ETV Bharat / state

स्पेशल रिपोर्ट: जलियांवाला बाग से भी जघन्य था मानगढ़ धाम कांड, जहां 1500 आदिवासियों पर अंग्रेजों ने दागे थे गोले...बरसाई थी गोलियां - ईटीवी भारत स्पेशल स्टोरी

इतिहास के पन्नों से राजस्थान का गौरव अनगिनत घटनाओं से भरा हुआ है. साहस के लेकर शहादत तक भारतीयों में में जोश भरने के लिए काफी है. लेकिन जब-जब अंग्रेज हुकूमत की क्रूरता का ज्रिक आता है. तब-तब जलियांवाला बाग कांड की वो विभत्स सामूहिक नरसंहार की तस्वीरें आंखों के सामने आ जाती है. लेकिन ईटीवी भारत आपको इससे भी एक बड़े नरसंहार के बारे में बताने जा रहा है. जिसमें अंग्रेजों से मुकाबला करते हुए 1500 लोग शहीद हुए थे.

banswara mangarh dham, बांसवाड़ा मानगढ़ धाम
author img

By

Published : Sep 3, 2019, 9:01 PM IST

बांसवाड़ा. आजादी के आंदोलन में बड़े सामूहिक नरसंहार का नाम आते ही हमारे सामने जलियांवाला बाग कांड का चित्र उभर कर सामने आता है. जिसमें करीब 400 लोग अंग्रेजी हुकूमत की गोलियों का शिकार हुए थे. ईटीवी भारत आज आपको इससे भी एक बड़े नरसंहार के बारे में बताने जा रहा है. जिसमें इससे भी 3 गुना ज्यादा लोग अंग्रेजों से मुकाबला करते हुए शहीद हुए थे. लेकिन घने जंगल और अशिक्षा की वजह से यह नरसंहार इतिहास के पन्नों पर नाम दर्ज नहीं करा पाया.

जलियांवाला बाग से भी जघन्य था मानगढ़ धाम कांड..देखिए स्पेशल रिपोर्ट

दक्षिण राजस्थान में गुजरात सीमा पर स्थित मानगढ़ धाम आज भी हमें अंग्रेजी हुक्मरानों की खिलाफत के बाद तोपों और गोलियों की बौछार से सैकड़ों आदिवासी लोगों की शहादत को याद दिलाता है. यह स्थान चारों ओर घने जंगलों से घिरा है. जिस की फिजाओं में आज भी उस नरसंहार के संबंध में अंग्रेजी हुकुमत के खिलाफ आग लगाने वाला 'ओ भूरेटिया नय मानू रे, नय मानू' गीत गुंजायमान है. जिसे सुनकर आदिवासी लोगों की बाहें फड़फड़ा उठती है. बांसवाड़ा जिले में आने वाले जनजाति वर्ग के आराध्य गोविंद गुरु की यह पावन स्थली जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर गुजरात के कडाणा बांध के केचमेंट एरिया में स्थित है.

पढ़ें- स्पेशल स्टोरी: 60 दिनों में बना डाली 7 हजार ब्लड डोनर्स की चेन, एक कॉल पर मदद को रहते हैं तैयार

तोप और गोलियों से छलनी हुए थे 1500 लोग
स्थानीय लोगों के अनुसार गोविंद गुरु सामाजिक होने के साथ-साथ धार्मिक व्यक्ति थे और आदिवासियों में नशा मुक्ति और शाकाहार को लेकर आंदोलन चला रहे थे. शिक्षा की अलख जगाते देखकर सामंत और रियासत के लोग घबरा गए, क्योंकि आदिवासी वर्ग में अब बंधुआ मजदूरी और लगान के खिलाफ भी आक्रोश भड़क रहा था. ऐसे में इन लोगों ने अंग्रेजों को भड़काया और बरसों से मानगढ़ पहाड़ी पर धूनी डालकर सामाजिक और धार्मिक आंदोलन कर रहे गोविंद गुरु से पहाड़ी खाली कराने का दवाब डाला. गोविंद गुरु ने इसे 1903 में अपना ठिकाना बनाया था. अंग्रेजों ने नवंबर 1913 में जब जमीदारों और अपनी फौज के साथ पहाड़ी को घेरने पहुंचे उस समय धूनी पर लाखों आदिवासी लोग संप सभा में पहुंचे थे. जो कि एक धार्मिक आंदोलन था. तमाम प्रयासों के बावजूद भी जब गोविंद गुरु पहाड़ी को खाली करने को तैयार नहीं हुए तो अंग्रेजों ने 17 नवंबर को लगभग 200 मीटर दूर पहाड़ी से गोले दागे और अपनी बंदूकों से निहत्थे लोगों को अपनी गोलियों का शिकार बनाया. जिसमें करीब 15 सौ लोग मारे गए. वहीं 2,000 से अधिक घायल हो गए. इसके साथ ही अंग्रेजों ने गोविंद गुरु को गिरफ्तार कर लिया और अहमदाबाद ले गए जहां से उन्हें काला पानी की सजा दी गई.

