घाटोल (बांसवाड़ा). जिले में घाटोल उपखंड के 27 पंचायत समिति सदस्य और 5 जिला परिषद सदस्यों के चुनाव होने वाले हैं. इस चुनाव को लेकर मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान दिया. कटारिया ने कहा कि आपसी कलह के कारण कुछ माह में ही राजस्थान में कांग्रेस सरकार गिर जाएगी.
कटारिया ने कहा कि कांग्रेस को अपनी सरकार बचाने के लिए होटलों में छुपना पड़ रहा है. आज देश की बड़ी पार्टी कांग्रेस परिवारवाद के चलते एक कोने में सिमटी हुई है. फिर भी कांग्रेस नहीं सम्भल रही है. कटारिया ने कांग्रेस पर परिवारवाद का बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने नेताओं के परिवार को लाभ दिलाने के लिए बनी है.
साथ ही पंचायती राज चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बांसवाड़ा जिले में जिला प्रमुख सीट और समस्त पंचायत समिति में अधिकांश प्रधान की सीट पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने अपने-अपने परिवार के सदस्यों के लिए रिजर्व कर रखी है. कटारिया ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों की सरकार है.
इस दौरान घाटोल विधायक हरेंद्र निनामा ने बीजेपी सरकार की योजनाओं व विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि भाजपा की दुकान सामान से भरी हुई है और कांग्रेस की दुकान खाली हो गई है. अब जनता को समझना होगा की कौन सी दुकान में ज्यादा अच्छा सामान है. उसको देखकर जनता को वोट करना होगा.
ये पढ़ें: Special: राजस्थान में 30 फीसदी मंत्रियों की जगह खाली..लेकिन अब अगले साल तक ही होगा कैबिनेट विस्तार
इस दौरान बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद कनकमल कटारा ने भी कांग्रेस को आड़े हाथ लिया. कनकमल काटारा ने कहा कि आज गांव-गांव सड़क से जुड़े हैं, यह भाजपा की देन है. भाजपा ने प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, उज्वाला योजना, जैसी कई योजनाएं चलाकर देश के गरीब और मध्यम लोगों को लाभ पहुंचाने का काम किया है. इस दौरान मंच पर पूर्व सांसद मानशंकर निनामा, जिला प्रभारी इंदरमल सेठिया, सह प्रभारी महेश शर्मा, जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह राव, पूर्व जिला अध्यक्ष ओम पालीवाल, भगवती पुरी घाटोल विधायक हरेंद्र निनामा, निवर्तमान प्रधान सेना देवी, नरेंद्र दास वैष्णव, राजेश कटारा, राजेंद्र प्रसाद पंचाल आदि मौजूद रहे.