ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री की 6 रैलियों में जितनी भीड़ आई, उतनी तो राहुल गांधी की रैली में ऐसे ही पहुंच जाएगीः डोटासरा - पीएम मोदी

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि जितनी भीड़ पीएम मोदी की पिछली 6 रैलियों में आई, उतनी भीड़ तो राहुल गांधी की मानगढ़ धाम रैली में ऐसे ही पहुंच जाएगी.

Dotasra on crowd in PM Modi rallies, says this much crowd will come easily in Rahul Gandhi rally
प्रधानमंत्री की 6 रैलियों में जितनी भीड़ आई, उतनी तो राहुल गांधी की रैली में ऐसे ही पहुंच जाएगीः डोटासरा
author img

By

Published : Aug 1, 2023, 7:42 PM IST

Updated : Aug 1, 2023, 8:52 PM IST

राहुल गांधी की मानगढ़ रैली में भीड़ को लेकर क्या बोले डोटासरा...

बांसवाड़ा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जितनी भीड़ प्रधानमंत्री मोदी की 6 रैलियों में भीड़ बुलाई गई, उतनी भीड़ तो राहुल गांधी की मानगढ़ धाम की सभा में ऐसे ही पहुंच जाएगी. यह बात उन्होंने यहां पत्रकार वार्ता के दौरान कही.

इससे पहले उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा के बांसवाड़ा की सभी विधानसभा से कम से कम 15000-15000 लोग राहुल गांधी की सभा में पहुंचने चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने टारगेट दिया कि डूंगरपुर और प्रतापगढ़ जिलों से 5-5 हजार लोग इस सभा में आने चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार की तमाम योजनाओं के फायदे गिनाए. विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को राहुल गांधी मानगढ़ धाम में एक जनसभा को संबोधित करने आएंगे. इसी का फीडबैक लेने और कार्यकर्ताओं से बातचीत करने के लिए डोटासरा और प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा बांसवाड़ा आए थे.

पढ़ें: वागड़ में कांग्रेस की खिसकी जमीन को राहुल गांधी करेंगे मजबूत, मानगढ़ धाम पर भी पार्टी बना रही रणनीति

मणिपुर हिंसा से विश्व में देश बदनामः डोटासरा ने कहा कि मणिपुर में जो हिंसा का दौर चला, उससे देश की छवि पूरे विश्व में खराब हुई है. देश का प्रधानमंत्री मूकदर्शक बना हुआ है. आज अगर वहां कांग्रेस या किसी अन्य पार्टी की सरकार होती, तो निश्चित रूप से राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाता. उन्होंने प्रदेश में लगातार बढ़ते महिला अपराधों को लेकर कहा कि यहां पर जैसे ही कोई अपराध होता है, तत्काल कार्रवाई की जाती है. हमारे यहां इस्तगासे पर भी तत्काल रिपोर्ट दर्ज होती है. अब लोगों को कोर्ट नहीं जाना पड़ता.

पढ़ें: Rajasthan Politics : आदिवासियों को साधने राहुल गांधी आएंगे मानगढ़ धाम, रंधावा बोले- कमजोर सीटों पर जिताऊ प्रत्याशी उतारे जाएंगे

बीजेपी में सभी सीएम के दावेदारः डोटासरा ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि जिसके 101 विधायकों बनेंगे, सरकार उसकी बनेगी और उसी पार्टी का मुख्यमंत्री भी होगा. बीजेपी में जिसे देखो, वह मुख्यमंत्री पद का दावेदार बना बैठा है. पूरी बीजेपी बिकी हुई है. आज जयपुर में हो रहे प्रदर्शन में वसुंधरा राजे शामिल ही नहीं हैं. उन्होंने आगे कहा राजेंद्र राठौड़ नेता प्रतिपक्ष हैं जो कि सीएम के बराबर का फेस होता है. हम 500 रुपए में गैस सिलेंडर दे रहे हैं. बिजली का बिल माफ हो रहा है. फिर बीजेपी का प्रदर्शन का क्या मतलब.

पढ़ें: Rajasthan : राहुल गांधी के समर्थन में राजस्थान कांग्रेस का मौन सत्याग्रह, सचिन पायलट बोले- लोकतांत्रिक संस्थाओं को किया जा रहा है कमजोर

रंधावा बोले-नहीं सहेगा राजस्थान बीजेपी कोः कांग्रेस प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नहीं सहेगा राजस्थान यह नारा बीजेपी के लिए सटीक बैठता है. क्योंकि बीजेपी को राजस्थान क्या, अब पूरा देश सहन करने वाला नहीं है. बीजेपी अब जहां-जहां चुनाव लड़ेगी, उन सभी जगह पर हारेगी. इसकी शुरुआत हो चुकी है. क्या बीजेपी पंजाब में जाकर यह नारा देगी या हरियाणा गुजरात या अन्य कहीं यह नारा दे पाएगी. इससे पहले मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, महेंद्रजीत सिंह मालवीया, अर्जुन सिंह बामणिया सहित अन्य नेताओं ने सभा को संबोधित किया.