2008 के बाद सामने आया मानगढ़ धाम का गौरवशाली इतिहास
वर्ष 2008 में तत्कालीन अशोक गहलोत सरकार में बागीदौरा बांसवाड़ा से निर्वाचित विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय को कैबिनेट में शामिल किया गया. मालवीय ने मानगढ़ के इतिहास को जानने की दृष्टि से अधिकारियों का एक दल नई दिल्ली भेजा. जहां उनके हाथ मानगढ़ के संबंध में एक दस्तावेज हाथ लगा. मेजर हैमिल्टन ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था और उसमें करीब 15 सौ लोगों के मारे जाने का उल्लेख था. उसके बाद से मालवीय ने मानगढ़ धाम को लेकर इतिहास को और खंगलवाया. गोविंद गुरु के नाम से बांसवाड़ा में संचालित विश्वविद्यालय में गोविंद गुरु के जीवन दर्शन संबंधी पुस्तक में उसे स्थान दिया गया.

लाखों लोगों की आस्था का केंद्र है मानगढ़ धाम
आज यह स्थान राजस्थान के अलावा गुजरात और मध्य प्रदेश के लाखों आदिवासी लोगों की आस्था का केंद्र बन गया है. 1913 में हुए नरसंहार का इतिहास सामने आने के बाद केंद्र और राज्य सरकार ने भी इस स्थल का विकास का खाका खींचा और आज यह प्रदेश का एक प्रमुख पर्यटन केंद्र बन गया है. करोड़ों की लागत से शहीदों की याद में स्मारक बनाया गया. वहीं गोविंद गुरु की धूनी वाले स्थल को शामिल करते हुए करीब 3 किलोमीटर के एरिया में विभिन्न प्रकार के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं. वन विभाग की ओर से गोविंद गुरु की स्मृति में स्मृति वन तैयार किया गया है. वहीं एक हेलीपैड भी बनवाया गया. यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में सैकड़ों पर्यटक पहुंचते हैं. वहीं आदिवासी लोग अपने आराध्य गोविंद गुरु की प्रतिमा की पूजा अर्चना करते हैं. इस झोपड़ी में गोविंद गुरु के जीवन चक्र पट्टिका पर उल्लेखित है. इस पहाड़ी के दूसरी ओर गुजरात का संतरामपुर जिले की सीमा है. जहां पर होटल्स दुकानों आदि का निर्माण हो चुका है.

पढ़ें- स्पेशल रिपोर्टः इसलिए कहा जाता है डॉक्टर को 'धरती का भगवान'

2008 के बाद मानगढ़ धाम ने पकड़ी विकास ने गति
मानगढ़ धाम को लेकर स्थानीय ग्राम पंचायत आमलिया के सरपंच पर्वत सिंह का कहना है कि 2008 के बाद विकास ने गति पकड़ी है. अब हमारी मांग है कि से राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा दिलवाया जाए. वहीं पूर्व मंत्री और बागीदौरा विधायक मालवीय के अनुसार यह कांड जलियांवाला बाग कांड से भी बड़ा था. लेकिन जंगली इलाका होने और अशिक्षा के कारण इतिहास के पन्नों पर नहीं आ पाया. मैंने जब 2008 में कैबिनेट मंत्री का कार्यभार संभाला तो इसके इतिहास को जानने का प्रयास किया. मेरा अभी प्रयास है कि इसे अब राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा दिया जाए, ताकि देशभर के आदिवासी लोग अपने इतिहास को देख सकें.

बांसवाड़ा. आजादी के आंदोलन में बड़े सामूहिक नरसंहार का नाम आते ही हमारे सामने जलियांवाला बाग कांड का चित्र उभर कर सामने आता है. जिसमें करीब 400 लोग अंग्रेजी हुकूमत की गोलियों का शिकार हुए थे. ईटीवी भारत आज आपको इससे भी एक बड़े नरसंहार के बारे में बताने जा रहा है. जिसमें इससे भी 3 गुना ज्यादा लोग अंग्रेजों से मुकाबला करते हुए शहीद हुए थे. लेकिन घने जंगल और अशिक्षा की वजह से यह नरसंहार इतिहास के पन्नों पर नाम दर्ज नहीं करा पाया.

