ETV Bharat / entertainment

यामी गौतम को अपने पिता तो प्रेग्नेंट मसाबा को मां नीना पर हुआ गर्व, शेयर किए नेशनल फिल्म अवॉर्ड से ये भावुक पल - 70TH NATIONAL FILM AWARDS

यामी गौतम के पिता-फिल्ममेकर मुकेश गौतम और नीना गुप्ता को नेशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. देखें यामी और मसाबा का रिएक्शन...

70th National Film Awards
पिता के साथ यामी गौतम- मां नीना संग मसाबा (ANI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 9, 2024, 7:26 AM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम अपने पिता और फिल्म मेकर मुकेश गौतम को पहला नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिलने पर खुशी से झूम उठी हैं. यामी ने बताया कि उनकी भावनाएं शब्दों में बयां करना मुश्किल है. वहीं फैशन डिजाइनर मसाबा को अपनी नेशनल अवॉर्ड विनर मां नीना गुप्ता पर गर्व महसूस कर रही हैं. दोनों हस्तियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी-अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं.

मंगलवार, 8 अक्टूबर को नेशनल अवॉर्ड फंक्शन के बाद यामी गौतम ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता के लिए एक भावुक पोस्ट शेयर की. वह इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकीं, लेकिन उन्होंने अपने पिता को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित होते हुए देख इसे अपने कैमरे में कैद कर लिया और अपने इंस्टाग्राम पर क्लिप पोस्ट कर दी.

इस पोस्ट को यामी ने एक इमोशनल नोट के साथ जोड़ा, जिसमें लिखा, 'मेरे पिता के तौर पर बहुत ही भावुक पल .मिस्टर मुकेश गौतम को बतौर निर्देशक अपनी फिल्म 'बागी दी धी' के लिए पहला नेशनल अवॉर्ड मिला. भावनाओं को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. सम में मैं बहुत गर्वित बेटी हूं. मेरे पिता का यहां तक का सफर मेरे द्वारा देखी गई सबसे कठिन सफर में से एक रहा है, फिर भी वे अपने काम के प्रति निरंतर जुनून और नैतिकता के साथ ईमानदारी से पीछे नहीं हटे. आपके परिवार को आप पर गर्व है, पापा'.

मसाबा गुप्ता ने मां को दी बधाई
मसाबा ने भी इंस्टाग्राम पर अवॉर्ड फंक्शन से अपनी मां नीना की तस्वीर के साथ एक भावुक मैसेज साझा किया. तस्वीर में नीना गुप्ता को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित होते देखा जा सकता है. मसाबा ने कैप्शन में लिखा है, 'मैं अपने बच्चे को बताऊंगी कि नानाजी सबसे कूल हैं और 1994 से ही अपने बालों में फूल लगाकर नेशनल अवॉर्ड रिसीव की . 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड के लिए बधाई मां'. नीना ने फिल्म 'ऊंचाई' में अपनी भूमिका के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड जीता है.

नीना ने इंस्टाग्राम पर नेशनल अवॉर्ड में अपनी बड़ी जीत को स्वीकार करते हुए पोस्ट शेयर किया. उन्होंने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'भारत की माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से अपना चौथा नेशनल अवॉर्ड प्राप्त करके सम्मानित महसूस कर रही हूं'. इससे पहले उन्होंने बाजार सीताराम और वो छोकरी के लिए नेशनल अवॉर्ड जीती थीं.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम अपने पिता और फिल्म मेकर मुकेश गौतम को पहला नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिलने पर खुशी से झूम उठी हैं. यामी ने बताया कि उनकी भावनाएं शब्दों में बयां करना मुश्किल है. वहीं फैशन डिजाइनर मसाबा को अपनी नेशनल अवॉर्ड विनर मां नीना गुप्ता पर गर्व महसूस कर रही हैं. दोनों हस्तियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी-अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं.

मंगलवार, 8 अक्टूबर को नेशनल अवॉर्ड फंक्शन के बाद यामी गौतम ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता के लिए एक भावुक पोस्ट शेयर की. वह इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकीं, लेकिन उन्होंने अपने पिता को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित होते हुए देख इसे अपने कैमरे में कैद कर लिया और अपने इंस्टाग्राम पर क्लिप पोस्ट कर दी.

इस पोस्ट को यामी ने एक इमोशनल नोट के साथ जोड़ा, जिसमें लिखा, 'मेरे पिता के तौर पर बहुत ही भावुक पल .मिस्टर मुकेश गौतम को बतौर निर्देशक अपनी फिल्म 'बागी दी धी' के लिए पहला नेशनल अवॉर्ड मिला. भावनाओं को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. सम में मैं बहुत गर्वित बेटी हूं. मेरे पिता का यहां तक का सफर मेरे द्वारा देखी गई सबसे कठिन सफर में से एक रहा है, फिर भी वे अपने काम के प्रति निरंतर जुनून और नैतिकता के साथ ईमानदारी से पीछे नहीं हटे. आपके परिवार को आप पर गर्व है, पापा'.

मसाबा गुप्ता ने मां को दी बधाई
मसाबा ने भी इंस्टाग्राम पर अवॉर्ड फंक्शन से अपनी मां नीना की तस्वीर के साथ एक भावुक मैसेज साझा किया. तस्वीर में नीना गुप्ता को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित होते देखा जा सकता है. मसाबा ने कैप्शन में लिखा है, 'मैं अपने बच्चे को बताऊंगी कि नानाजी सबसे कूल हैं और 1994 से ही अपने बालों में फूल लगाकर नेशनल अवॉर्ड रिसीव की . 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड के लिए बधाई मां'. नीना ने फिल्म 'ऊंचाई' में अपनी भूमिका के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड जीता है.

नीना ने इंस्टाग्राम पर नेशनल अवॉर्ड में अपनी बड़ी जीत को स्वीकार करते हुए पोस्ट शेयर किया. उन्होंने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'भारत की माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से अपना चौथा नेशनल अवॉर्ड प्राप्त करके सम्मानित महसूस कर रही हूं'. इससे पहले उन्होंने बाजार सीताराम और वो छोकरी के लिए नेशनल अवॉर्ड जीती थीं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.