ETV Bharat / state

गांवा री सरकार: नवगठित भवानपुरा पंचायत में पंच-सरपंच निर्विरोध निर्वाचित, 222 पंचायतों में सरपंच पद के लिए 6-6 दावेदारों के बीच मुकाबला

बांसवाड़ा के भवानपुरा ग्राम पंचायत के निर्विरोध सरपंच हवजी मालवीय निर्वाचित हुए. साथ ही सभी पंच भी निर्विरोध निर्वाचित हुए. वहीं नाम निर्देशन पत्र प्रक्रिया पूरी होने के बाद मतदा कर्मियों के दल देर रात तक जिला मुख्यालय पर लौटते रहे.

panchayat election, Bhawanpura Gram Panchayat, बांसवाड़ा पंचायत चुनाव, बांसवाड़ा न्यूज
भवानपुरा पंचायत में सरपंच निर्विरोध निर्वाचित
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 9:53 AM IST

बांसवाड़ा. पंचायत राज चुनाव के पहले चरण के नाम निर्देशन पत्र लेने की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच के चुनाव रोचक होने के आसार हैं. बागीदौरा विधायक महेंद्र जीत सिंह मालवीय अपने भाई हवजी मालवीय को न केवल नवगठित भवानपुरा ग्राम पंचायत के निर्विरोध सरपंच निर्वाचित कराने में कामयाब रहे, बल्कि सारे पंच भी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए. पहले चरण में अन्य पंचायतों में सरपंच पद के मुकाबले मजेदार हो सकते हैं, क्योंकि औसतन हर ग्राम पंचायत में 6-6 दावेदारों के बीच मुकाबला तय हो गया है.

भवानपुरा पंचायत में सरपंच निर्विरोध निर्वाचित

जिले की आनंदपुरी गढ़ी घाटोल, अरथुना और कुशलगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में आने वाली 223 ग्राम पंचायतों के चुनाव पहले चरण में 17 जनवरी को होने जा रहे हैं. इनकी नाम निर्देशन पत्रों की प्रक्रिया दूसरे दिन पूरी होने के साथ ही मैदानी तस्वीर साफ हो गई. विधायक मालवीय के भाई हवजी तीसरी बार सरपंच बनने में कामयाब रहे. विधायक मालवीय अपनी गृह पंचायत से अलग हुई नवगठित भवानपुरा ग्राम पंचायत में निर्विरोध निर्वाचन के प्रयास में थे और उन्हें सफलता मिली. वहीं अन्य 222 पंचायतों के पंच-सरपंचों की मैदानी तस्वीर पर नजर डालें तो परिणाम रोचक होने के आसार नजर आ रहे हैं. नाम निर्देशन पत्र प्रक्रिया पूरी होने के बाद मतदान कर्मियों के दल देर रात तक जिला मुख्यालय पर लौटते रहे.

यह भी पढ़ें. जेके लोन में शिशुओं की मौत के बाद जागा प्रशासन, अधिकारी कर रहे विभिन्न जिलों के अस्पतालों का निरीक्षण

जिला निर्वाचन अधिकारी के पास देर रात प्रत्याशियों के संबंध में रिपोर्ट भेजी गई. रिपोर्ट के अनुसार 222 सरपंच पदों के लिए 1 हजार 447 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा. यानि औसतन हर पंचायत पर सरपंच पद के लिए 6-6 उम्मीदवार मैदान में डटे हैं. वार्ड पंच पद पर नजर डालें तो 1 हजार 793 पदों के लिए 5 हजाह 10 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस प्रकार वार्ड पंचों में भी हर 2 पदों के लिए पांच उम्मीदवारों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. इन पंचायतों के लिए 17 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा.

यह भी पढ़ें. मल्टीमीडिया डिजिटल प्रदर्शनी का आयोजन, केंद्र सरकार बता रही है पिछले 6 महीने का कामकाज

इसके लिए मतदानकर्मियों के दल 16 जनवरी को फिर से अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों के लिए रवाना होंगे. अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम नरेश बुनकर ने बताया, कि नाम निर्देशन प्रक्रिया को अंतिम रूप देने के बाद मतदान कर्मियों के दल लौट आए हैं. यह दल मतदान कराने के लिए 16 जनवरी को फिर से अपनी-अपनी पंचायतों के लिए रवाना होंगे.

बांसवाड़ा. पंचायत राज चुनाव के पहले चरण के नाम निर्देशन पत्र लेने की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच के चुनाव रोचक होने के आसार हैं. बागीदौरा विधायक महेंद्र जीत सिंह मालवीय अपने भाई हवजी मालवीय को न केवल नवगठित भवानपुरा ग्राम पंचायत के निर्विरोध सरपंच निर्वाचित कराने में कामयाब रहे, बल्कि सारे पंच भी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए. पहले चरण में अन्य पंचायतों में सरपंच पद के मुकाबले मजेदार हो सकते हैं, क्योंकि औसतन हर ग्राम पंचायत में 6-6 दावेदारों के बीच मुकाबला तय हो गया है.

