बांसवाड़ा. जिले में कोरोना से बचाव के लिए राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान के दूसरे चरण में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शनी लगाई जा रही है. वहीं बांसवाड़ा में जिला कलेक्टर कैलाश बेरवा ने सूचना केंद्र में प्रदर्शनी की शुरुआत की. इस मौके पर उन्होंने कोविड- 19 के वैक्सीन नहीं आने तक विशेष सतर्कता बरतने का आह्वान किया है.
वहीं उद्घाटन के बाद सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क कल्पना डिंडोर ने अतिथियों को प्रदर्शनी में लगाए गए छायाचित्र व पोस्टर, सन बोर्ड सहित अन्य प्रचार सामग्री का अवलोकन कराया. इस दौरान जिला कलेक्टर बेरवा ने प्रचार सामग्री का बारीकी से अवलोकन किया और विभागीय प्रयासों की सराहना की.
वहीं कलेक्टर बेरवा ने चर्चा करते हुए कोरोना संक्रमण काल में आमजन को जागरूक करने के लिए मीडिया की भूमिका को और भी महत्वपूर्ण बताया और कहा कि, सभी के समन्वित प्रयासों से ही इस महामारी से मुकाबला किया जा सकता है. वहीं अनलॉक सेकंड फेस की अवधि में दी गई रियायतों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि, जागरूकता अभियान में, मैं सतर्क, बांसवाड़ा सतर्क अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सभी का आगे आना आवश्यक है.
पढ़ें: कोरोना से जंग: ग्रामीणों की वजह से अब तक कोरोना मुक्त है ये गांव, सैनिकों की तरह कर रहे रक्षा
वहीं प्रदर्शनी में कलाकार आशीष शर्मा की ओर से बनाई गई रंगोली खासी आकर्षण का केंद्र बना रहा, जिसमें विभिन्न रंगों के माध्यम से कोरोना महामारी से बचाव के संदेशों को उकेरा गया. प्रदर्शनी में कोरोना से बचाव के लिए सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों के बारे में भी बताया गया है.
वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण मीणा, केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंधक निदेशक अनिमेष पुरोहित, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक योगेश कुमार डोगरा, उपनिदेशक सतेंद्र साह, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी नंदलाल चरपोटा आदि ने प्रदर्शनी को बारीकी से देखा. इस प्रदर्शनी में नगर परिषद सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी सहित नगर परिषद और जिला प्रशासन के कई अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे.