बांसवाड़ा. सरकारी नौकरी पाने के लिए बड़े भाई ने पत्नी के साथ मिलकर छोटे भाई को पीट-पीटकर मार डाला. शुक्रवार शाम 7 से 8 बजे के बीच दोनों भाइयों में टीचर पिता की सरकारी नौकरी को लेकर झगड़ा हो गया था. घटना का खुलासा तब हुआ जब शनिवार सुबह पुलिस पोस्टमार्टम कराने के लिए एमजी अस्पताल पहुंची.
पढे़ं: भीलवाड़ा: युवक की पीट-पीट कर की गई हत्या, पुलिस जुटी जांच में
क्या है पूरा मामला
हमीरपुरा पंचायत के सरपंच राकेश रावत ने बताया कि शंकरलाल सरकारी टीचर थे. जिनकी कुछ महीने पहले मौत हो गई थी. मौत के बाद उनके बेटों किशोर और संदीप में आए दिन पिता की सरकारी नौकरी पाने को लेकर झगड़ा होता रहता था. शुक्रवार रात को बड़े भाई किशोर ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर संदीप को मारा. मारपीट में गंभीर रूप से घायल संदीप को उसकी मां और परिजनों ने बड़ोदिया अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एमजी अस्पताल रेफर कर दिया गया. एमजी अस्पताल में डॉक्टरों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया.
शुरुआत में परिजनों ने मामला एक्सीडेंट का बताया था. कलिंजरा थाना अधिकारी महिपाल सिंह सिसोदिया ने बताया कि मृतक संदीप की मां सविता ने बड़े बेटे और बहू के खिलाफ छोटे बेटे की हत्या करने का मामला दर्ज करवाया है. शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.