जलियांवाला बाग से भी जघन्य था मानगढ़ धाम कांड..देखिए स्पेशल रिपोर्ट

दक्षिण राजस्थान में गुजरात सीमा पर स्थित मानगढ़ धाम आज भी हमें अंग्रेजी हुक्मरानों की खिलाफत के बाद तोपों और गोलियों की बौछार से सैकड़ों आदिवासी लोगों की शहादत को याद दिलाता है. यह स्थान चारों ओर घने जंगलों से घिरा है. जिस की फिजाओं में आज भी उस नरसंहार के संबंध में अंग्रेजी हुकुमत के खिलाफ आग लगाने वाला 'ओ भूरेटिया नय मानू रे, नय मानू' गीत गुंजायमान है. जिसे सुनकर आदिवासी लोगों की बाहें फड़फड़ा उठती है. बांसवाड़ा जिले में आने वाले जनजाति वर्ग के आराध्य गोविंद गुरु की यह पावन स्थली जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर गुजरात के कडाणा बांध के केचमेंट एरिया में स्थित है.

पढ़ें- स्पेशल स्टोरी: 60 दिनों में बना डाली 7 हजार ब्लड डोनर्स की चेन, एक कॉल पर मदद को रहते हैं तैयार

तोप और गोलियों से छलनी हुए थे 1500 लोग
स्थानीय लोगों के अनुसार गोविंद गुरु सामाजिक होने के साथ-साथ धार्मिक व्यक्ति थे और आदिवासियों में नशा मुक्ति और शाकाहार को लेकर आंदोलन चला रहे थे. शिक्षा की अलख जगाते देखकर सामंत और रियासत के लोग घबरा गए, क्योंकि आदिवासी वर्ग में अब बंधुआ मजदूरी और लगान के खिलाफ भी आक्रोश भड़क रहा था. ऐसे में इन लोगों ने अंग्रेजों को भड़काया और बरसों से मानगढ़ पहाड़ी पर धूनी डालकर सामाजिक और धार्मिक आंदोलन कर रहे गोविंद गुरु से पहाड़ी खाली कराने का दवाब डाला. गोविंद गुरु ने इसे 1903 में अपना ठिकाना बनाया था. अंग्रेजों ने नवंबर 1913 में जब जमीदारों और अपनी फौज के साथ पहाड़ी को घेरने पहुंचे उस समय धूनी पर लाखों आदिवासी लोग संप सभा में पहुंचे थे. जो कि एक धार्मिक आंदोलन था. तमाम प्रयासों के बावजूद भी जब गोविंद गुरु पहाड़ी को खाली करने को तैयार नहीं हुए तो अंग्रेजों ने 17 नवंबर को लगभग 200 मीटर दूर पहाड़ी से गोले दागे और अपनी बंदूकों से निहत्थे लोगों को अपनी गोलियों का शिकार बनाया. जिसमें करीब 15 सौ लोग मारे गए. वहीं 2,000 से अधिक घायल हो गए. इसके साथ ही अंग्रेजों ने गोविंद गुरु को गिरफ्तार कर लिया और अहमदाबाद ले गए जहां से उन्हें काला पानी की सजा दी गई.

2008 के बाद सामने आया मानगढ़ धाम का गौरवशाली इतिहास
वर्ष 2008 में तत्कालीन अशोक गहलोत सरकार में बागीदौरा बांसवाड़ा से निर्वाचित विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय को कैबिनेट में शामिल किया गया. मालवीय ने मानगढ़ के इतिहास को जानने की दृष्टि से अधिकारियों का एक दल नई दिल्ली भेजा. जहां उनके हाथ मानगढ़ के संबंध में एक दस्तावेज हाथ लगा. मेजर हैमिल्टन ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था और उसमें करीब 15 सौ लोगों के मारे जाने का उल्लेख था. उसके बाद से मालवीय ने मानगढ़ धाम को लेकर इतिहास को और खंगलवाया. गोविंद गुरु के नाम से बांसवाड़ा में संचालित विश्वविद्यालय में गोविंद गुरु के जीवन दर्शन संबंधी पुस्तक में उसे स्थान दिया गया.

