ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: कल्याण धाम पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालु, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ की गुरु वंदना

author img

By

Published : Jul 5, 2020, 8:35 PM IST

बांसवाड़ा जिले में गुरु पूर्णिमा का पर्व लॉकडाउन के गाइडलाइनों का पालन करते हुए मनाया गया. नोगामा स्थित कल्याण धाम में गुरु पूर्णिमा के अवसर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. भक्तों ने कल्याण धाम सेवक सूर्यवीर सिंह के चरणों में शीश नवाया और उनका आशीर्वाद लिया.

बांसवाड़ा न्यूज, बांसवाड़ा में गुरु पूर्णिमा, banswara news, कल्याण धाम में गुरु पूर्णिमा
कल्याण धाम पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालु

बांसवाड़ा. हमारा देश में गुरु शिष्य की परंपरा सदियों से चली आ रही है. रविवार 5 जुलाई को गुरु पूर्णिमा जिले भर में धूमधाम के साथ मनाई गई. हालांकि कोरोना का प्रभाव यहां भी नजर आया. लेकिन बड़ी संख्या में लोग कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करते हुए अपने गुरुधाम पहुंचे और गुरु वंदना कर उनका आशीर्वाद हासिल किया.

नोगामा स्थित कल्याण धाम में भी गुरु पूर्णिमा पर रविवार को बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. हालांकि यहां कोरोना को देखते हुए भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी. कल्याण धाम परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए भक्तों ने कल्याण धाम सेवक सूर्यवीर सिंह का चरण वंदना कर अपनी श्रद्धा व्यक्त की.

बता दें कि, नोगामा स्थित कल्याण धाम बांसवाड़ा ही नहीं, उदयपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ और मारवाड़ के अलावा मध्य प्रदेश के इंदौर रतलाम और गुजरात के लोगों की श्रद्धा का प्रमुख केंद्र है. यहां प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचते हैं. किवदंती है कि. यहां पहुंचने वाले हर व्यक्ति का सपना साकार होता है.

ये पढ़ें: Corona Effect : गुरु पूर्णिमा पर्व पर शिष्यों ने Online लिया गुरुओं से आशीर्वाद

विभिन्न राज्यों से पहुंचे भक्तों ने फूल माला पहनाकर कल्याण धाम सेवक सूर्यवीर सिंह चरणों में शीश नवाया और उनका आशीर्वाद पाया. इस मौके पर भक्तों ने सेवक सूर्यवीर सिंह को श्रीफल भेंट कर उनकी वंदना की. गुरु वंदना का यह कार्यक्रम सुबह से शुरू हुआ जो देर शाम तक जारी रहा. यहां आने वाले श्रद्धालुओं के हाथ धुलवाने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने के लिए धाम प्रबंधन की ओर से विशेष व्यवस्था की गई थी.

गुरु पूर्णिमा पर नहीं हुआ त्रिवेणी धाम में कोई आयोजन

गुरु पूर्णिमा के अवसर हर साल जयपुर के शाहपुरा स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल त्रिवेणी धाम पर लाखों भक्तों और श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता था, लेकिन इस वर्ष गुरु पूर्णिमा पर यह धाम सूना नजर आया. इस बार कोरोना महामारी के कारण श्रद्धालुओं की चहल-पहल पर पाबंदी लगा दी गई.

ये पढ़ें: पाली: सोशल डिस्टेंस के साथ गुरु चरण वन्दन, जिले भर में धार्मिक आयोजन

इसके साथ ही सरकारी गाइडलाइन की पालना करते हुए मंदिर परिसर ने भी कोई आयोजन नहीं किया. ताकि परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ न रहे और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन भी न हो. कोरोना महामारी के चलते मंदिर कमेटी ने निर्णय लिया था कि, गुरु पूर्णिमा के अवसर पर यहां कोई विशेष कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा.

बांसवाड़ा. हमारा देश में गुरु शिष्य की परंपरा सदियों से चली आ रही है. रविवार 5 जुलाई को गुरु पूर्णिमा जिले भर में धूमधाम के साथ मनाई गई. हालांकि कोरोना का प्रभाव यहां भी नजर आया. लेकिन बड़ी संख्या में लोग कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करते हुए अपने गुरुधाम पहुंचे और गुरु वंदना कर उनका आशीर्वाद हासिल किया.

नोगामा स्थित कल्याण धाम में भी गुरु पूर्णिमा पर रविवार को बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. हालांकि यहां कोरोना को देखते हुए भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी. कल्याण धाम परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए भक्तों ने कल्याण धाम सेवक सूर्यवीर सिंह का चरण वंदना कर अपनी श्रद्धा व्यक्त की.

बता दें कि, नोगामा स्थित कल्याण धाम बांसवाड़ा ही नहीं, उदयपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ और मारवाड़ के अलावा मध्य प्रदेश के इंदौर रतलाम और गुजरात के लोगों की श्रद्धा का प्रमुख केंद्र है. यहां प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचते हैं. किवदंती है कि. यहां पहुंचने वाले हर व्यक्ति का सपना साकार होता है.

ये पढ़ें: Corona Effect : गुरु पूर्णिमा पर्व पर शिष्यों ने Online लिया गुरुओं से आशीर्वाद

विभिन्न राज्यों से पहुंचे भक्तों ने फूल माला पहनाकर कल्याण धाम सेवक सूर्यवीर सिंह चरणों में शीश नवाया और उनका आशीर्वाद पाया. इस मौके पर भक्तों ने सेवक सूर्यवीर सिंह को श्रीफल भेंट कर उनकी वंदना की. गुरु वंदना का यह कार्यक्रम सुबह से शुरू हुआ जो देर शाम तक जारी रहा. यहां आने वाले श्रद्धालुओं के हाथ धुलवाने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने के लिए धाम प्रबंधन की ओर से विशेष व्यवस्था की गई थी.

गुरु पूर्णिमा पर नहीं हुआ त्रिवेणी धाम में कोई आयोजन

गुरु पूर्णिमा के अवसर हर साल जयपुर के शाहपुरा स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल त्रिवेणी धाम पर लाखों भक्तों और श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता था, लेकिन इस वर्ष गुरु पूर्णिमा पर यह धाम सूना नजर आया. इस बार कोरोना महामारी के कारण श्रद्धालुओं की चहल-पहल पर पाबंदी लगा दी गई.

ये पढ़ें: पाली: सोशल डिस्टेंस के साथ गुरु चरण वन्दन, जिले भर में धार्मिक आयोजन

इसके साथ ही सरकारी गाइडलाइन की पालना करते हुए मंदिर परिसर ने भी कोई आयोजन नहीं किया. ताकि परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ न रहे और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन भी न हो. कोरोना महामारी के चलते मंदिर कमेटी ने निर्णय लिया था कि, गुरु पूर्णिमा के अवसर पर यहां कोई विशेष कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.