घाटोल (बांसवाड़ा). घाटोल उपखंड अधिकारी विजयेश पंड्या ने रविवार को बेणेश्वर मेला स्थल पर व्यवस्थाओं को लेकर जिले के तमाम आला अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बता दें, 23 फरवरी से 3 मार्च तक बेणेश्वर मेले का आयोजन होना है.
बैठक में मेले में साफ-सफाई को लेकर ग्राम पंचायत बिछीवाड़ा को निर्देश दिए गए. इसके अलावा पटवारियों की टीम को भी निर्देश दिए गए कि मेला स्थल पर पॉलिथीन का उपयोग ना हो. वही पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को बैरिकेडिंग एवं सड़क की मरम्मत मेले से पूर्व करने के निर्देश दिए गए.
डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता एवं सहायक अभियंता को मेला स्थल पर बिजली की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए. मेला स्थल पर पेयजल के लिए जलदाय विभाग को प्रतिदिन टैंकर से शुद्ध पानी मंगवाने के निर्देश दिए. इसके अलावा मेला स्थल पर जितने भी हैंडपंप हैं उन्हें चालू रखने की बात कही गई. चिकित्सा विभाग की टीम को भी 23 फरवरी से 3 मार्च तक मेला स्थल पर मेलार्थियों को चिकित्सा की सुविधा देने के लिए निर्देशित किया गया.
पढ़ें- बांसवाड़ा: जैन मंदिर में हुई चोरी को लेकर सर्व समाज ने किया प्रदर्शन
मेले को दौरान लोगों को लाने ले जाने के लिए परिवहन विभाग की 15 बसें मेला स्थल पर लगाई जाएगी. मेले में कानून व्यवस्था के लिए घाटोल पुलिस उपाध्यक्ष कैलाश सिंह और मोटा गांव थाना अधिकारी को निर्देशित किया गया है. साथ ही महिला स्थल के आसपास वन क्षेत्र होने से मेले में आने वाले मेलार्थियों को सुरक्षा के लिए वन विभाग की टीम को पहले से ही चाक-चौबंद व्यवस्था रखने के निर्देश दे दिए गए है.
मेले में शराब बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. मेला स्थल के पास नदी होने के कारण 2 नाव कुशल चालक और तैराक के साथ पहले से ही तैनात रहेगी. बैठक में मेला स्थल की संपूर्ण व्यवस्था की जिम्मेदारी घाटोल उपखंड अधिकारी ने घाटोल विकास अधिकारी मौला राम सोलंकी को सौपी. बैठक के बाद घाटोल विकास अधिकारी मोलाराम सोलंकी ने मेला स्थल का जायजा भी लिया.