लाखों लोगों की आस्था का केंद्र है मानगढ़ धाम
आज यह स्थान राजस्थान के अलावा गुजरात और मध्य प्रदेश के लाखों आदिवासी लोगों की आस्था का केंद्र बन गया है. 1913 में हुए नरसंहार का इतिहास सामने आने के बाद केंद्र और राज्य सरकार ने भी इस स्थल का विकास का खाका खींचा और आज यह प्रदेश का एक प्रमुख पर्यटन केंद्र बन गया है. करोड़ों की लागत से शहीदों की याद में स्मारक बनाया गया. वहीं गोविंद गुरु की धूनी वाले स्थल को शामिल करते हुए करीब 3 किलोमीटर के एरिया में विभिन्न प्रकार के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं. वन विभाग की ओर से गोविंद गुरु की स्मृति में स्मृति वन तैयार किया गया है. वहीं एक हेलीपैड भी बनवाया गया. यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में सैकड़ों पर्यटक पहुंचते हैं. वहीं आदिवासी लोग अपने आराध्य गोविंद गुरु की प्रतिमा की पूजा अर्चना करते हैं. इस झोपड़ी में गोविंद गुरु के जीवन चक्र पट्टिका पर उल्लेखित है. इस पहाड़ी के दूसरी ओर गुजरात का संतरामपुर जिले की सीमा है. जहां पर होटल्स दुकानों आदि का निर्माण हो चुका है.

पढ़ें- स्पेशल रिपोर्टः इसलिए कहा जाता है डॉक्टर को 'धरती का भगवान'

2008 के बाद मानगढ़ धाम ने पकड़ी विकास ने गति
मानगढ़ धाम को लेकर स्थानीय ग्राम पंचायत आमलिया के सरपंच पर्वत सिंह का कहना है कि 2008 के बाद विकास ने गति पकड़ी है. अब हमारी मांग है कि से राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा दिलवाया जाए. वहीं पूर्व मंत्री और बागीदौरा विधायक मालवीय के अनुसार यह कांड जलियांवाला बाग कांड से भी बड़ा था. लेकिन जंगली इलाका होने और अशिक्षा के कारण इतिहास के पन्नों पर नहीं आ पाया. मैंने जब 2008 में कैबिनेट मंत्री का कार्यभार संभाला तो इसके इतिहास को जानने का प्रयास किया. मेरा अभी प्रयास है कि इसे अब राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा दिया जाए, ताकि देशभर के आदिवासी लोग अपने इतिहास को देख सकें.

Intro:बांसवाड़ाl आजादी के आंदोलन में बड़े सामूहिक नरसंहार का नाम आते ही हमारे सामने जलियांवाला बाग कांड का चित्र उभर कर सामने आता है जिसमें करीब 400 लोग अंग्रेजी हुकूमत की गोलियों का शिकार हुए थेl ईटीवी भारत आज आपको इससे भी एक बड़े नरसंहार के बारे में बताने जा रहा है जिसमें इससे भी 3 गुना ज्यादा लोग अंग्रेजों से मुकाबला करते हुए शहीद हुए थे लेकिन घने जंगल और अशिक्षा की वजह से यह नरसंहार इतिहास के पन्नों पर नाम दर्ज नहीं करा पायाl


Body:दक्षिण राजस्थान में गुजरात सीमा पर स्थित मानगढ़ धाम आज भी हमें अंग्रेजी हुक्मरानों की खिलाफत के बाद तोपों और गोलियों की बौछार से सैकड़ों आदिवासी लोगों की शहादत को याद दिलाता हैl यह स्थान चारों ओर घने जंगलों से घिरा है जिस की फिजाओं में आज भी उस नरसंहार के संबंध में अंग्रेजी हुकुमत के खिलाफ आग लगाने वाला ओ भूरेटिया नय मानू रे, नय मानू गीत गुंजायमान है जिसे सुनकर आदिवासी लोगों की बाहें फड़फड़ा उठती है। बांसवाड़ा जिले में आने वाले जनजाति वर्ग के आराध्य गोविंद गुरु की यह पावन स्थली जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर गुजरात के कडाणा बांध के केचमेंट एरिया में स्थित है।

