बांसवाड़ा. कुछ लोगों की जिंदगी में अजीब से इत्तेफाक होते हैं. बांसवाड़ा के एक परिहार परिवार के साथ इसी प्रकार की घटना देखी जा सकती है. पिता और पुत्र के नाम एक ही होने के साथ दोनों की मौत भी एक ही प्रकार की परिस्थितियों में होना सामने आया है.
30 वर्षीय युवक ने शहर के नजदीक पेड़ पर फंदा लगाकर जान दे दी. फिलहाल परिजनों ने इसे आत्महत्या मानते हुए कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट दी है. कालका माता निवासी चंदन सिंह का शव कंजी के एक पेड़ पर लटका पाया गया. आसपास के लोगों की सूचना पर चंदन सिंह का भाई हेमेंद्र सिंह परिहार लव पार्क के पास घटनास्थल पर पहुंचा और मृतक की शिनाख्त आपने भाई के रूप में की.
हेमेंद्र सिंह की ओर से दी गई रिपोर्ट के अनुसार 30 वर्षीय चंदन सिंह पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ था और घर से अचानक गायब हो गया. उसकी तलाश की जा रही थी कि एक मिलने वाले ने उसे इस घटना के बारे में सूचना दी और वह मौके पर पहुंचा. पुलिस रिपोर्ट में बताया गया कि चंदन सिंह के पिता का नाम भी चंदन सिंह था. उसके पिता चंदन सिंह कि 25 साल पहले घटनास्थल के पास ही मौत हुई थी. वहीं पिता चंदन सिंह ने भी कंजी के पेड़ पर फंदा लगाकर अपनी जान दे दी थी.
पढ़ें: कुशलगढ़ में कोरोना की चपेट में आई 6 महीने की मासूम, बच्ची के पिता भी पॉजिटिव
उसी के पास उसके भाई चंदन सिंह ने भी कंजी के पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार मृतक का शव पेड़ पर करीब 15 फीट ऊंचाई पर लटका मिला. हेमेंद्र सिंह ने अपनी रिपोर्ट में उसके भाई की ओर से आत्महत्या किए जाने की बात कही गई है. सहायक पुलिस उपनिरीक्षक रोमेंग पाटीदार ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों के हवाले कर दिया. पुलिस ने भी घटनास्थल के तथ्यों को देखते हुए, आत्महत्या का प्रकरण मानते हुए, अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है.