ETV Bharat / state

3 साल के बाद पत्नी जब घर आई तो आगबबूला हो गया पति, चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट - चाकू से वार कर पत्नी की हत्या

बांसवाड़ा में 21 जुलाई को एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पति ने अपनी गुनाह भी कबूल कर लिया है.

बांसवाड़ा में पत्नी की हत्या, wife murdered in banswara
पत्नी की हत्या करने वाला पति गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 24, 2021, 8:04 PM IST

Updated : Jul 24, 2021, 9:19 PM IST

बांसवाड़ा. जिले के कलिंजरा थाना क्षेत्र के बुढ़वा गांव में 21 जुलाई को एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया था. कलिंजरा थाना पुलिस गिरफ्तारी के बाद शनिवार शाम को आरोपी पति प्रकाश को महात्मा गांधी अस्पताल में लेकर आई.

पढ़ेंः बेटी के सामने पति ने चाकुओं से गोदकर कर दी पत्नी की हत्या, मामला दर्ज

यहां ईटीवी भारत के संवाददाता ने आरोपी से बात करने की कोशिश की, जहां उसने कहा कि उसकी पत्नी 40 महीने तक दूसरी जगह रही. इस दौरान बच्चों को पालना बहुत मुश्किल हो गया था. आरोपी पति को लगा की उसने दूसरी शादी कर ली है, लेकिन जब वह घर लौटकर आई तो प्रकाश को गुस्सा आ गया और उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी.

पत्नी की हत्या करने वाला पति गिरफ्तार

कलिंजरा थाना क्षेत्र के बुढ़वा गांव में एक महिला संगीता की चाकू से गोदकर उसके ही पति ने ही कुछ दिनों पहले हत्या कर दी थी. घटना की जानकारी पुलिस को बुधवार सुबह लगी. इस घटना के बाद से ही आरोपी पति मौके से फरार हो गया था और सूरत भाग गया था. जहां से कलिंजरा थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

शनिवार शाम को आरोपी पति को मेडिकल और कोविड-19 की जांच और अन्य तरह की पड़ताल के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में पुलिस लेकर आई. जहां मीडिया से पूछने पर आरोपी ने घटना के बारे में बताया. हालांकि पुलिस की ओर से हत्या के मोटिव का अभी तक खुलासा नहीं किया है. पुलिस के अनुसार बुढ़वा निवासी प्रकाश लंबे समय से गुजरात में रहकर मजदूरी करता था. उसकी पत्नी संगीता पिछले 3 साल से अपने मायके में थी.

घटना से 7 दिन पहले ही वह अपने पति के घर पहुंची थी. जबकि आरोपी प्रकाश सोमवार को अपने घर पहुंचा. सोमवार को सबकुछ सही रहा मंगलवार को दोनों के बीच में शाम के समय किसी बात पर अनबन हो गई. खाना बनने के बाद पूरे परिवार ने खाना खाया.

पढ़ेंः झुंझुनूः सूरजगढ़ में मेडिकल स्टोर संचालक का मिला शव, हत्या या आत्महत्या...जांच में जुटी पुलिस

इसके बाद 10 बजे के करीब दोनों में झगड़ा हो गया. पास में ही पड़े चाकू को प्रकाश ने उठा लिया और रात में करीब 10 बजे चाकू से पत्नी पर वार किए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यह तमाम जानकारी कलिंजरा थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह सोलंकी ने दी. उन्होंने यह भी बताया कि बुधवार तड़के उन्हें हत्या की सूचना मिली थी.

बांसवाड़ा. जिले के कलिंजरा थाना क्षेत्र के बुढ़वा गांव में 21 जुलाई को एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया था. कलिंजरा थाना पुलिस गिरफ्तारी के बाद शनिवार शाम को आरोपी पति प्रकाश को महात्मा गांधी अस्पताल में लेकर आई.

पढ़ेंः बेटी के सामने पति ने चाकुओं से गोदकर कर दी पत्नी की हत्या, मामला दर्ज

यहां ईटीवी भारत के संवाददाता ने आरोपी से बात करने की कोशिश की, जहां उसने कहा कि उसकी पत्नी 40 महीने तक दूसरी जगह रही. इस दौरान बच्चों को पालना बहुत मुश्किल हो गया था. आरोपी पति को लगा की उसने दूसरी शादी कर ली है, लेकिन जब वह घर लौटकर आई तो प्रकाश को गुस्सा आ गया और उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी.

पत्नी की हत्या करने वाला पति गिरफ्तार

कलिंजरा थाना क्षेत्र के बुढ़वा गांव में एक महिला संगीता की चाकू से गोदकर उसके ही पति ने ही कुछ दिनों पहले हत्या कर दी थी. घटना की जानकारी पुलिस को बुधवार सुबह लगी. इस घटना के बाद से ही आरोपी पति मौके से फरार हो गया था और सूरत भाग गया था. जहां से कलिंजरा थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

शनिवार शाम को आरोपी पति को मेडिकल और कोविड-19 की जांच और अन्य तरह की पड़ताल के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में पुलिस लेकर आई. जहां मीडिया से पूछने पर आरोपी ने घटना के बारे में बताया. हालांकि पुलिस की ओर से हत्या के मोटिव का अभी तक खुलासा नहीं किया है. पुलिस के अनुसार बुढ़वा निवासी प्रकाश लंबे समय से गुजरात में रहकर मजदूरी करता था. उसकी पत्नी संगीता पिछले 3 साल से अपने मायके में थी.

घटना से 7 दिन पहले ही वह अपने पति के घर पहुंची थी. जबकि आरोपी प्रकाश सोमवार को अपने घर पहुंचा. सोमवार को सबकुछ सही रहा मंगलवार को दोनों के बीच में शाम के समय किसी बात पर अनबन हो गई. खाना बनने के बाद पूरे परिवार ने खाना खाया.

पढ़ेंः झुंझुनूः सूरजगढ़ में मेडिकल स्टोर संचालक का मिला शव, हत्या या आत्महत्या...जांच में जुटी पुलिस

इसके बाद 10 बजे के करीब दोनों में झगड़ा हो गया. पास में ही पड़े चाकू को प्रकाश ने उठा लिया और रात में करीब 10 बजे चाकू से पत्नी पर वार किए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यह तमाम जानकारी कलिंजरा थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह सोलंकी ने दी. उन्होंने यह भी बताया कि बुधवार तड़के उन्हें हत्या की सूचना मिली थी.

Last Updated : Jul 24, 2021, 9:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.