बांसवाड़ा. नगर परिषद चुनाव को लेकर कांग्रेस अब पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई. जिसके चलते कांग्रेस अब भाजपा के पद चिन्हों पर चलते हुए शहरी वार्डों में माहौल बनाने के लिए ग्रामीण कार्यकर्ताओं की मदद लेने जा रही है इसके अंतर्गत ग्रामीण कार्यकर्ताओं की टीम पार्टी प्रत्याशियों के साथ घूमकर जनता के बीच अपने कामकाज को रखेंगे.
बता दें कि भाजपा की तर्ज पर यह पूरी तरह से बूथ मैनेजमेंट सिस्टम होगा. जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है, कांग्रेस कार्यालय में पार्टी संबंधी गतिविधियां भी तेज हो गई है. हर रोज नई-नई प्लानिंग लाई जा रही है. उसी क्रम में आज शुक्रवार की शाम पार्टी कार्यालय में जनजाति मंत्री, शहर विधायक अर्जुन सिंह बामनिया, पूर्व मंत्री और बागीदौरा विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय की ओर से ग्रामीण क्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ताओं को बुलाया गया.
इन कार्यकर्ताओं को अलग-अलग वालों की जिम्मेदारी दी गई. इसके लिए बकायदा टीमें गठित की गई है. ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ता वार्ड में पार्टी प्रत्याशी के साथ भ्रमण कर जनता के बीच पार्टी की रीति-नीति और सरकार के कामकाज को रखेगी.
पढ़ें- बासवाड़ा में दो बाइकों की आपसी टक्कर में, 2 की मौत
जानकारी के अनुसार इन कार्यकर्ताओं को शहर तक लाने- ले जाने के लिए पार्टी की ओर से व्यवस्था की जाएगी. अपने कामकाज में तेजी लाते हुए यह व्यवस्था कल से प्रभावी कर दी गई है. इस बैठक में कार्यकर्ताओं को अपने-अपने वार्ड के बारे में बता दिया गया है. जिन्हें स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ समन्वयक कर प्रचार-प्रसार करना होगा.
इस मौके पर पूर्व मंत्री और बागीदौरा विधायक मालवीय ने इन कार्यकर्ताओं से भाजपा की रणनीति से सतर्क रहने का आह्वान किया और कहा कि चुनाव के दौरान वे कोई न कोई विवादित बातें करेंगे, जिस पर हमें कोई कमेंट नहीं करना है और हाथ जोड़कर वहां से निकल जाना है. भाजपा की इस पॉलिसी से हमें खासतौर पर सावधान रहना होगा. प्रदेश सचिव जैनेंद्र त्रिवेदी, पूर्व संसदीय सचिव नानालाल निनामा, जिला प्रमुख रेशमा मालवीय, कुशलगढ़ विधायक रमिला खड़िया आदि भी मौजूद रहे.
पढ़ें- साइड देने के मामूली विवाद को लेकर हो गई चाकूबाजी की घटना
पार्टी जिलाध्यक्ष चांदमल जैन ने बताया कि परिषद के चुनाव में ग्रामीण क्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ताओं की भी मदद दी जाएगी. उसी सिलसिले में पार्टी कार्यालय में बैठक लेकर उन्हें अलग-अलग वादों की जिम्मेदारी सौंपी गई.