बांसवाड़ा. पत्नी की हत्या कर शव को जमीन में दफनाने के बाद फरार हुए पति और उसकी दूसरी पत्नी को सदर थाना पुलिस ने सोमवार शाम को गिरफ्तार कर लिया है. सदर थाना अधिकारी रतन सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने खुलासा किया है पति ने दूसरी शादी कर ली थी. पहली पत्नी ने धमकी दी कि वह भी दूसरी शादी करेगी इसी बात से नाराज हो कर उसकी हत्या कर दी थी.
पढ़ें: भरतपुरः गोपालगढ़ थानाधिकारी और रीडर डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
सदर थाना अधिकारी रतन सिंह ने बताया कि लिमथान गांव में ललिता नाम की महिला का शव उसके घर से कुछ ही दूरी पर जमीन में गढ़ा हुआ मिला था. इसकी रिपोर्ट मृतका ललिता की बेटी तोली ने 21 जून को दर्ज कराई थी. मौके से मृतका का पति कानजी और उसकी सौतन मनीषा दोनों फरार हो गए थे. तभी से दोनों आरोपियों की तलाश जारी थी. सोमवार को पुलिस ने दोनों को मध्यप्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार कर लिया. दोनों वहां मजदूरी करते थे. कानजी और उसकी दूसरी पत्नी मनीषा को पुलिस मंगलवार को कोर्ट में पेश करेगी.
पत्नी ने कहा मैं भी करूंगी दूसरी शादी
पुलिस ने बताया कि आरोपी कानजी ने एक साल पहले आदिवासी परंपरा के अनुसार नातरा प्रथा के जरिये दूसरी शादी की थी. तभी से मृतका अपने मायके में रहने लगी थी. घटना से कुछ दिन पहले ही वह अपनी ससुराल लौटी, ऐसे में पति ने मायके नहीं जाने का उलाहना दिया तो तैश में आई ललिता ने पति को कह दिया कि वह भी नातरा प्रथा के जरिये दूसरी शादी करेगी. इसी बात से नाराज कानजी और उसकी दूसरी पत्नी मनीषा ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और तब तक मारते रहे जब तक उसका दम नहीं निकल गया.
शव को दूसरी बार दफनाना चाहता था पर पुलिस पहुंच गई...
जहां पर ललिता के शव को दफनाया गया था. उससे कुछ ही दूरी पर एक बड़ा और गहरा गड्ढा पुलिस को मिला था. जिसकी लंबाई करीब 6 फुट और गहराई 7 फीट के आसपास थी. पुलिस ने इस पूरे मामले का पटाक्षेप करते हुए बताया है ललिता के शव को जमीन से महज 3 से 4 फीट के नीचे ही दफनाया गया था. इस कारण उसमें से बदबू आने लगी थी और कुत्ते भी मंडराने लगे थे. आरोपी चाहता था कि करीब 7 फीट गहरे गड्ढे में दोबारा दफना देगा तो बदबू नहीं आएगी और किसी को पता नहीं चलेगा.