राहुल गांधी की मानगढ़ रैली में भीड़ को लेकर क्या बोले डोटासरा...

बांसवाड़ा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जितनी भीड़ प्रधानमंत्री मोदी की 6 रैलियों में भीड़ बुलाई गई, उतनी भीड़ तो राहुल गांधी की मानगढ़ धाम की सभा में ऐसे ही पहुंच जाएगी. यह बात उन्होंने यहां पत्रकार वार्ता के दौरान कही.

इससे पहले उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा के बांसवाड़ा की सभी विधानसभा से कम से कम 15000-15000 लोग राहुल गांधी की सभा में पहुंचने चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने टारगेट दिया कि डूंगरपुर और प्रतापगढ़ जिलों से 5-5 हजार लोग इस सभा में आने चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार की तमाम योजनाओं के फायदे गिनाए. विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को राहुल गांधी मानगढ़ धाम में एक जनसभा को संबोधित करने आएंगे. इसी का फीडबैक लेने और कार्यकर्ताओं से बातचीत करने के लिए डोटासरा और प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा बांसवाड़ा आए थे.

पढ़ें: वागड़ में कांग्रेस की खिसकी जमीन को राहुल गांधी करेंगे मजबूत, मानगढ़ धाम पर भी पार्टी बना रही रणनीति

मणिपुर हिंसा से विश्व में देश बदनामः डोटासरा ने कहा कि मणिपुर में जो हिंसा का दौर चला, उससे देश की छवि पूरे विश्व में खराब हुई है. देश का प्रधानमंत्री मूकदर्शक बना हुआ है. आज अगर वहां कांग्रेस या किसी अन्य पार्टी की सरकार होती, तो निश्चित रूप से राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाता. उन्होंने प्रदेश में लगातार बढ़ते महिला अपराधों को लेकर कहा कि यहां पर जैसे ही कोई अपराध होता है, तत्काल कार्रवाई की जाती है. हमारे यहां इस्तगासे पर भी तत्काल रिपोर्ट दर्ज होती है. अब लोगों को कोर्ट नहीं जाना पड़ता.

पढ़ें: Rajasthan Politics : आदिवासियों को साधने राहुल गांधी आएंगे मानगढ़ धाम, रंधावा बोले- कमजोर सीटों पर जिताऊ प्रत्याशी उतारे जाएंगे

बीजेपी में सभी सीएम के दावेदारः डोटासरा ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि जिसके 101 विधायकों बनेंगे, सरकार उसकी बनेगी और उसी पार्टी का मुख्यमंत्री भी होगा. बीजेपी में जिसे देखो, वह मुख्यमंत्री पद का दावेदार बना बैठा है. पूरी बीजेपी बिकी हुई है. आज जयपुर में हो रहे प्रदर्शन में वसुंधरा राजे शामिल ही नहीं हैं. उन्होंने आगे कहा राजेंद्र राठौड़ नेता प्रतिपक्ष हैं जो कि सीएम के बराबर का फेस होता है. हम 500 रुपए में गैस सिलेंडर दे रहे हैं. बिजली का बिल माफ हो रहा है. फिर बीजेपी का प्रदर्शन का क्या मतलब.

पढ़ें: Rajasthan : राहुल गांधी के समर्थन में राजस्थान कांग्रेस का मौन सत्याग्रह, सचिन पायलट बोले- लोकतांत्रिक संस्थाओं को किया जा रहा है कमजोर

रंधावा बोले-नहीं सहेगा राजस्थान बीजेपी कोः कांग्रेस प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नहीं सहेगा राजस्थान यह नारा बीजेपी के लिए सटीक बैठता है. क्योंकि बीजेपी को राजस्थान क्या, अब पूरा देश सहन करने वाला नहीं है. बीजेपी अब जहां-जहां चुनाव लड़ेगी, उन सभी जगह पर हारेगी. इसकी शुरुआत हो चुकी है. क्या बीजेपी पंजाब में जाकर यह नारा देगी या हरियाणा गुजरात या अन्य कहीं यह नारा दे पाएगी. इससे पहले मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, महेंद्रजीत सिंह मालवीया, अर्जुन सिंह बामणिया सहित अन्य नेताओं ने सभा को संबोधित किया.

Last Updated : Aug 1, 2023, 8:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.