बांसवाड़ा. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और मां उमा बालिका गृह की ओर से मंगलवार की शाम नगर परिषद प्रांगण में निशुल्क बैग वितरण का कार्यक्रम रखा गया. बालिका गृह की बालिकाओं की ओर से बनाए गए बैग इस कार्यक्रम के जरिए आमजन को वितरित किए गए. इस दौरान लोगों को स्वच्छता का संकल्प भी दिलाया गया.
बता दें कि आमजन तक स्वच्छता का संदेश पहुंचाने के लिए मां उमा बालिका गृह की बालिका सामने आई और कपड़े की थैलियां बनाकर शहर के लोगों को प्लास्टिक मुक्ति के लिए प्रेरित किया. वहीं, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश फूल सिंह तोमर थे. इसका कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद के सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी ने की.
इस मौके पर मुख्य अतिथि डीजे तोमर ने पर्यावरण और स्वच्छता का महत्व बताते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी दी. नगर सभापति त्रिवेदी ने शहर की स्वच्छता के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया. उन्होंने शहर के लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि वह सिंगल यूज प्लास्टिक के स्थान पर कपड़े के बैग यूज करें और शहर की स्वच्छता में अपनी सहभागिता निभाएं.
इसके साथ ही कुछ अन्य वक्ताओं ने भी इस बारे में अपने विचार रखें. इस कार्यक्रम के दौरान लोगों को कपड़े के बैग वितरित किए गए और उन्हें स्वच्छता की शपथ दिलाई गई. इससे पूर्व अतिथियों का नगर परिषद निराश्रित बालिका गृह की ओर से बुके भेंट कर स्वागत किया गया.
पढ़ें- बांसवाड़ा में युवा सम्मेलन में जिला पुलिस ने बांटे हेलमेट
इस कार्यक्रम में बतौर विशेष अतिथि प्राधिकरण के सचिव देवेंद्र सिंह भाटी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दीपक कुमार सोनी, एसीजेएम कुसुम सूत्रकार, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य सुभाष मेहता, बाल संरक्षण समिति सदस्य मधुसूदन व्यास समेत बड़ी संख्या में पार्षद, नगर परिषद के कर्मचारी और शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे.