ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में दो पक्षों में झगड़ा, 2 युवकों की मौत - सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र का लसोड़िया गांव

बांसवाड़ा जिले में अलग-अलग गांवों में मामूली कहासुनी होने पर हुए झगड़ों में 2 युवकों की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है.

Banswara News , Rajasthan News
सज्जनगढ़ थाना
author img

By

Published : Nov 5, 2021, 1:17 PM IST

Updated : Nov 5, 2021, 1:29 PM IST

बांसवाड़ा. जिले के सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग 2 गांवों में हुए झगड़े के 2 लोगों की मौत हो गई. पहले मामले में भंडारिया गांव में दो पक्षों में झगड़ा हो गया. इसमें एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरे मामले में लसाडिया गांव में हुए झगड़े में एक युवक की मौत हो गई. पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है.

सज्जनगढ़ थाना अधिकारी धनपत सिंह ने बताया कि डूंगरा चौकी क्षेत्र के भंडारिया गांव में झगड़ा होने की सूचना गुरुवार रात्रि में मिली थी. झगड़े में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इसे अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने भूरिया नाम के युवक को मृत घोषित कर दिया. दोनों ही पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें- Jaipur: मनीष सैनी गैंग की करतूत, पकड़ने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास

सज्जनगढ़ थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार मोती पुत्र केसिया कनीपा (42) निवासी भंडारिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई की दिवाली के दिन शाम के समय उनका भतीजा भूरिया अपने घर पर था. गांव के एक अन्य युवक शाम करीब 7 बजे पवन और प्रकाश के बीच कहासुनी हुई तो भूरिया बीच बचाव करने लगा. बीचबचाव में राहुल नाम के युवक ने भूरिया के गुप्तांग में डंडा मार दिया. चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई.

सज्जनगढ़ थानाधिकारी

लसोड़िया गांव में गंभीर रूप से घायल युवक की मौत

सज्जनगढ़ थाना अधिकारी धनपत सिंह ने बताया कि लसोड़िया गांव के बस स्टैंड के निकट दो समाज के युवकों में झगड़ा हो गया. झगड़े के दौरान कुछ युवकों ने शांतिलाल नाम के युवक से मारपीट कर दी. गंभीर रूप से घायल होने पर मौके पर ही शांतिलाल की मौत हो गई. लाल सिंह ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने यह घटना के बाद कुछ युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. लाल सिंह ने बताया कि शांतिलाल ने करीब 20 दिन पहले ही लीवर का ऑपरेशन कराया था.

बांसवाड़ा. जिले के सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग 2 गांवों में हुए झगड़े के 2 लोगों की मौत हो गई. पहले मामले में भंडारिया गांव में दो पक्षों में झगड़ा हो गया. इसमें एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरे मामले में लसाडिया गांव में हुए झगड़े में एक युवक की मौत हो गई. पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है.

सज्जनगढ़ थाना अधिकारी धनपत सिंह ने बताया कि डूंगरा चौकी क्षेत्र के भंडारिया गांव में झगड़ा होने की सूचना गुरुवार रात्रि में मिली थी. झगड़े में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इसे अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने भूरिया नाम के युवक को मृत घोषित कर दिया. दोनों ही पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें- Jaipur: मनीष सैनी गैंग की करतूत, पकड़ने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास

सज्जनगढ़ थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार मोती पुत्र केसिया कनीपा (42) निवासी भंडारिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई की दिवाली के दिन शाम के समय उनका भतीजा भूरिया अपने घर पर था. गांव के एक अन्य युवक शाम करीब 7 बजे पवन और प्रकाश के बीच कहासुनी हुई तो भूरिया बीच बचाव करने लगा. बीचबचाव में राहुल नाम के युवक ने भूरिया के गुप्तांग में डंडा मार दिया. चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई.

सज्जनगढ़ थानाधिकारी

लसोड़िया गांव में गंभीर रूप से घायल युवक की मौत

सज्जनगढ़ थाना अधिकारी धनपत सिंह ने बताया कि लसोड़िया गांव के बस स्टैंड के निकट दो समाज के युवकों में झगड़ा हो गया. झगड़े के दौरान कुछ युवकों ने शांतिलाल नाम के युवक से मारपीट कर दी. गंभीर रूप से घायल होने पर मौके पर ही शांतिलाल की मौत हो गई. लाल सिंह ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने यह घटना के बाद कुछ युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. लाल सिंह ने बताया कि शांतिलाल ने करीब 20 दिन पहले ही लीवर का ऑपरेशन कराया था.

Last Updated : Nov 5, 2021, 1:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.