ETV Bharat / state

3 दिन से लापता व्यक्ति का नहर में मिला शव, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका - Dead body of a person found in a canal in Banswara

बांसवाड़ा के अरथुना थाना क्षेत्र से 3 दिन पहले लापता हुए एक शख्स का शव बुधवार को नहर में मिला. परिजनों ने शख्स का अपहरण और हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Banswara News,  Dead body of a person found in a canal in Banswara
3 दिन से लापता व्यक्ति का नहर में मिला शव
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 9:45 PM IST

घाटोल (बांसवाड़ा). जिले के अरथुना थाना क्षेत्र से तीन दिन पहले एक व्यक्ति लापता हो गया था. लापता व्यक्ति का शव बुधवार को वखतपुरा गांव के पास मिला. शव मिलने की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. इसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से शव को बाहर निकलवाया.

जानकारी के अनुसार रेहाना निवासी सुखलाल पुत्र रतना (45) 7 फरवरी को घर से निकला था और इसके बाद वापस घर नहीं लौटा. परिजनों ने 7 फरवरी को सुखलाल की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी. इसके बाद परिजनों ने व्यक्ति की आसपास रिश्तेदारों के पास तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.

पढ़ें- जोधपुर में कार पर सवार होकर आए चोरों ने गोदाम में किया चोरी का प्रयास, करतूतें सीसीटीवी कैमरे में कैद

इसके बाद परिजनों ने 9 फरवरी को सुखलाल के अपहरण की आशंका जताते हुए नामजद रिपोर्ट भी थाने में दर्ज कराई. इसके बावजूद भी पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. बुधवार को गढ़ी थाना क्षेत्र के वखतपूरा गांव के पास नहर में सुखलाल का शव मिला. इसके बाद परिजन सहित ग्रामीण सुखलाल की हत्या की आशंका जताते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव नहीं उठाने की मांग पर अड़ गए.

जानकारी के अनुसार परिजन और ग्रामीण शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने और मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग पर अड़े रहे. साथ ही ग्रामीणों ने 5 दिनों में मौत का खुलासा करने की मांग की. इसके बाद पुलिस ने परिजनों की मांग मानी और मृतक के परिजन पोस्टमार्टम करवाने के लिए तैयार हुए.

मृतक सुखलाल के भाई प्रभुलाल ने जमीनी विवाद को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई है. उन्होंने शैलेंद्र ईश्वर मुन्ना उर्फ मुकेश निवासी का मेला और रमेश निवासी रहना पर सुखलाल के अपहरण और हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल, पुलिस परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

घाटोल (बांसवाड़ा). जिले के अरथुना थाना क्षेत्र से तीन दिन पहले एक व्यक्ति लापता हो गया था. लापता व्यक्ति का शव बुधवार को वखतपुरा गांव के पास मिला. शव मिलने की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. इसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से शव को बाहर निकलवाया.

जानकारी के अनुसार रेहाना निवासी सुखलाल पुत्र रतना (45) 7 फरवरी को घर से निकला था और इसके बाद वापस घर नहीं लौटा. परिजनों ने 7 फरवरी को सुखलाल की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी. इसके बाद परिजनों ने व्यक्ति की आसपास रिश्तेदारों के पास तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.

पढ़ें- जोधपुर में कार पर सवार होकर आए चोरों ने गोदाम में किया चोरी का प्रयास, करतूतें सीसीटीवी कैमरे में कैद

इसके बाद परिजनों ने 9 फरवरी को सुखलाल के अपहरण की आशंका जताते हुए नामजद रिपोर्ट भी थाने में दर्ज कराई. इसके बावजूद भी पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. बुधवार को गढ़ी थाना क्षेत्र के वखतपूरा गांव के पास नहर में सुखलाल का शव मिला. इसके बाद परिजन सहित ग्रामीण सुखलाल की हत्या की आशंका जताते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव नहीं उठाने की मांग पर अड़ गए.

जानकारी के अनुसार परिजन और ग्रामीण शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने और मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग पर अड़े रहे. साथ ही ग्रामीणों ने 5 दिनों में मौत का खुलासा करने की मांग की. इसके बाद पुलिस ने परिजनों की मांग मानी और मृतक के परिजन पोस्टमार्टम करवाने के लिए तैयार हुए.

मृतक सुखलाल के भाई प्रभुलाल ने जमीनी विवाद को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई है. उन्होंने शैलेंद्र ईश्वर मुन्ना उर्फ मुकेश निवासी का मेला और रमेश निवासी रहना पर सुखलाल के अपहरण और हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल, पुलिस परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.