ETV Bharat / state

बुजुर्ग डॉक्टर को हनी ट्रैप में फंसाने की कोशिश में खुद फंसा दंपती, 7 लाख रुपये के लिए कर रहे थे ब्लैकमेल...गिरफ्तार - police arrested accused husband and wife

बुजुर्ग डॉक्टर को हनी ट्रैप में फंसाने की कोशिश में आरोपी दंपती खुद ही फंस गया. पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों डॉक्टर से सात रुपये की डिमांड कर रहे थे.

accused were demanding 7 lacs rupees, बांसवाड़ा के घाटोल का मामला
डॉक्टर को हनी ट्रैप में फंसाने की साजिश
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 9:56 PM IST

घाटोल(बांसवाड़ा). जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र से इलाज के बहाने एक बुजुर्ग डॉक्टर को बांसवाड़ा बुलाकर महिला के साथ अश्लील फोटो खींच सार्वजनिक करने की धमकी देकर फंसाने के आरोप में दंपती को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी दंपती ब्लैकमेल कर डॉक्टर से 7 लाख रुपये मांग रहे थे.

पढ़ें: राजाखेड़ा में जमीनी विवाद को लेकर सगे भाई को पीट-पीटकर कर दी हत्या

पुलिस के मुताबिक मामले की जानकारी पर जांच कर बुधवार को जाल बिछाया और हनी ट्रैप के मामले में बुधवार को परतापुर नगर में ही दंपती को 1 लाख रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. गड़ी सीआई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि परतापुर नगर के 67 वर्षीय डॉक्टर ने इस संबंध में गत 17 फरवरी को रिपोर्ट दी थी. इसमें बताया कि 12 फरवरी को मालती नाम की महिला ने फोन कर अपने बहन के इलाज के लिए उसे बांसवाड़ा स्थित घर पर बुलाया. वहां जाने पर इलाज के बहाने मालती ने अपने पति बहादुर और अन्य साथी सुशीला के साथ मिलकर साजिश रची. आरोपी रीता के साथ उसके अश्लील फोटो ले लिए और फिर 7 लाख की मांग की.

पढ़ें: पूर्व मुख्य सचिव राजीव महर्षि का मोबाइल लूट प्रकरण: पुलिस ने तीन आरोपी को किया गिरफ्तार

डॉक्टर को धमकाया कि अगर 7 लाख रुपये की राशि नहीं दी गई तो फोटो सार्वजनिक कर दिए जाएंगे. ऐसे में बदनामी के डर से डॉक्टर ने 7 लाख रुपये का चेक दिया तो और दबाव बनाकर उसे दो कोरे कागजों पर उसके हस्ताक्षर भी करवाए. इसके बाद आरोपी ने बैंक से चेक कैश करवाने का प्रयास भी किया लेकिन इतना बैलेंस नहीं था. इस पर बातकर किस्तों में राशी लेन-देन की बात हुई फिर मालती और बहादुर 24 फरवरी को 1 लाख की किश्त लेने के लिए खुद परतापुर आने की बात कही.

इस बीच परेशान डॉक्टर ने लिखित रिपोर्ट थाने में दी तो पुलिस ने गोपनीय तरीके से जांच की. इससे हनी ट्रिप की पुष्टि हुई. इसी दौरान फिर बुधवार को मालती और बहादुर परतापुर आए और यहां बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने मिलने की बात की जहां पर दंपती को डॉक्टर से एक लाख रुपये लेते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया. करवाई में उप निरीक्षक पूनमचंद, हेड कांस्टेबल रणछोड़ लाल, कॉन्स्टेबल दीपक प्रभु लाल, महिला कांस्टेबल दक्षा और चालक कांस्टेबल देवेंद्र श्री शामिल रहे.

घाटोल(बांसवाड़ा). जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र से इलाज के बहाने एक बुजुर्ग डॉक्टर को बांसवाड़ा बुलाकर महिला के साथ अश्लील फोटो खींच सार्वजनिक करने की धमकी देकर फंसाने के आरोप में दंपती को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी दंपती ब्लैकमेल कर डॉक्टर से 7 लाख रुपये मांग रहे थे.

पढ़ें: राजाखेड़ा में जमीनी विवाद को लेकर सगे भाई को पीट-पीटकर कर दी हत्या

पुलिस के मुताबिक मामले की जानकारी पर जांच कर बुधवार को जाल बिछाया और हनी ट्रैप के मामले में बुधवार को परतापुर नगर में ही दंपती को 1 लाख रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. गड़ी सीआई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि परतापुर नगर के 67 वर्षीय डॉक्टर ने इस संबंध में गत 17 फरवरी को रिपोर्ट दी थी. इसमें बताया कि 12 फरवरी को मालती नाम की महिला ने फोन कर अपने बहन के इलाज के लिए उसे बांसवाड़ा स्थित घर पर बुलाया. वहां जाने पर इलाज के बहाने मालती ने अपने पति बहादुर और अन्य साथी सुशीला के साथ मिलकर साजिश रची. आरोपी रीता के साथ उसके अश्लील फोटो ले लिए और फिर 7 लाख की मांग की.

पढ़ें: पूर्व मुख्य सचिव राजीव महर्षि का मोबाइल लूट प्रकरण: पुलिस ने तीन आरोपी को किया गिरफ्तार

डॉक्टर को धमकाया कि अगर 7 लाख रुपये की राशि नहीं दी गई तो फोटो सार्वजनिक कर दिए जाएंगे. ऐसे में बदनामी के डर से डॉक्टर ने 7 लाख रुपये का चेक दिया तो और दबाव बनाकर उसे दो कोरे कागजों पर उसके हस्ताक्षर भी करवाए. इसके बाद आरोपी ने बैंक से चेक कैश करवाने का प्रयास भी किया लेकिन इतना बैलेंस नहीं था. इस पर बातकर किस्तों में राशी लेन-देन की बात हुई फिर मालती और बहादुर 24 फरवरी को 1 लाख की किश्त लेने के लिए खुद परतापुर आने की बात कही.

इस बीच परेशान डॉक्टर ने लिखित रिपोर्ट थाने में दी तो पुलिस ने गोपनीय तरीके से जांच की. इससे हनी ट्रिप की पुष्टि हुई. इसी दौरान फिर बुधवार को मालती और बहादुर परतापुर आए और यहां बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने मिलने की बात की जहां पर दंपती को डॉक्टर से एक लाख रुपये लेते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया. करवाई में उप निरीक्षक पूनमचंद, हेड कांस्टेबल रणछोड़ लाल, कॉन्स्टेबल दीपक प्रभु लाल, महिला कांस्टेबल दक्षा और चालक कांस्टेबल देवेंद्र श्री शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.