बांसवाड़ा. आदिवासी बाहुल्य बांसवाड़ा जिले में बीते 2 दिन से तेज बारिश का दौर चालू है. शनिवार को लगातार बारिश के चलते माही डैम के गेट खोल दिए गए. फिलहाल माही डैम के 10 गेट खोले गए हैं. इनमें से 8 गेट एक-एक मीटर और 2 गेट आधा-आधा मीटर खोले गए हैं.
बांसवाड़ा कलेक्ट्रेट स्टेट बोर्ड नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार जिले के केसरपुरा क्षेत्र में सर्वाधिक 142 एमएम बारिश रिकार्ड की गई है. यह आंकड़े सुबह 7 बजे जारी किए गए हैं. जिले में लगातार हो रही बारिश का असर सीधा-सीधा जिले के सबसे बड़े डैम माही डैम पर पड़ा है. माही डैम के मुख्य अभियंता ने बताया कि माही डैम का जलस्तर 280 मीटर के पार पहुंच गया है. माही डैम की भराव क्षमता 281.50 मीटर है.
पढ़ें: बांसवाड़ा पर मेहरबान मानसून...माही बांध के सभी 16 गेट खोले, उदयपुर मार्ग बंद
लगातार हो रही बारिश के कारण शनिवार सुबह डैम के 8 गेट एक-एक मीटर खोल दिए गए हैं. साथ ही दो गेट की ऊंचाई आधा-आधा मीटर रखी गई है. खोले गए गेट से करीब 50000 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है. उन्होंने बताया कि 77 टीएमसी क्षमता वाले बांध में 72.48 मीटर पानी आ चुका है. बारिश और भी ज्यादा तेज हुई तो निश्चित रूप से गेट की ऊंचाई और बढ़ाई जाएगी. बताते चलें इस सीजन में यह पहला मौका है जब डैम के गेट खोले गए हैं.
पढ़ें: बांसवाड़ा में एक बार फिर सक्रिय हुआ मानसून, खोले गए माही बांध के गेट
77 टीएमसी क्षमता वाले बांध में अचानक आया पानी: माही बांध की भराव क्षमता 77 टीएमसी है. लगातार हो रही बारिश का असर आज सुबह देखने के लिए मिला, जब बांध में 9:30 से 9:45 बजे के बीच में लगभग सवा दो लाख क्यूसेक पानी पहुंचा. जो की दशमलव दो टीएमसी पानी होता है. इसके बाद हाईअलर्ट जारी कर दिया गया. संभागीय आयुक्त, कलेक्टर व तमाम लोगों को इसकी सूचना दी गई. पानी की और ज्यादा आवक होने के चलते 11:45 बजे गेट खोले गए.