कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). आबकारी विभाग ने बुधवार को दो जगहों पर छापे मारकर करीब एक लाख रुपए की कीमत के अवैध शराब जब्त किए. हालांकि दोनों जगह टीम पहुंचते देख आरोपी मौके से फरार हो गए, लेकिन आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिए गए हैं.
मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग के सीआई शम्भूसिंह के नेतृत्व में एक कार्रवाई आम्बापुरा मार्ग के बालाचुना में हुई. यहां झोपडी में बड़ी मात्रा में अवैध शराब का भंडारण किया गया था. जब टीम यहां कार्रवाई के लिए पहुंची तो आरोपी तोलसिंह भाग निकला. मौके से टीम ने 30 पेटी देसी मदिरा, 17 पेटी बीयर, 2 पेटी अन्य ब्रांड की शराब के आलावा मध्य प्रदेश निर्मित एक पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की.
पढ़ेंः स्पीकर सीपी जोशी की एसएलपी पर SC आज करेगा सुनवाई, पायलट गुट ने भी दाखिल की कैविएट
वहीं टीम को मुखबिर के जरिए एक जगह के बारे में सूचना मिली थी कि वहां किसी दूसरे ठिकाने से खजुरा चौकड़ी के पास शराब ले जाकर बेची जा रही है. इस पर दल ने वहां भी पहुंचकर छापा मारा और एक पेटी देसी मदिरा और 10 पव्वे जब्त किए. यहां भी आरोपी हाथ नहीं आया, तो आबकारी थाने में केस दर्ज किया गया. टीम की ओर से शराब की कीमत एक लाख रुपए बताई गई.
पढ़ेंः CM गहलोत ने राजस्थान में हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर PM मोदी को लिखा पत्र
विभागीय सूत्रों के अनुसार जिले में देसी-अंग्रेजी शराब की 13 दुकानों के ठेके इस बार नहीं उठे हैं. इसके चलते इनके खाली क्षेत्र में अन्य इलाकों से बड़ी मात्रा में शराब ले जाकर अवैध रूप से बिक्री जोरों पर हैंं. इसके मद्देनजर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर धरपकड़ की मुहिम चलाई गई है. हालांकि अवैध शराब के कारोबारी रास्ते बदल-बदलकर माल इधर-उधर कर रहे हैं. सीआई शम्भूसिंह ने बताया कि विभागीय कार्रवाई और आरोपियों की तलाश जारी है.