ETV Bharat / state

कुशलगढ़ में तपस्वी का सम्मान, जयकारों संग निकाला वरघोड़ा - Honor Sheela gadia, Kushalgarh

बांसवाड़ा के कुशलगढ़ महासती पुण्यशीलाजी के सानिध्य में गर्म जल और धोवन पानी के आधार पर शीला पत्नी नरेन्द्र गादिया ने 31 उपवास  की कठोर तपस्या पूर्ण की. धर्मसभा में शीला बहन गादिया का वर्धमान स्थानक श्रावक संघ की ओर से चांदी का सिक्का, प्रशस्ति पत्र, शॉल और मालाभेंट कर सम्मान किया गया.

Varaghoda, Kushalgarh news,Honor Sheela gadia,Kushalgarh, तपस्वी का सम्मान,कुशलगढ़, वरघोड़ा कुशलगढ़ न्यूज
author img

By

Published : Aug 25, 2019, 1:45 PM IST

कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). महासती पुण्यशीलाजी के सानिध्य में गर्म जल और धोवन पानी के आधार पर शीला पत्नी नरेन्द्र गादिया ने 31 उपवास की कठोर तपस्या पूर्ण की. कुशलगढ़ वर्षावास अभी तक 13 मासक्षमण पूर्ण हो चुके हैं. तपस्वी शीला बहन गादिया को एक सुसज्जित बग्गी में बैठाकर गाजे-बाजे के संग वरघोड़ा निकाला गया.

धर्मसभा में शीला बहन गादिया का सम्मान किया गया.
वरघोड़ा शीलाजी के निवास स्थान गादिया गली से प्रारंभ होकर गांधी चौक स्थित केसरियानाथ मंदिर पहुंचा,जहां तपस्वी ने देव दर्शन किए. मूर्तिपूजक संघ के अध्यक्ष कमलेश कावड़िया, पारसमल मेहता, अनिल नाहटा और महिला मंडल ने तपस्वी शीला बहन का सम्मान किया.

यह भी पढ़ें.बाड़मेर : धूमधाम से मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी, देर रात तक जारी रहा नन्दलाल के दर्शन का दौर

स्थानिय भवन धर्म सभा में महासती ने कहा कि कर्मों की निर्जरा के लिए शरीर को तप रूपी अग्नी में तपाना आवश्यक हैं. तप के द्वारा ही मनुष्य पुण्य उपार्जन कर मोक्ष प्राप्त कर सकता हैं. धर्मसभा में शीला बहन गादिया का वर्धमान स्थानक श्रावक संघ की ओर से चांदी का सिक्का, प्रशस्ति पत्र, शॉल और मालाभेंट कर सम्मान किया गया. श्रीसंघ के अध्यक्ष राजेंद्र गादिया ने बताया कि जावरा के सिसोदिया परिवार नेता प्रतिपक्ष रजनीकांत खाब्या, सुभाषचंद्र लुणावत,प्रवीण कावड़िया और गादिया परिवार की ओर सम्मान किया गया.

यह भी पढ़ें.सीकरः पुलिस को चोरों की खुली चुनौती...पूर्व उप जिला प्रमुख का घर किया साफ

पल्लव का गादिया ने 11 उपवास, शीखा गादिया ने आजीवन जमीकंद का त्याग करने का प्रण कर तपस्वी का बहुमान किया. विशाल गादिया ने बताया कि प्रकाश वोहरा के 40 उपवास, राजेश गादिया के 33 उपवास, निर्मला बहन चोपड़ा के 25 उपवास और यश खाब्या के 9 उपवास की तपस्या चल रही हैं. अरिहंत डोसी,राजश्री डोसी और लोकेश बाठिया सिद्धी तप की तपस्या कर रहे हैं. इधर तपस्या अनुमोदन कार्यक्रम में गुजरात और मध्यप्रदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे.

कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). महासती पुण्यशीलाजी के सानिध्य में गर्म जल और धोवन पानी के आधार पर शीला पत्नी नरेन्द्र गादिया ने 31 उपवास की कठोर तपस्या पूर्ण की. कुशलगढ़ वर्षावास अभी तक 13 मासक्षमण पूर्ण हो चुके हैं. तपस्वी शीला बहन गादिया को एक सुसज्जित बग्गी में बैठाकर गाजे-बाजे के संग वरघोड़ा निकाला गया.

धर्मसभा में शीला बहन गादिया का सम्मान किया गया.
वरघोड़ा शीलाजी के निवास स्थान गादिया गली से प्रारंभ होकर गांधी चौक स्थित केसरियानाथ मंदिर पहुंचा,जहां तपस्वी ने देव दर्शन किए. मूर्तिपूजक संघ के अध्यक्ष कमलेश कावड़िया, पारसमल मेहता, अनिल नाहटा और महिला मंडल ने तपस्वी शीला बहन का सम्मान किया.

