बांसवाड़ा. पाटन थाना एरिया में एसीबी (ACB) की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. एसीबी ने कार्रवाई के दौरान 5 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए पाटन थाने के कांस्टेबल लाल शंकर को गिरफ्तार किया है.
एसीबी के एएसपी माधो सिंह सोढा ने बताया, भीमा पुत्र नरसिंग निवासी बदला की रेल फरियादी ने रिपोर्ट दी. रिपोर्ट में बताया, पाटन थाने के कांस्टेबल लाल शंकर और सब-इंस्पेक्टर सुभाष परमार ने 10 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं. यह रिश्वत नातरे के मामले में नाम निकलवाने की एवज में मांगी गई थी. साथ ही थानाधिकारी के लिए अलग से 25 हजार रुपए की मांग की गई.
यह भी पढ़ें: पार्टी के बाद दगाबाज प्रेमी-प्रेमिका को रास्ते में ही छोड़ गया, लिफ्ट देने के बहाने युवती से गैंग रेप
एसीबी में रिपोर्ट होते ही 4 जून को सत्यापन कराया गया. सत्यापन में पता चला कि 10 हजार रुपए पहले ही ले लिए गए. उसी दिन 5 हजार रुपए की और व्यवस्था करने को कहा गया. ऐसे में सोमवार को 5 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए कांस्टेबल लाल शंकर को गिरफ्तार किया गया. आरोपी की जेब से रिश्वत की राशि जब्त की गई. थानाधिकारी सुभाष परमार कार्रवाई की भनक लगते ही फरार हो गया.