बांसवाड़ा. लोकसभा चुनाव के चौथे और राजस्थान के पहले चरण के चुनावों में महज कुछ घंटे से है. राजस्थान की 13 सीटों पर चुनाव प्रचार का अंतिम दिन शनिवार को है. इसे देखते हुए भाजपा और कांग्रेस का चुनाव प्रचार जोरों पर है.
बांसवाड़ा के बागीदौरा में शुक्रवार को कांग्रेस उम्मीदवार ताराचंद भगोरा के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बसंत भाई पुरखे ने मंच पर आते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र पर मोदी पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. इस दौरान उन्होंने अनुचित शब्दों का भी प्रयोग किया. उन्होंने कहा कि अगर राजीव गांधी नहीं होते तो मोदी को कुत्ता भी नहीं पहचानता. उनके मुताबिक अब ज्यादा उपयोग की जा रही एडवांस टेक्नोलॉजी कांग्रेस की देन है.
साथ ही उन्होंने पुलवामा हमले के में सैनिकों की शहादत के लिए पीएम मोदी को जिम्मेदार ठहरा दिया. उन्होंने कहा कि सैनिकों की हत्या उनकी वजह से ही हुई है. उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि कहा कि उनकी गाड़ी की 100 बार चेकिंग हुई थी. इस दौरान कई सवाल भी पूछे गए. ऐसे में उन्होंने मंच से सवाल उठाते हुए पूछा कि आखिर इतनी टाइट चेकिंग के बावजूद वहां भारी मात्रा में विस्फोटक कैसे पहुंचा.
प्रधानमंत्री के 'घर में घुसकर मारने' जैसे कई बयानों को जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के पद के अनुरूप संयम से बातचीत करना चाहिए. साथ ही तंज कसते हुए कहा कि क्या मोदी पहलवान या डाकू है.
इसके अलावा उन्होंने पीए मोदी को छोटी सोच वाला व्यक्ति भी बताया. उन्होंने कहा कि छोटी सोच और पैर की मोच हमें आगे नहीं बढ़ने देती. पूर्व रेल मंत्री नारायण भाई राठवा की उपस्थिति में पुरखे ने भाजपा पर हर खाते में 15 लाख रुपये डालने के झूठे वादे से सत्ता हथियाने का आरोप भी लगाया और लोगों से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को वोट देने की अपील की.
इससे पूर्व बागीदौरा विधायक महेंद्र जीत सिंह मालवीय ने अपने संबोधन के दौरान भाजपा को अमीरों की पार्टी बताया और जनता से तय करने का आग्रह किया कि वो कांग्रेस जो गरीबों की पार्टी है, उन्हें पसंद करेंगे या भाजपा को.
वहीं, पूर्व रेल मंत्री नारायण भाई राठवा ने उज्जवला गैस योजना सहित कई मुद्दों पर भाजपा को घेरा. अंत में कांग्रेस उम्मीदवार भगोरा ने भी लोगों से वोट देने की अपील की. जनसभा में पार्टी जिलाध्यक्ष चांदमल जैन, जिला प्रमुख रेशम मालविया, प्रधान सांता गरासिया, प्रधान सुभाष तंबोलिया सहित पार्टी के कई पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे.