बांसवाड़ा. शहर में रविवार को मौसम के अलग-अलग रंग दिखे. दिन में जहां तेज धूप खिली, वहीं दोपहर बाद बादलों ने घेरा डाल दिया. शाम को तेज पुरवाई चली और रात को अंधड़ के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई, जो बाद में तेज बारिश में तब्दील हो गई. अंधड़ के साथ ही बिजली आपूर्ति गुल हो गई और पूरा शहर अंधेरे में डूब गया. साथ ही सड़कों पर सन्नाटा पसर गया. वहीं बारिश के दौरान हवा का दौर बना रहा.
ये पढ़ें: बूंदी में तेज आंधी के साथ जमकर बरसे बदरा, लोगों को गर्मी से मिली राहत
बता दें कि, शहर में दोपहर तक लोग तेज धूप से त्रस्त रहे. लेकिन दोपहर बाद मौसम में उमस बढ़ गई. जिसके कारण लोग पसीने से तरबतर नजर आए. आखिरकार शाम को मौसम ने पलटा खाया और ठंडी हवाएं चलने लग गई. इसके साथ ही आकाश में काले बादल छा गए. जिसके बाद रात करीब 8 बजे अचानक तेज अंधड़ का दौर शुरू हुआ और उसके साथ ही बूंदाबांदी होने लगी. आंधी के चलते होर्डिंग बोर्डिंग के साथ टीन छप्पर तक उठ गए.
ये पढ़ें: चित्तौड़गढ़: पुलिसकर्मियों ने मास्क पहन कर दी ASI पदोन्नति के लिए परीक्षा
वहीं बूंदाबांदी बारिश में बदल गई. देखते ही देखते सड़कें पानी से भर गई. तेज में गर्जना के साथ आकाशीय बिजली से शहर जगमगाता रहा. हालांकि आधे घंटे बाद बिजली आपूर्ति बाहर हो गई. लेकिन कुछ समय बाद फिर से बिजली आपूर्ति ठप हो गई. छुटपुट बारिश का दौर मेघ गर्जना के साथ रात 10:00 बजे बाद भी चलता रहा.