बांसवाड़ा. कलिंजरा थाना क्षेत्र के इटाऊवा गांव में शुक्रवार रात गैस लीकेज के चलते एक मकान में आग लग गई. आग की लपटें देखकर गांव में हाहाकार मच गया. कुछ लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई. वहीं आग से घिरे मवेशियों को ग्रामीणों ने बचा लिया. बचाव कार्य के दौरान दो युवक झुलस गए.
आग की यह घटना रात करीब 8 बजे के की बताई जा रही है. गांव के बीच गुमानेंग राव का मकान है. राव पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे हैं. गैस लीकेज होने के कारण अचानक देखते ही देखते मकान में आग लग गई और आग ने विकराल रूप ले लिया. ग्रामीणों को जो मिला उसी से आग को बुझाने में जुट गए. इस घटना के दौरान राव सहित परिवार के लगभग 12 सदस्य मकान में ही थे. आग का दायरा बढ़ता देखकर परिवार के लोगों ने मकान से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई लेकिन अफरातफरी में मवेशी अंदर ही बंधे रह गए.
जैसे ही यह पता लगा मवेशी अंदर फंसे हैं, गांव के ही नितेश कंसारा और कोदर पटेल मकान में घुस गए और आग में फंसे हुए मवेशियों को बाहर निकाला. इस प्रयास में नितेश के दोनों हाथ बुरी तरह से झुलस गए. वहीं कोदर भी चपेट में आ गया. हालांकि परिवार के सारे सदस्यों को आग से बाहर निकाल लिया गया था.
आग की इस घटना में मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया. ग्रामीण नितेश और कोदर को तुरंत महात्मा गांधी चिकित्सालय ले जाया गया. प्रत्यक्षदर्शी भरत कुमार पटेल के अनुसार परिवार के सारे सदस्यों को आग से बाहर निकाल लिया गया. ग्रामीणों ने आग पर काबू भी पा लिया लेकिन तब तक सब कुछ जलकर स्वाहा हो गया था.
सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. हालांकि आग लगने के वास्तविक कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन बताया जा रहा है कि घर में रसोई गैस सिलेंडर लीकेज हो गया था. जांच के बाद ही घटना के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा.