ETV Bharat / state

प्रेमी के घर रह रही स्नातक की छात्रा ने जहर खाकर दी जान, सूचना मिलने पर भी पिता-भाई नहीं आए

बांसवाड़ा के पाटन थाना क्षेत्र के देवदा पंचायत के महुडा गांव में स्नातक की एक छात्रा ने शुक्रवार को जहर खाकर (Suicide in Banswara) जान दे दी. छात्रा अपने प्रेमी के घर बीते 2 माह से रह रही थी. घटना की जानकारी शुक्रवार शाम करीब 6:30 बजे हुई जब प्रेमी के परिजन युवती को महात्मा गांधी अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है.

College Student Suicide in Lover Home
प्रेमी के घर रह रही स्नातक की छात्रा ने जहर खाकर जान दी
author img

By

Published : Aug 5, 2022, 9:11 PM IST

बांसवाड़ा. प्रेमी के घर रह रही स्नातक की छात्रा ने जहर खाकर दी जान, लेकिन सूचना मिलने पर भी पिता और भाई नहीं आए. पाटन थाना के हेड कांस्टेबल मदनलाल ने बताया कि महुड़ा निवासी रमेश व अन्य लोग आए, जिन्होंने बताया कि घर में एक युवती ने जहर खा लिया है. ऐसे में मौके पर अधिकारी पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी. शाम करीब 4:00 बजे अधिकारियों के आदेश पर युवती को महात्मा गांधी बांसवाड़ा लेकर आए. यहां डॉक्टरों ने 21 वर्षीय प्रमिला पुत्री रामा निवासी सुंदरी पाड़ा पाटन को मृत घोषित कर दिया. साथ ही उन्होंने बताया कि युवती बीते 2 माह से अपने प्रेमी प्रेम पुत्र रमेश निवासी महुड़ा के घर पर रह रही थी.

दोनों अविवाहित और स्नातक के छात्र : मृतक प्रेमिका और उसका प्रेमी दोनों ही अभी (College Girl Student Commits Suicide) अविवाहित हैं. दोनों ही स्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं. प्रेम स्नातक तृतीय वर्ष का छात्र है और बांसवाड़ा शहर में रहकर पढ़ाई कर रहा है, जबकि प्रेमिका पास के ही स्थानीय कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी. युवती के जहर खाने की सूचना उसके मायके पक्ष के लोगों को दे दी गई, फिर भी वे लोग मौके पर नहीं आए.

पुलिस ने क्या कहा...

शनिवार को परिजनों को बुलाकर कराएंगे पोस्टमार्टम : पुलिस ने बताया कि पहले (Banswara Police on Suicide Case) यह कोशिश की जाएगी कि दोनों पक्षों को इकट्ठा किया जा सके, जिसके बाद में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो. दोनों पक्षों के एकत्र होने के बाद ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा. फिलहाल, डेड बॉडी को सुरक्षित महात्मा गांधी अस्पताल में रखवा दिया है.

पढ़ें : जालोर के संत ने की खुदकुशी, बरामद हुआ सुसाइड नोट

1 साल पहले भी रहने आई थी : प्रेमी प्रेम के पिता रमेश ने खुलासा किया कि एक साल पहले भी युवति उनके घर रहने आ गई थी, तब किसी तरह समझा-बुझाकर रवाना कर दिया था. इस बार वह वापस नहीं गई. साथ ही उन्होंने बताया कि उसने शुक्रवार सुबह करीब 9:00 बजे के आसपास जहरीली दवा खाई थी. इसके बाद उसे बामणिया अस्पताल में भर्ती कराया था और थाने में रिपोर्ट दी थी.

बांसवाड़ा. प्रेमी के घर रह रही स्नातक की छात्रा ने जहर खाकर दी जान, लेकिन सूचना मिलने पर भी पिता और भाई नहीं आए. पाटन थाना के हेड कांस्टेबल मदनलाल ने बताया कि महुड़ा निवासी रमेश व अन्य लोग आए, जिन्होंने बताया कि घर में एक युवती ने जहर खा लिया है. ऐसे में मौके पर अधिकारी पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी. शाम करीब 4:00 बजे अधिकारियों के आदेश पर युवती को महात्मा गांधी बांसवाड़ा लेकर आए. यहां डॉक्टरों ने 21 वर्षीय प्रमिला पुत्री रामा निवासी सुंदरी पाड़ा पाटन को मृत घोषित कर दिया. साथ ही उन्होंने बताया कि युवती बीते 2 माह से अपने प्रेमी प्रेम पुत्र रमेश निवासी महुड़ा के घर पर रह रही थी.

दोनों अविवाहित और स्नातक के छात्र : मृतक प्रेमिका और उसका प्रेमी दोनों ही अभी (College Girl Student Commits Suicide) अविवाहित हैं. दोनों ही स्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं. प्रेम स्नातक तृतीय वर्ष का छात्र है और बांसवाड़ा शहर में रहकर पढ़ाई कर रहा है, जबकि प्रेमिका पास के ही स्थानीय कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी. युवती के जहर खाने की सूचना उसके मायके पक्ष के लोगों को दे दी गई, फिर भी वे लोग मौके पर नहीं आए.

पुलिस ने क्या कहा...

शनिवार को परिजनों को बुलाकर कराएंगे पोस्टमार्टम : पुलिस ने बताया कि पहले (Banswara Police on Suicide Case) यह कोशिश की जाएगी कि दोनों पक्षों को इकट्ठा किया जा सके, जिसके बाद में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो. दोनों पक्षों के एकत्र होने के बाद ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा. फिलहाल, डेड बॉडी को सुरक्षित महात्मा गांधी अस्पताल में रखवा दिया है.

पढ़ें : जालोर के संत ने की खुदकुशी, बरामद हुआ सुसाइड नोट

1 साल पहले भी रहने आई थी : प्रेमी प्रेम के पिता रमेश ने खुलासा किया कि एक साल पहले भी युवति उनके घर रहने आ गई थी, तब किसी तरह समझा-बुझाकर रवाना कर दिया था. इस बार वह वापस नहीं गई. साथ ही उन्होंने बताया कि उसने शुक्रवार सुबह करीब 9:00 बजे के आसपास जहरीली दवा खाई थी. इसके बाद उसे बामणिया अस्पताल में भर्ती कराया था और थाने में रिपोर्ट दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.