ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में हनुमान जयंती पर गूंजे हनुमान चालीसा के पाठ - हनुमान जयंती

हनुमान जयंती के मौके पर बांसवाड़ा शहर में हनुमान मंदिरों में दिन भर धार्मिक आयोजनों का दौर चलता रहा. कहीं सुंदर कांड के पाठ, कहीं भजन कीर्तन, तो कहीं हनुमान चालीसा के पाठ गुंजायमान रहे.

बांसवाड़ा में हनुमान जयंती पर गूंजे हनुमान चालीसा के पाठ
author img

By

Published : Apr 20, 2019, 6:34 AM IST

बांसवाड़ा. हनुमान जयंती के मौके पर बांसवाड़ा शहर में हनुमान मंदिरों में दिन भर धार्मिक आयोजनों का दौर चलता रहा. जयपुर रोड स्थित डायलॉग हनुमान मंदिर हो या रतलाम रोड पर मान हनुमान मंदिर या फिर डूंगरपुर रोड स्थित लोदा के हनुमान मंदिर, उदयपुर रोड स्थित बलवान हनुमान मंदिर, दाहोद रोड स्थित बोरवट का बजरंगबली मंदिर. इन सभी मंदिरों पर शुक्रवार को दिन भर भक्तों का तांता लगा रहा.

क्षेत्र के लोगों द्वारा इन मंदिरों की विशेष सजावट की गई थी. सुबह विशेष पूजा अर्चना के बाद सुंदर कांड के पाठ चलते रहे. कहीं भजन कीर्तन चल रहे थे. तो कहीं हनुमान चालीसा के पाठ गुंजायमान रहे. शहर में आजाद चौक मंदिर, खांडू कॉलोनी और बनेश्वर मंदिर की विशेष सजावट की गई थी. खांडू कॉलोनी मंदिर से अखाड़ा जुलूस रवाना हुआ. जो कस्टम रोड के बाद शहर में पहुंचा. वहीं बनेश्वर मंदिर का जुलूस शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए नई आबादी स्थित मारुति व्यायामशाला पर संपन्न हुआ.

बांसवाड़ा में हनुमान जयंती पर गूंजे हनुमान चालीसा के पाठ

अखाड़ा व्यामशाला द्वारा निकाली गई शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. इस दौरान अखाड़ा के पहलवानों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर हर मंदिर पर पुलिस का व्यापक जाब्ता तैनात रहा.

बांसवाड़ा. हनुमान जयंती के मौके पर बांसवाड़ा शहर में हनुमान मंदिरों में दिन भर धार्मिक आयोजनों का दौर चलता रहा. जयपुर रोड स्थित डायलॉग हनुमान मंदिर हो या रतलाम रोड पर मान हनुमान मंदिर या फिर डूंगरपुर रोड स्थित लोदा के हनुमान मंदिर, उदयपुर रोड स्थित बलवान हनुमान मंदिर, दाहोद रोड स्थित बोरवट का बजरंगबली मंदिर. इन सभी मंदिरों पर शुक्रवार को दिन भर भक्तों का तांता लगा रहा.

क्षेत्र के लोगों द्वारा इन मंदिरों की विशेष सजावट की गई थी. सुबह विशेष पूजा अर्चना के बाद सुंदर कांड के पाठ चलते रहे. कहीं भजन कीर्तन चल रहे थे. तो कहीं हनुमान चालीसा के पाठ गुंजायमान रहे. शहर में आजाद चौक मंदिर, खांडू कॉलोनी और बनेश्वर मंदिर की विशेष सजावट की गई थी. खांडू कॉलोनी मंदिर से अखाड़ा जुलूस रवाना हुआ. जो कस्टम रोड के बाद शहर में पहुंचा. वहीं बनेश्वर मंदिर का जुलूस शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए नई आबादी स्थित मारुति व्यायामशाला पर संपन्न हुआ.

बांसवाड़ा में हनुमान जयंती पर गूंजे हनुमान चालीसा के पाठ

अखाड़ा व्यामशाला द्वारा निकाली गई शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. इस दौरान अखाड़ा के पहलवानों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर हर मंदिर पर पुलिस का व्यापक जाब्ता तैनात रहा.

Intro:बांसवाड़ाl हंड्रेड आईलैंड के अलावा प्रदेश में बांसवाड़ा को लोडी काशी के रूप में भी पहचाना जाता हैl इसके अलावा भी धर्मनगरी के बारे में और भी अन्य कई मान्यताएं हैंl आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस शहर के सभी प्रमुख मार्गों पर पवन पुत्र हनुमान के मंदिर मिल जाएंगेl शहर में घुसने से पहले आपको इन मंदिरों में घंटियों की आवाज सुनने को मिलेगीl शुक्रवार को हनुमान जयंती पर मुख्य मार्ग पर स्थित इन मंदिरों के अलावा अन्य हनुमान मंदिरों में दिन भर धार्मिक आयोजनों का दौर चलता रहाl


Body:जयपुर रोड स्थित डायलॉग हनुमान मंदिर हो या रतलाम रोड पर मान हनुमान मंदिर अथवा डूंगरपुर रोड स्थित लोदा के हनुमान मंदिर से उदयपुर रोड स्थित बलवान हनुमान मंदिर या फिर दाहोद रोड स्थित बोरवट का बजरंगबली मंदिरl इन सभी मंदिरों पर आज दिन भर सुबह से देर रात तक भक्तों का तांता लगा रहाl क्षेत्र के लोगों द्वारा इन मंदिरों की विशेष सजावट की गई थीl सुबह विशेष पूजा अर्चना के बाद सुंदर कांड के पाठ चलते रहेl कहीं भजन कीर्तन चल रहे थे तो कहीं हनुमान चालीसा के पाठ गुंजायमान रहेl


Conclusion:शहर में आजाद चौक मंदिर, खांडू कॉलोनी और बनेश्वर मंदिर की विशेष सजावट की गई थीl खांडू कॉलोनी मंदिर से अखाड़ा जुलूस रवाना हुआ जो कस्टम रोड के बाद शहर मैं पहुंचा वहीं बनेश्वर मंदिर का जुलूस शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए नई आबादी स्थित मारुति व्यायामशाला पर संपन्न हुआl कुल 3 अखाड़ा व्यामशाला द्वारा शोभायात्रा निकाली गई जिन में हजारों लोग शामिल हुएl इस दौरान अखाड़ा के पहलवानों ने हैरतअंगेज करतब दिखाएl सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत हर मंदिर पर पुलिस का व्यापक जाब्ता तैनात रहाl डायलॉग हनुमान मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी शैलेंद्र सर्राफ ने बताया कि शहर के सभी प्रमुख मार्ग पर बजरंगबली के मंदिर स्थित हैl शहर में मंदिरों के बाद ही प्रवेश शुरू होता हैl आज दिन भर इन मंदिरों पर धार्मिक आयोजन चले और भक्तों की भारी भीड़ रहीl
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.