ETV Bharat / state

चुनाव ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में कांस्टेबल की मौत, पुलिस ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर - सड़क हादसा बांसवाड़ा

पंचायत चुनाव के दौरान ड्यूटी में तैनात सीकर जिला निवासी पुलिस कांस्टेबल की सड़क हादसे में मौत हो गई. गुरुवार को मृतक पुलिसकर्मी को उनके परिजनों की उपस्थिति में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जिसके बाद उनके शव को पैतृक गांव के लिए रवाना किया गया.

Banswara police, पुलिस कांस्टेबल की मौत
Constable dies in road accident
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 7:06 PM IST

बांसवाड़ा. पंचायत राज चुनाव द्वितिय चरण में मतदान के दौरान बीती रात ट्रक की टक्कर से पुलिस गश्ती दल का वाहन पलट गया. इस हादसे में पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई. गुरुवार के दिन परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस लाइन में मृतक कांस्टेबल को गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनके शव को पैतृक गांव रवाना किया गया.

चुनाव ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में कांस्टेबल की मौत

सीकर जिले के खंडेला थाना अंतर्गत नेरा की ढाणी निवासी कांस्टेबल रामेश्वरलाल की चुनाव में बांसवाड़ा में ड्यूटी लगाई गई थी. सीआईडी सीबी में कार्यरत रामेश्वर लाल को यहां दूसरे चरण में सज्जनगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के मोबाइल पार्टी में शामिल किया गया था. चुनाव के बाद महुड़ी पंचायत में पथराव की सूचना मिली. जहां, पुलिस अधिकारियों के मौके पर पहुंचने के साथ मोबाइल पार्टी भी पहुंची.

पढ़ेंः मुआवजे की मांग को लेकर सांसद किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में किसानों की 'भूमि समाधि'

शांति बहाल के बाद लौटने के दौरान मोबाइल पार्टी का वाहन किसी ट्रक की चपेट में आकर पलट गया. ट्रक की टक्कर इतनी तेज थी कि कांस्टेबल रामेश्वर लाल झटके के साथ उछल कर वाहन से बाहर जा गिरा. उन्हें शरीर के बाएं हिस्से के साथ अंदरुनी चोटे भी आई थी. देर रात गंभीर हालत में उन्हें महात्मा गांधी चिकित्सालय लाया गया. जहां कुछ समय बाद रामेश्वर लाल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

इसकी सूचना तत्काल उसके परिजनों को दी गई और वे लोग बांसवाड़ा के लिए रवाना हो गए. दोपहर बाद परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया और पुलिस लाइन में उसे गार्ड ऑफ ऑनर के साथ पैतृक गांव रवाना किया गया. परिजनों के साथ वहां से पुलिस के जवान भी आए थे. बांसवाड़ा से भी एक अधिकारी को पुलिस वाहन में शव के साथ रवाना किया गया.

पढ़ेंः कोटा जिला प्रमुख सुरेंद्र गुर्जर रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक शेखावत के साथ जिला कलेक्टर नेहरा ने भी पुष्प चढ़ाकर उसे अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. एसपी शेखावत के अनुसार पुलिस परंपराओं के अनुरूप गार्ड ऑफ ऑनर देकर रामेश्वर लाल के शव को यहां से अंतिम विदाई दी गई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण मीणा सहित पुलिस के कई अधिकारी भी मौजूद थे.

बांसवाड़ा. पंचायत राज चुनाव द्वितिय चरण में मतदान के दौरान बीती रात ट्रक की टक्कर से पुलिस गश्ती दल का वाहन पलट गया. इस हादसे में पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई. गुरुवार के दिन परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस लाइन में मृतक कांस्टेबल को गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनके शव को पैतृक गांव रवाना किया गया.

चुनाव ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में कांस्टेबल की मौत

सीकर जिले के खंडेला थाना अंतर्गत नेरा की ढाणी निवासी कांस्टेबल रामेश्वरलाल की चुनाव में बांसवाड़ा में ड्यूटी लगाई गई थी. सीआईडी सीबी में कार्यरत रामेश्वर लाल को यहां दूसरे चरण में सज्जनगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के मोबाइल पार्टी में शामिल किया गया था. चुनाव के बाद महुड़ी पंचायत में पथराव की सूचना मिली. जहां, पुलिस अधिकारियों के मौके पर पहुंचने के साथ मोबाइल पार्टी भी पहुंची.

