ETV Bharat / state

बांसवाड़ाः बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे किसान, अतिवृष्टि से हुए नुकसान की गिरदावरी करवाने की उठाई मांग - बांसवाड़ा कलेक्टर

बांसवाड़ा में अतिवृष्टि से बड़े पैमाने पर फसलें खराब हुई हैं. जिसको लेकर जिले के किसाना शुक्रवार को बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर से मुलाकात कर उन्हें अतिवृष्टि से हुए नुकसान के बारे में अवगत कराया. साथ ही उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन देकर गिरदावरी करवाने की मांग की है.

banswara news rajasthan news
बांसवाड़ा में किसानों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 3:38 PM IST

बांसवाड़ा. पहले तो बारिश होने में देरी और फिर अतिवृष्टि जिले के किसानों के लिए मुसिबत बन गई. अतिवृष्टि से जिले में बड़े पैमाने पर फसलें खराब हुई हैं. जिसको लेकर जिले के किसाना शुक्रवार को बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर से मुलाकात कर उन्हें अतिवृष्टि से हुए नुकसान के बारे में अवगत कराया. साथ ही किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर गिरदावरी करवाने का आग्रह किया है.

बांसवाड़ा में किसानों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बता दें कि, जनजाति स्वराज संस्था के बैनर तले बड़ी संख्या में किसान जिला मुख्यालय पर पहुंचे और कलेक्टर से मुलाकात की. किसानों का कहना था कि, कोविड-19 के दुष्प्रभाव से वैसे भी किसानों की हालत खराब है. खरीफ फसल को लेकर एक आस बंधी थी, लेकिन शुरुआती दौर में बारिश देरी से हुई. जिस कारण कई किसानों को दुबारा बुवाई करनी पड़ी. इस बीच अगस्त में जिले भर में भारी बारिश के चलते फसलें खराब हो गईं हैं. मक्का, सोयाबीन, उड़द, मूंग और तिल आदि की फसलों में कीड़े लग गए हैं. पहले कम बारिश और फिर अतिवृष्टि के चलते किसानों के हालात खराब हो चुके हैं और उनके पास कमाई का कोई दूसरा साधन भी नहीं है.

ये भी पढ़ेंः कोरोना संक्रमण को लेकर बांसवाड़ा में व्यापारियों की अनूठी पहल

वहीं, कलेक्टर ने भी किसानों को आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. संस्था के अध्यक्ष मोहनलाल पटेल ने बताया कि, कलेक्टर को ज्ञापन देकर नुकसान के वास्तविक आकलन के लिए गिरदावरी करवाने की मांग की गई है. ताकि, उस आधार पर किसानों को 'प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना' के अंतर्गत क्षतिपूर्ति समय पर मिल सके.

बांसवाड़ा. पहले तो बारिश होने में देरी और फिर अतिवृष्टि जिले के किसानों के लिए मुसिबत बन गई. अतिवृष्टि से जिले में बड़े पैमाने पर फसलें खराब हुई हैं. जिसको लेकर जिले के किसाना शुक्रवार को बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर से मुलाकात कर उन्हें अतिवृष्टि से हुए नुकसान के बारे में अवगत कराया. साथ ही किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर गिरदावरी करवाने का आग्रह किया है.

बांसवाड़ा में किसानों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बता दें कि, जनजाति स्वराज संस्था के बैनर तले बड़ी संख्या में किसान जिला मुख्यालय पर पहुंचे और कलेक्टर से मुलाकात की. किसानों का कहना था कि, कोविड-19 के दुष्प्रभाव से वैसे भी किसानों की हालत खराब है. खरीफ फसल को लेकर एक आस बंधी थी, लेकिन शुरुआती दौर में बारिश देरी से हुई. जिस कारण कई किसानों को दुबारा बुवाई करनी पड़ी. इस बीच अगस्त में जिले भर में भारी बारिश के चलते फसलें खराब हो गईं हैं. मक्का, सोयाबीन, उड़द, मूंग और तिल आदि की फसलों में कीड़े लग गए हैं. पहले कम बारिश और फिर अतिवृष्टि के चलते किसानों के हालात खराब हो चुके हैं और उनके पास कमाई का कोई दूसरा साधन भी नहीं है.

ये भी पढ़ेंः कोरोना संक्रमण को लेकर बांसवाड़ा में व्यापारियों की अनूठी पहल

वहीं, कलेक्टर ने भी किसानों को आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. संस्था के अध्यक्ष मोहनलाल पटेल ने बताया कि, कलेक्टर को ज्ञापन देकर नुकसान के वास्तविक आकलन के लिए गिरदावरी करवाने की मांग की गई है. ताकि, उस आधार पर किसानों को 'प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना' के अंतर्गत क्षतिपूर्ति समय पर मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.