घाटोल (बांसवाडा). खमेरा थाना क्षेत्र के चरणा भुण्डवई में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक पति ने अपनी ही पत्नी को दूसरे से मोबाइल पर बात करने के शक में पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया.
जानकारी के अनुसार हत्या का आरोपी भुण्डवई निवासी रमेश रविवार रात को सामाजिक कार्यक्रम में गया हुआ था. वहां से शराब पीकर वह देर रात घर लौटा तो घर पर पत्नी अनिता से मोबाइल पर बात करने की शंका पर झगड़ा करने लगा. झगड़े के दौरान रमेश बरोड़ ने पत्नी को लट्ठ और लोहे की राड़ से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी.
वारदात के बाद रमेश अपने तीन बच्चों को लेकर पत्नी के शव के पास पूरी रात बैठा रहा. वहीं रमेश ने सोमवार को वारदात की जानकारी पड़ोसियों को दी. सरपंच की सूचना पर खमेरा थाना पुलिस और महिला के पीहर पक्ष के लोगों को घटना की सूचना दी गई. सूचना पर पहुंचे मृतका के पीहर पक्ष के लोगों ने हंगामा कर दिया.
पुलिस ने काफी समझाइश के बाद मामले को शांत करवाया और महिला के शव को में रखवाकर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया. आरोपी पति को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस ने मृतका के भाई की रिपोर्ट पर मामले की जांच शुरू कर दी है.