पढ़ेंः मुआवजे की मांग को लेकर सांसद किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में किसानों की 'भूमि समाधि'

शांति बहाल के बाद लौटने के दौरान मोबाइल पार्टी का वाहन किसी ट्रक की चपेट में आकर पलट गया. ट्रक की टक्कर इतनी तेज थी कि कांस्टेबल रामेश्वर लाल झटके के साथ उछल कर वाहन से बाहर जा गिरा. उन्हें शरीर के बाएं हिस्से के साथ अंदरुनी चोटे भी आई थी. देर रात गंभीर हालत में उन्हें महात्मा गांधी चिकित्सालय लाया गया. जहां कुछ समय बाद रामेश्वर लाल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

इसकी सूचना तत्काल उसके परिजनों को दी गई और वे लोग बांसवाड़ा के लिए रवाना हो गए. दोपहर बाद परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया और पुलिस लाइन में उसे गार्ड ऑफ ऑनर के साथ पैतृक गांव रवाना किया गया. परिजनों के साथ वहां से पुलिस के जवान भी आए थे. बांसवाड़ा से भी एक अधिकारी को पुलिस वाहन में शव के साथ रवाना किया गया.

पढ़ेंः कोटा जिला प्रमुख सुरेंद्र गुर्जर रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक शेखावत के साथ जिला कलेक्टर नेहरा ने भी पुष्प चढ़ाकर उसे अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. एसपी शेखावत के अनुसार पुलिस परंपराओं के अनुरूप गार्ड ऑफ ऑनर देकर रामेश्वर लाल के शव को यहां से अंतिम विदाई दी गई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण मीणा सहित पुलिस के कई अधिकारी भी मौजूद थे.

Intro:बांसवाड़ा। पंचायत राज चुनाव के दूसरे चरण में गत रात ट्रक की टक्कर से पुलिस गश्ती दल का वाहन पलट गया और उसमें सवार सीकर के कॉस्टेबल की मौत हो गई। आज परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उसका शव सीकर रवाना किया गया। जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा और पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत श्रद्धांजलि देने पहुंचे।


Body:सीकर जिले के खंडेला थाना अंतर्गत नेरा की ढाणी निवासी कॉन्स्टेबल रामेश्वरलाल की चुनाव में बांसवाड़ा में ड्यूटी लगाई गई थी। सीआईडी सीबी मैं कार्यरत रामेश्वर लाल को यहां दूसरे चरण में सज्जनगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के मोबाइल पार्टी में शामिल किया गया था। पंच सरपंच चुनाव के बाद महुडी पंचायत सत्र में पथरा की सूचना मिली। पुलिस अधिकारियों के मौके पर पहुंचने के साथ मोबाइल पार्टी भी पहुंची जहां से लौटने के दौरान मोबाइल पार्टी का वाहन किसी ट्रक की चपेट में आ गया और उलट गया। ट्रक की टक्कर इतनी तेज थी कि कॉन्स्टेबल रामेश्वर लाल झटके के साथ उछल कर वाहन से बाहर जा गिरा। शरीर के बाएं हिस्से के साथ अंदरुनी चोटे भी आई थी। देर रात गंभीर हालत में महात्मा गांधी चिकित्सालय लाया गया जहां कुछ समय बाद रामेश्वर लाल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।


Conclusion:इसकी सूचना तत्काल उसके परिजनों को दी गई और वे लोग बांसवाड़ा के लिए रवाना हो गए। दोपहर बाद परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया और पुलिस लाइन में उसे गार्ड ऑफ ऑनर के साथ पैतृक गांव रवाना किया गया। परिजनों के साथ वहां से पुलिस के जवान भी आए थे। बांसवाड़ा से भी एक अधिकारी को पुलिस वाहन में शव के साथ रवाना किया गया। पुलिस अधीक्षक शेखावत के साथ जिला कलेक्टर नेहरा ने भी पुष्प चढ़ाकर उसे अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। एसपी शेखावत के अनुसार पुलिस परंपराओं के अनुरूप गार्ड ऑफ ऑनर देकर रामेश्वर लाल के शव को यहां से अंतिम विदाई दी गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण मीणा सहित पुलिस के कई अधिकारी भी मौजूद थे।

बाइट......... केसर सिंह शेखावत जिला पुलिस अधीक्षक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.