बांसवाड़ा. नगर परिषद के नए सभापति के लिए मंगलवार को चुनाव होंगे. जिसके बाद निर्वाचित सभापति को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी. साथ ही नवनिर्वाचित सभापति कार्यभार भी संभालेंगे. जिसे देखते हुए नगर परिषद प्रशासन की ओर से परिषद कार्यालय के ग्राउंड फ्लोर को सजाया संवारा जा रहा है. विशेषकर सभापति कक्ष को नया लुक दिया जा रहा है.
पढ़ें- स्पेशल: बिजली कटौती 'धरती पुत्रों' के माथे पर ला रही चिंता की लकीरें, जब सुनाया..
वहीं कुर्सी टेबल की दिशा नए अध्यक्ष पर छोड़ दिया गया है. इसके अलावा ग्राउंड फ्लोर पर पड़ने वाले आयुक्त और सभागार सहित तमाम कक्षाओं को नए रंग में रंगा जा रहा है. यह कार्य पिछले 3 दिन से जोरो से चलाया जा रहा है. इसके अलावा नवनिर्वाचित सभी 60 पार्षदों के लिए सभागार में नई कुर्सियों की खरीद प्रक्रिया भी अंतिम चरण में पहुंच गई है.आयुक्त प्रभु लाल के अनुसार रंग रोगन और सभापति कक्ष की सजावट के लिए 10 लाख का बजट रखा गया है.वहीं सोमवार शाम तक कार्य पूरा होने की संभावना है.