ETV Bharat / state

छात्र संघ चुनाव 2019: एमबीडी कॉलेज में अध्यक्ष पद के लिए मैदान में 3 प्रत्याशी - बांसवाड़ा न्यूज

बांसवाड़ा के कुशलगढ़ के एमबीडी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव को लेकर जबरदस्त उत्साह है. कॉलेज में कुल 1982 विद्यार्थी अध्यनरत है जो कि अपने अध्यक्ष का चुनाव करेंगे.

बांसवाड़ा कुशलगढ़ न्यूज, बांसवाड़ा न्यूज, Banswara Kushalgarh News, Banswara News
author img

By

Published : Aug 23, 2019, 6:30 PM IST

कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). कुशलगढ़ मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के दूसरे पड़ाव में शुक्रवार को दिनभर नाम वापसी का था. लेकिन, किसी भी प्रत्याशी द्वारा नाम वापसी नहीं लिया गया. वहीं जो छात्र प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, वो अपने-अपने स्तर पर छात्र - छात्राओं को वोट के लिए लुभाते नजर आ रहे हैं.

कुशलगढ़ के एमबीडी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव को लेकर उत्साह

कॉलेज के प्राचार्य एस.के. विस्सु ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए तीन नाम आए थे, जिनमें से किसी ने भी नाम वापसी नहीं किया हैं. उन्होंने बताया कि इसमें छात्र संघ अध्यक्ष पद के लिए नीलम मईड़ा, अश्विन गुर्जर और मुकेश भाभोर अध्यक्ष पद के लिए मैदान में हैं. महेश भगोरा, रजिला ड़ामोर और राहुल मच्छार उपाध्यक्ष के उम्मीदवार हैं. तो कमलेश झोडिया, कोदरलाल निहरता और दलपत मईड़ा महासचिव पद पर चुनाव लड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें-केमिकल से भरा टैंकर बेकाबू होकर कार पर पलटा...2 बच्चे, 3 महिला समेत 9 लोगों की दबने से दर्दनाक मौत
उन्होंने आगे बताया कि संयुक्त सचिव में नरेश ड़ामोर, बलदेव डिण्ड़ोर और विकास गरासिया मैदान में हैं. कॉलेज में कुल 1982 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं. जिसमें से 1115 छात्राएं एवं 867 छात्र हैं. अब देखना यह होगा कि छात्र संघ चुनाव में इस बार एमबीड़ी कॉलेज पर कौन परचम लहराता हैं. गौरतलब है कि छात्रसंघ चुनाव 27 अगस्त को होंगे जिसका परिणाम 28 अगस्त को घोषित होगा.

कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). कुशलगढ़ मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के दूसरे पड़ाव में शुक्रवार को दिनभर नाम वापसी का था. लेकिन, किसी भी प्रत्याशी द्वारा नाम वापसी नहीं लिया गया. वहीं जो छात्र प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, वो अपने-अपने स्तर पर छात्र - छात्राओं को वोट के लिए लुभाते नजर आ रहे हैं.

कुशलगढ़ के एमबीडी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव को लेकर उत्साह

कॉलेज के प्राचार्य एस.के. विस्सु ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए तीन नाम आए थे, जिनमें से किसी ने भी नाम वापसी नहीं किया हैं. उन्होंने बताया कि इसमें छात्र संघ अध्यक्ष पद के लिए नीलम मईड़ा, अश्विन गुर्जर और मुकेश भाभोर अध्यक्ष पद के लिए मैदान में हैं. महेश भगोरा, रजिला ड़ामोर और राहुल मच्छार उपाध्यक्ष के उम्मीदवार हैं. तो कमलेश झोडिया, कोदरलाल निहरता और दलपत मईड़ा महासचिव पद पर चुनाव लड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें-केमिकल से भरा टैंकर बेकाबू होकर कार पर पलटा...2 बच्चे, 3 महिला समेत 9 लोगों की दबने से दर्दनाक मौत
उन्होंने आगे बताया कि संयुक्त सचिव में नरेश ड़ामोर, बलदेव डिण्ड़ोर और विकास गरासिया मैदान में हैं. कॉलेज में कुल 1982 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं. जिसमें से 1115 छात्राएं एवं 867 छात्र हैं. अब देखना यह होगा कि छात्र संघ चुनाव में इस बार एमबीड़ी कॉलेज पर कौन परचम लहराता हैं. गौरतलब है कि छात्रसंघ चुनाव 27 अगस्त को होंगे जिसका परिणाम 28 अगस्त को घोषित होगा.

Intro:कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). कुशलगढ़ मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के दूसरे पड़ाव में शुक्रवार को दिनभर नाम वापसी का था.लेकिन किसी भी प्रत्याशी द्वारा नाम वापसी नहीं लिया गया.वहीं जो छात्र प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं,वो अपने-अपने स्तर पर छात्र - छात्राओं को वोट के लिए लुभाते नजर आ रहे हैं.Body:मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय प्राचार्य एस.के. विस्सु ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए तीन नाम आए थे,जिनमें से किसी ने भी नाम वापसी नहीं किया हैं. उन्होंने बताया कि इसमें छात्र संघ अध्यक्ष पद के लिए नीलम मईड़ा,अश्विन गुजर और मुकेश भाभोर अध्यक्ष पद के लिए मैदान में हैं.बताया कि महेश भगोरा, रजिला ड़ामोर और राहुल मच्छार उपाध्यक्ष के उम्मीदवार हैं.तो कमलेश झोडिया,कोदरलाल निहरता और दलपत मईड़ा महासचिव पद पर चुनाव लड़ रहे हैं.उन्होंने बताया कि संयुक्त सचिव में नरेश ड़ामोर, बलदेव डिण्ड़ोर और विकास गरासिया मैदान में हैं.Conclusion:वहीं कक्षा प्रतिनिधि पद हेतु एक ही आवेदन कमला ड़ामोर (स्नातक कला तृतीय वर्ष सेक्शन - B) को निर्विरोध निर्वाचित किया गया.वहीं कॉलेज में कुल 1982 छात्र- छात्राएं अध्ययनरत हैं.जिसमें 1115 छात्राएं एवं 867 छात्र हैं.अब देखना यह होगा कि छात्र संघ चुनाव में इस बार एमबीड़ी काँलेज पर कौन परचम लहराता हैं.एमबीड़ी काँलेज में अध्यक्ष,उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव पद के चुनाव 27 अगस्त को होगे जिसका परिणाम 28 अगस्त को घोषित होगा.लेकिन फिलहाल कुशलगढ़ छात्रसंघ चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला हो चुका हैं।

बाइट :- डाँ.एस.के.विस्सु , प्राचार्य एमबीड़ी काँलेज कुशलगढ़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.