ETV Bharat / state

बांसवाड़ा : पीएचसी में सोते रहे डॉक्टर, परिजनों ने कराया प्रसूता का प्रसव

बांसवाड़ा में मंगलवार को  पीएचसी में प्रसव के लिए आई प्रसूता का डॉक्टर्स की लापरवाही के चलते परिजनों ने पीएचसी के बाहर फर्श पर  प्रसव करवाया.

पीएचसी में सोते रहे डॉक्टर
author img

By

Published : Jun 12, 2019, 11:03 AM IST

बांसवाड़ा. जिले के पीएचसी में प्रसव के लिए आई प्रसूता का अस्पताल के बाहर फर्श पर परिजनों ने प्रसव करवाया. जिसके बाद प्रसूता और बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया . वहीं परिजनों का कहना है कि पीएचसी के डॉक्टर पीएचसी में ही सो रहे थे. जिस वजह से प्रसूता का प्रसव पीएचसी के बाहर करवाया गया. वहीं पीएचसी प्रशासन ने परिजनों ने के खिलाफ आक्रोश जताया.

पीएचसी में सोते रहे डॉक्टर

आपको बता दे कि घाटोल के टाण्डा निवासी फूलवन्ती मंगलवार को प्रसव पीड़ा होने पर रात 11 बजे खमेरा आदर्श पीसीएच लेकर आए. जहां पीएचसी के डॉक्टर्स सो रहे थे. जिनको परिजनों ने जगाया उसके बाद भी डॉक्टर्स नहीं उठे. जिस कारण प्रसूता का पीएचसी के बाहर परिजनों ने प्रसव कराया.

करीब आधे घण्टे बाद डॉक्टर उठकर रूम से बाहर आए और जच्चा बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया. खमेरा आदर्श पीएचसी में हुई इस घटना के बाद प्रसूता के परिजनों ने पीएचसी में हंगामा खड़ा कर दिया. वहीं दूसरी ओर पीएचसी प्रशासन अपनी गलती से पल्ला झाड़ते दिखे.वही परिजनों ने पीएचसी प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की.

बांसवाड़ा. जिले के पीएचसी में प्रसव के लिए आई प्रसूता का अस्पताल के बाहर फर्श पर परिजनों ने प्रसव करवाया. जिसके बाद प्रसूता और बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया . वहीं परिजनों का कहना है कि पीएचसी के डॉक्टर पीएचसी में ही सो रहे थे. जिस वजह से प्रसूता का प्रसव पीएचसी के बाहर करवाया गया. वहीं पीएचसी प्रशासन ने परिजनों ने के खिलाफ आक्रोश जताया.

पीएचसी में सोते रहे डॉक्टर

आपको बता दे कि घाटोल के टाण्डा निवासी फूलवन्ती मंगलवार को प्रसव पीड़ा होने पर रात 11 बजे खमेरा आदर्श पीसीएच लेकर आए. जहां पीएचसी के डॉक्टर्स सो रहे थे. जिनको परिजनों ने जगाया उसके बाद भी डॉक्टर्स नहीं उठे. जिस कारण प्रसूता का पीएचसी के बाहर परिजनों ने प्रसव कराया.

करीब आधे घण्टे बाद डॉक्टर उठकर रूम से बाहर आए और जच्चा बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया. खमेरा आदर्श पीएचसी में हुई इस घटना के बाद प्रसूता के परिजनों ने पीएचसी में हंगामा खड़ा कर दिया. वहीं दूसरी ओर पीएचसी प्रशासन अपनी गलती से पल्ला झाड़ते दिखे.वही परिजनों ने पीएचसी प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की.

Intro:घाटोल(बांसवाडा)-आदर्श pch में आदर्श प्रसव, अस्पताल के बाहर फर्श पर परिजनों ने करवाया प्रसव।आदर्श pch में आदर्श प्रसवअस्पताल के बाहर फर्श पर परिजनों ने करवाया प्रसव।बाहर प्रसूता चीखती रहीफर्श पर प्रसव के बाद उठे कुम्भकर्ण की नींद सोए डॉक्टरअपनी गलतियों से पल्ला झाड़ता दिखा अस्पताल प्रशासन परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जताया आक्रोश।
Body:घाटोल-घाटोल के टाण्डा निवासी फूलवन्ती पत्नी राजमल गणावा उम्र 26 वर्ष को मंगलवार को प्रसव पीड़ा होने पर रात 11 बजे खमेरा आदर्श phc लेकर आये परिजनों ने phc में डॉक्टरों को उठाया लेकिन एक भी डॉक्टर उठा नहीं ओर रात को phc के बाहर ही डिलेवरी हो गई करीब आधे घण्टे बाद डॉक्टर उठकर रूम से बाहर आये और जच्चा बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया। प्रसव पीड़ा होने पर 11 बजे खमेरा आदर्श phc लेकर आये परिजनों ने phc में डॉक्टरों को उठाया लेकिन कुम्भकर्ण की नींद सोए एक भी डॉक्टर उठा नहीं ओर रात को 11 बजे phc के बाहर फर्श पर ही प्रसूता का प्रसव हो गया। परिजनों ने जैसे तैसे करके फर्श पर प्रसव करवाया जिसके करीब आधे घण्टे बाद डॉक्टर उठकर रूम से बाहर आये और जच्चा बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया।खमेरा आदर्श phc में हुई इस घटना के बाद प्रसूता के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया। वही दूसरी ओर अस्पताल प्रशासन अपनी गलती से पल्ला झाड़ते दिखे।वही परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की।Conclusion:सरकारी अस्पतालों में आयदिन डॉक्टरों की लापरवाही के कारण मरीजो को परेशानीया उठानी पड़ती है।जिले में आयदिन सरकारी अस्पतालों में में होने वाली घटनाओं के बाद भी लापरवाहों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नही होने से ऐसी घटनाओं में इजाफा हो रहा।अब देखना यह है कि खमेरा आदर्श phc में हुई इस अमानवीय घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग लापरवाहों के खिलाफ कोई सख्त कार्यवाही करता है या यह मामला भी अन्य मामलों की तरह ठंडे बस्ते में पड़ जायेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.