भवानपुरा पंचायत में सरपंच निर्विरोध निर्वाचित

जिले की आनंदपुरी गढ़ी घाटोल, अरथुना और कुशलगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में आने वाली 223 ग्राम पंचायतों के चुनाव पहले चरण में 17 जनवरी को होने जा रहे हैं. इनकी नाम निर्देशन पत्रों की प्रक्रिया दूसरे दिन पूरी होने के साथ ही मैदानी तस्वीर साफ हो गई. विधायक मालवीय के भाई हवजी तीसरी बार सरपंच बनने में कामयाब रहे. विधायक मालवीय अपनी गृह पंचायत से अलग हुई नवगठित भवानपुरा ग्राम पंचायत में निर्विरोध निर्वाचन के प्रयास में थे और उन्हें सफलता मिली. वहीं अन्य 222 पंचायतों के पंच-सरपंचों की मैदानी तस्वीर पर नजर डालें तो परिणाम रोचक होने के आसार नजर आ रहे हैं. नाम निर्देशन पत्र प्रक्रिया पूरी होने के बाद मतदान कर्मियों के दल देर रात तक जिला मुख्यालय पर लौटते रहे.

यह भी पढ़ें. जेके लोन में शिशुओं की मौत के बाद जागा प्रशासन, अधिकारी कर रहे विभिन्न जिलों के अस्पतालों का निरीक्षण

जिला निर्वाचन अधिकारी के पास देर रात प्रत्याशियों के संबंध में रिपोर्ट भेजी गई. रिपोर्ट के अनुसार 222 सरपंच पदों के लिए 1 हजार 447 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा. यानि औसतन हर पंचायत पर सरपंच पद के लिए 6-6 उम्मीदवार मैदान में डटे हैं. वार्ड पंच पद पर नजर डालें तो 1 हजार 793 पदों के लिए 5 हजाह 10 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस प्रकार वार्ड पंचों में भी हर 2 पदों के लिए पांच उम्मीदवारों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. इन पंचायतों के लिए 17 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा.

यह भी पढ़ें. मल्टीमीडिया डिजिटल प्रदर्शनी का आयोजन, केंद्र सरकार बता रही है पिछले 6 महीने का कामकाज

इसके लिए मतदानकर्मियों के दल 16 जनवरी को फिर से अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों के लिए रवाना होंगे. अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम नरेश बुनकर ने बताया, कि नाम निर्देशन प्रक्रिया को अंतिम रूप देने के बाद मतदान कर्मियों के दल लौट आए हैं. यह दल मतदान कराने के लिए 16 जनवरी को फिर से अपनी-अपनी पंचायतों के लिए रवाना होंगे.

Intro:बांसवाड़ा। पंचायत राज चुनाव के पहले चरण के नाम निर्देशन पत्र लेने की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही ग्राम पंचायतों हमें पंच और सरपंच के चुनाव रोचक होने के आसार है। बागीदौरा विधायक महेंद्र जीत सिंह मालवीय अपने भाई हव जी मालवीय को न केवल नवगठित भवानपुरा ग्राम पंचायत के निर्विरोध सरपंच निर्वाचित कराने में कामयाब रहे बल्कि सारे पंच भी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। पहले चरण के अन्य पंचायतों में सरपंच पद के मुकाबले मजेदार हो सकते हैं क्योंकि औसतन हर ग्राम पंचायत में 6-6 दावेदारों के बीच मुकाबला तय हो गया है।


Body:जिले की आनंदपुरी गढ़ी घाटोल अरथुना और कुशलगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में आने वाली 223 ग्राम पंचायतों के चुनाव पहले चरण में 17 जनवरी को होने जा रहे हैं। इनकी नाम निर्देशन पत्रों की प्रक्रिया आज दूसरे दिन पूरी होने के साथ ही मैदानी तस्वीर साफ हो गई। विधायक मालवीय के भाई हवजी तीसरी बार सरपंच बनने में कामयाब रहे। विधायक मालवीय अपनी गृह पंचायत से अलग हुई नवगठित भवानपुरा ग्राम पंचायत में निर्विरोध निर्वाचन के प्रयास में थे और उन्हें सफलता मिली। वही अन्य 222 पंचायतों के पंच सरपंचों की मैदानी तस्वीर पर नजर डालें तो परिणाम रोचक होने के आसार नजर आ रहे हैं।


Conclusion:नाम निर्देशन पत्र प्रक्रिया पूरी होने के बाद मतदान कर्मियों के दल देर रात तक जिला मुख्यालय पर लौटते रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी के पास देर रात प्रत्याशियों के संबंध में रिपोर्ट भेजी गई। रिपोर्ट के अनुसार 222 सरपंच पदों के लिए 1447 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा अर्थात औसतन हर पंचायत पर सरपंच पद के लिए 6-6 उम्मीदवार मैदान में डटे हैं। वार्ड पंच पद पर नजर डालें तो 1793 पदों के लिए 5010 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस प्रकार वार्ड पंचों में भी हर 2 पदों के लिए पांच उम्मीदवारों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। इन पंचायतों के लिए 17 जनवरी को सुबह 8:00 से शाम 5:00 बजे तक मतदान होगा। इसके लिए मतदान कर्मियों के दल 16 जनवरी को फिर से अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों के लिए रवाना होंगे। अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम नरेश बुनकर के अनुसार नाम निर्देशन प्रक्रिया को अंतिम रूप देने के बाद मतदान कर्मियों के दल लौट आए हैं। यह दल मतदान कराने के लिए 16 जनवरी को फिर से अपनी-अपनी पंचायतों के लिए रवाना होंगे।

बाइट..... नरेश बुनकर अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी बांसवाड़ा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.