 8 बजे के लगभग मुल्जिमान रमां ड़ामोर,मनीषा ड़ामोर,जनता ड़ामोर, रुपलाल ड़ामोर, बदिया ड़ामोर, कुमचंद ड़ामोर एक राय हम सलाह होकर मेरे घर में घुस आए तथा घर में मेरे पति मेरी भाभी और उनके पति भोजन कर रहे थे.उसी समय वहां आकर इन सभी आरोपियों ने तुम गांव छोड़कर भाग जाओ जमीन और घर नहीं छोड़ोगे तो जान से मार देंगे कहते हुए मारपीट शुरू कर दी और कहने लगे कि साली डायन बताकर प्रताड़ित किया.
यह भी पढ़े- राजस्थान के न्यायिक इतिहास में बड़ा बदलाव,वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होंगे न्यायिक फैसले
जिसके बाद आरोपिया ने लात घुसों से मारपीट की तो हम चारों अपनी जान बचाकर भागे तथा पैदल रिपोर्ट करने के लिए कुशलगढ़ थाने में देर रात्रि 10 बजे पहुंचे थे.जिसके बाद रिपोर्ट दर्ज कराकर पुनः घर लौटे और सोये.मध्य रात्रि करीब 3:00 बजे सभी आरोपी घर का दरवाजा तोड़कर घर में घुस आए तथा हम चारों के साथ यह कह कर मारपीट करने लगे कि साले थाने में जाकर हमारे खिलाफ क्यों मामला दर्ज कराया.अब गांव छोड़कर चले जाओ और जान से मारने की धमकी भी दी.इस मामले में पुलिस ने आरोपी दंपति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है.
वही शुक्रवार देर शाम इस मामले में भरतगढ़ निवासी बदिया पुत्र भुरजी डामोर को गिरफ्तार किया.वही आरोपी की गिरफ्तारी होने के बाद अन्य आरोपी गणों के परिजनों ने पीड़ित परिवार की घर पर पथराव भी किया.जिस पर सूचना मिलते ही कुशलगढ़ पुलिस पहुंची थी.लेकिन सभी आरोपी भाग गये. वहीं इस मामले में थानाधिकारी हनुवंतसिंह सिसोदिया ने बताया कि पिड़िता की रिपोर्ट जांच में रखी हैं.वहीं इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया हैं.