तोप और गोलियों से छलनी हुए थे 1500 लोग

स्थानीय लोगों के अनुसार गोविंद गुरु सामाजिक होने के साथ-साथ धार्मिक व्यक्ति थे और आदिवासियों में नशा मुक्ति और शाकाहार को लेकर आंदोलन चला रहे थेl शिक्षा की अलख जगाते देखकर सामंत और रियासत के लोग घबरा गए क्योंकि आदिवासी वर्ग में अब बंधुआ मजदूरी और लगान के खिलाफ भी आक्रोश भड़क रहा थाl ऐसे में इन लोगों ने अंग्रेजों को भड़काया और बरसों से मानगढ़ पहाड़ी पर धूनी डालकर सामाजिक और धार्मिक आंदोलन कर रहे गोविंद गुरु से पहाड़ी खाली कराने का दवाब डालाl गोविंद गुरु ने इसे 1903 में अपना ठिकाना बनाया थाl अंग्रेज नवंबर 1913 में जब जमीदारों और अपनी फौज के साथ पहाड़ी को घेरने पहुंचे उस समय धूनी पर लाखो आदिवासी लोग संप सभा में पहुंचे थे जो कि एक धार्मिक आंदोलन थाl तमाम प्रयासों के बावजूद भी जब गोविंद गुरु पहाड़ी को खाली करने को तैयार नहीं हुए तो अंग्रेजों ने 17 नवंबर को लगभग 200 मीटर दूर पहाड़ी से गोले दागे और अपनी बंदूकों से निहत्थे लोगों को अपनी गोलियों का शिकार बनाया जिसमें करीब 15 सौ लोग मारे गए वही 2,000 से अधिक घायल हो गएl इसके साथ ही अंग्रेजों ने गोविंद गुरु को गिरफ्तार कर लिया और अहमदाबाद ले गए जहां से उन्हें काला पानी की सजा दी गईl




Conclusion:2008 के बाद सामने आया इतिहास

वर्ष 2008 में तत्कालीन अशोक गहलोत सरकार में बागीदौरा बांसवाड़ा से निर्वाचित विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय को कैबिनेट में शामिल किया गयाl मालवीय ने मानगढ़ के इतिहास को जानने की दृष्टि से अधिकारियों का एक दल नई दिल्ली भेजा जहां उनके हाथ मानगढ़ के संबंध में एक दस्तावेज हाथ लगाl मेजर हैमिल्टन द्वारा इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था और उसमें करीब 15 सौ लोगों के मारे जाने का उल्लेख थाl उसके बाद से मालवीय ने मानगढ़ धाम को लेकर इतिहास को और खंगलवायाl गोविंद गुरु के नाम से बांसवाड़ा में संचालित विश्वविद्यालय में गोविंद गुरु के जीवन दर्शन संबंधी पुस्तक में उसे स्थान दिया गयाl

लाखों लोगों की आस्था का केंद्र

आज यह स्थान राजस्थान के अलावा गुजरात और मध्य प्रदेश के लाखों आदिवासी लोगों की आस्था का केंद्र बन गया हैl 1913 में हुए नरसंहार का इतिहास सामने आने के बाद केंद्र और राज्य सरकार ने भी इस स्थल का विकास का खाका खींचा और आज यह प्रदेश का एक प्रमुख पर्यटन केंद्र बन गया हैl करोड़ों की लागत से शहीदों की याद में स्मारक बनाया गया वही गोविंद गुरु की धूनी वाले स्थल को शामिल करते हुए करीब 3 किलोमीटर के एरिया में विभिन्न प्रकार के विकास कार्य करवाए जा रहे हैंl वन विभाग द्वारा गोविंद गुरु की स्मृति में स्मृति वन तैयार किया गया है वही एक हेलीपैड भी बनवाया गयाl यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में सैकड़ों पर्यटक पहुंचते हैं वही आदिवासी लोग अपने आराध्य गोविंद गुरु की प्रतिमा की पूजा अर्चना करते हैंl इस झोपड़ी में गोविंद गुरु के जीवन चक्र पट्टिका पर उल्लेखित हैl इस पहाड़ी के दूसरी ओर गुजरात का संतरामपुर जिले की सीमा है जहां पर होटल्स दुकानों आदि का निर्माण हो चुका हैl

मानगढ़ धाम को लेकर स्थानीय ग्राम पंचायत आमलिया के सरपंच पर्वत सिंह का कहना है कि 2008 के बाद विकास ने गति पकड़ी हैl अब हमारी मांग है कि से राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा दिलवाया जाएl पूर्व मंत्री और बागीदौरा विधायक मालवीय के अनुसार यह कांड जलियांवाला बाग कांड से भी बड़ा था लेकिन जंगली इलाका होने और अशिक्षा के कारण इतिहास के पन्नों पर नहीं आ पायाl मैंने जब 2008 में कैबिनेट मंत्री का कार्यभार संभाला तो इसके इतिहास को जानने का प्रयास कियाl मेरा अभी प्रयास है कि इसे अब राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा दिया जाए ताकि देश भर के आदिवासी लोग अपने इतिहास को देख सकेl हा जी बहुत अच्छा पिकनिक प्वाइंट भी बन गया हैl इससे भी स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सकेगाl

........................................
note: यह स्पेशल स्टोरी है कृपया वॉइस ओवर वहां से करवाएंl

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.