यह भी पढ़ें.बाड़मेर : धूमधाम से मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी, देर रात तक जारी रहा नन्दलाल के दर्शन का दौर

स्थानिय भवन धर्म सभा में महासती ने कहा कि कर्मों की निर्जरा के लिए शरीर को तप रूपी अग्नी में तपाना आवश्यक हैं. तप के द्वारा ही मनुष्य पुण्य उपार्जन कर मोक्ष प्राप्त कर सकता हैं. धर्मसभा में शीला बहन गादिया का वर्धमान स्थानक श्रावक संघ की ओर से चांदी का सिक्का, प्रशस्ति पत्र, शॉल और मालाभेंट कर सम्मान किया गया. श्रीसंघ के अध्यक्ष राजेंद्र गादिया ने बताया कि जावरा के सिसोदिया परिवार नेता प्रतिपक्ष रजनीकांत खाब्या, सुभाषचंद्र लुणावत,प्रवीण कावड़िया और गादिया परिवार की ओर सम्मान किया गया.

यह भी पढ़ें.सीकरः पुलिस को चोरों की खुली चुनौती...पूर्व उप जिला प्रमुख का घर किया साफ

पल्लव का गादिया ने 11 उपवास, शीखा गादिया ने आजीवन जमीकंद का त्याग करने का प्रण कर तपस्वी का बहुमान किया. विशाल गादिया ने बताया कि प्रकाश वोहरा के 40 उपवास, राजेश गादिया के 33 उपवास, निर्मला बहन चोपड़ा के 25 उपवास और यश खाब्या के 9 उपवास की तपस्या चल रही हैं. अरिहंत डोसी,राजश्री डोसी और लोकेश बाठिया सिद्धी तप की तपस्या कर रहे हैं. इधर तपस्या अनुमोदन कार्यक्रम में गुजरात और मध्यप्रदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे.

Intro:कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). महासती पुण्यशीलाजी के सानिध्य में गर्म जल व धोवन पानी के आधार पर शीला पत्नी नरेन्द्र गादिया ने 31 उपवास (मासक्षमण) की कठोर तपस्या पूर्ण की. कुशलगढ़ वर्षावास अभी तक 13 मासक्षमण पूर्ण हो चुके हैं.तपस्वी शीला बहन गादिया को एक सुसज्जित बग्गी में बैठाकर गाजे-बाजे के संग वरघोड़ा निकाला गया.Body:वरघोड़ा निवासी स्थान गादिया गली से प्रारंभ होकर गांधी चौक स्थित केसरियानाथ मंदिर पहुंचा,जहां तपस्वी ने देव दर्शन किए. मूर्तिपूजक संघ के अध्यक्ष कमलेश कावड़िया,पारसमल मेहता,अनिल नाहटा वह महिला मंडल ने तपस्वी शीला बहन का बहुमान किया. स्थानक भवन में धर्म सभा में महासती ने कहा कि कर्मों की निर्जरा के लिए शरीर को तप रूपी अग्नी में तपाना आवश्यक हैं. तप के द्वारा ही मनुष्य पुण्य उपार्जन कर मोक्ष प्राप्त कर सकता हैं. धर्मसभा में शीला बहन गादिया का वर्धमान स्थानक श्रावक संघ द्वारा चांदी का सिक्का,प्रशस्ति पत्र, शॉल- मालाभेट कर बहुमान किया गया.श्रीसंघ के अध्यक्ष राजेंद्र गादिया ने बताया कि जावरा के सिसोदिया परिवार नेता प्रतिपक्ष रजनीकांत खाब्या, सुभाषचंद्र लुणावत,प्रवीण कावड़िया व गादिया परिवार द्वारा बहुमान किया गया.Conclusion:पल्लव का गादिया ने 11 उपवास शीखा गादिया ने आजीवन जमीकंद का त्याग करने का प्रण कर तपस्वी का बहुमान किया.विशाल गादिया ने बताया कि प्रकाश वोहरा के 40 उपवास, राजेश गादिया के 33 उपवास, निर्मला बहन चोपड़ा के 25 उपवास व यश खाब्या के 9 उपवास की तपस्या चल रही हैं. अरिहंत डोसी,राजश्री डोसी व लोकेश बाठिया सिद्धी तप की तपस्या कर रहे हैं.इधर तपस्या अनुमोदन कार्यक्रम में गुजरात व मध्यप्रदेश से बड़ी संख्या में समाजजन पहुंचे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.