बांसवाड़ा. दानपुर थाना क्षेत्र के घोड़ी तेजपुर गांव में एक विवाहिता की शादी के तीसरे दिन ही हत्या कर दी गई. मामले में पुलिस ने पूर्व प्रेमी सहित कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है. मृतका के ससुराल वाले शव का दाह संस्कार किए.
![banswara latest news crime news crime in rajasthan women violence murder बांसवाड़ा में हत्या प्रेमिका की हत्या शादी के तीसरे दिन हत्या पूर्व प्रेमी ने की हत्या हत्यारा आशिक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11935664_k.jpg)
डीएसपी गजेंद्र सिंह राव ने बताया, दानपुर क्षेत्र के एक गांव में एक 20 साल युवती की शादी 25 मई को हुई थी. 26 मई को वह वापस अपने मायके आई थी. 27 मई की रात में उसकी हत्या कर दी गई. उसका शव घर से करीब एक किलोमीटर दूर पहाड़ी पर मिला है. मामले में परिजनों ने पूर्व प्रेमी प्रकाश पर हत्या के आरोप लगाए हैं. ऐसे में पुलिस ने पूर्व प्रेमी को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है. इधर, मृतका के ससुराल वाले जो कि प्रतापगढ़ के पीपलखूंट थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, वह शव को लेकर अपने यहां रवाना हो गए.
यह भी पढ़ें: पहले दोस्ती फिर ब्लैकमेलिंग: नाबालिग की आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देने वाले UP निवासी 2 युवक गिरफ्तार
दिन भर हंगामा और वार्ताओं का दौर
पुलिस को सुबह ही शव पहाड़ी पर पड़े होने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा. इसके बावजूद आदिवासी परंपराओं के अनुसार दिनभर वार्ताओं और हंगामे का दौर चलता रहा. शाम को समझौता हुआ, इसके बाद सब अपने-अपने घरों को रवाना हुए.