ETV Bharat / state

बुजुर्ग की मौत का मामलाः व्यापारी के घर पर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया पथराव, चप्पे चप्पे पर पुलिस जाब्ता तैनात

बांसवाड़ा के पाटन थाना क्षेत्र के छोटी सरवा में रविवार को 70 वर्षीय बुजुर्ग की उपचार के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद बुजुर्ग की मौत से आक्रोशित हुए ग्रामीणों और परिजनों ने व्यापारी के घर पर पथराव कर दिया.

Chhoti Sarva town transformed into cantonment, छोटी सरवा कस्बा छावनी में तबदील
author img

By

Published : Aug 26, 2019, 10:38 PM IST

कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). जिले के पाटन थाना क्षेत्र के छोटी सरवा में 15 दिन पहले हुई घटना में घायल 70 वर्षीय बुजुर्ग की रविवार रात उपचार के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद मौत की सूचना पर आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने घटना में शामिल व्यापारी के घर पर पथराव कर दिया. जिसके बाद घटना की सूचना पर पाटन थाना पुलिस ने पहुंच कर हालत को काबू करने की कोशिश की. साथ ही पुलिस उपधीक्षक रतन चावला को सूचना दी.

छावनी में तबदील हुआ छोटी सरवा कस्बा

जिसके बाद मौके पर कुशलगढ़ थाना अधिकारी हनुवंत सिंह सिसोदिया, सज्जनगढ़ थाना अधिकारी प्रवीणसिंह सिसोदिया, आंबापुरा थाना अधिकारी किरेन्द्र सिंह सहित बांसवाड़ा से क्यूआरटी और रिजर्व पुलिस बल का जाब्ता छोटी सरवा पहुंच कर चप्पे-चप्पे पर तैनात हो गया. पूरे मामले के बाद से ही क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है. बता दें कि 12 अगस्त को छोटी सरवा कस्बे मे संतोष उपाध्याय की चूड़ी की दुकान की सीढ़ी पर भोराज निवासी हीरा पुत्र खीमा भाभोर 70 वर्ष बैठा था. जिसे व्यापारी संतोष ने हाथ पकड़कर सीढ़ी से उतारने लगा. वहीं इस दौरान 70 वर्षीय हीरा जमीन पर गिर गया और उसके सिर पर गहरी चोट आ गई.

पढ़ें- चिदंबरम की CBI रिमांड चार दिन के लिए बढ़ाई गई

घायल हीरा को उपचार के लिए उदयपुर महाराणा भोपाल चिकित्सालय मे भर्ती करवाया गया था. जहां उपचार के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई. जिसके बाद मौत की सूचना पाकर आक्रोशित परिजन हाथों में हथियार लेकर छोटी सरवा पहुंचे. लेकिन पूर्व सूचना पर पाटन थाने से जाब्ता पहुंच चुका था. पाटन पुलिस के पहुंचने के बाद आक्रोशित परिजनों ने हंगामा करते हुए व्यापारी संतोष के घर पर पथराव शुरू कर दिया.

वहीं जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम साढ़े सात बजे तक म्रतक का शव पुलिस की कस्टडी में भोराज गाँव पहुंचा. लेकिन परिजन छोटी सरवा मे व्यापारी के घर के बाहर ही बैठे रहे. फिलहाल, पुलिस ने क्षेत्र में नियंत्रण बना रखा हैं. मृतक हीरा के बेटे रितेश और रमेश ने पाटन थाने में घटना के तीन दिन बाद छोटी सरवा निवासी संतोष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी थी.

कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). जिले के पाटन थाना क्षेत्र के छोटी सरवा में 15 दिन पहले हुई घटना में घायल 70 वर्षीय बुजुर्ग की रविवार रात उपचार के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद मौत की सूचना पर आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने घटना में शामिल व्यापारी के घर पर पथराव कर दिया. जिसके बाद घटना की सूचना पर पाटन थाना पुलिस ने पहुंच कर हालत को काबू करने की कोशिश की. साथ ही पुलिस उपधीक्षक रतन चावला को सूचना दी.

छावनी में तबदील हुआ छोटी सरवा कस्बा

जिसके बाद मौके पर कुशलगढ़ थाना अधिकारी हनुवंत सिंह सिसोदिया, सज्जनगढ़ थाना अधिकारी प्रवीणसिंह सिसोदिया, आंबापुरा थाना अधिकारी किरेन्द्र सिंह सहित बांसवाड़ा से क्यूआरटी और रिजर्व पुलिस बल का जाब्ता छोटी सरवा पहुंच कर चप्पे-चप्पे पर तैनात हो गया. पूरे मामले के बाद से ही क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है. बता दें कि 12 अगस्त को छोटी सरवा कस्बे मे संतोष उपाध्याय की चूड़ी की दुकान की सीढ़ी पर भोराज निवासी हीरा पुत्र खीमा भाभोर 70 वर्ष बैठा था. जिसे व्यापारी संतोष ने हाथ पकड़कर सीढ़ी से उतारने लगा. वहीं इस दौरान 70 वर्षीय हीरा जमीन पर गिर गया और उसके सिर पर गहरी चोट आ गई.

पढ़ें- चिदंबरम की CBI रिमांड चार दिन के लिए बढ़ाई गई

घायल हीरा को उपचार के लिए उदयपुर महाराणा भोपाल चिकित्सालय मे भर्ती करवाया गया था. जहां उपचार के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई. जिसके बाद मौत की सूचना पाकर आक्रोशित परिजन हाथों में हथियार लेकर छोटी सरवा पहुंचे. लेकिन पूर्व सूचना पर पाटन थाने से जाब्ता पहुंच चुका था. पाटन पुलिस के पहुंचने के बाद आक्रोशित परिजनों ने हंगामा करते हुए व्यापारी संतोष के घर पर पथराव शुरू कर दिया.

वहीं जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम साढ़े सात बजे तक म्रतक का शव पुलिस की कस्टडी में भोराज गाँव पहुंचा. लेकिन परिजन छोटी सरवा मे व्यापारी के घर के बाहर ही बैठे रहे. फिलहाल, पुलिस ने क्षेत्र में नियंत्रण बना रखा हैं. मृतक हीरा के बेटे रितेश और रमेश ने पाटन थाने में घटना के तीन दिन बाद छोटी सरवा निवासी संतोष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी थी.

Intro:कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). पंद्रह दिन पहले हुई पाटन थाना क्षेत्र के छोटी सरवा मे घटना मे रविवार देर रात हुई.पाटन थाना अंतर्गत भोरज के अधेड़ की उपचार के दोरान मौत, मौत की खबर के बाद आक्रोशित ग्रामीण तथा महिलाए हाथो मे लट्ठ लेकर सोमवार को पहुची.छोटी सरवा उसके बाद दिन भर हुवा रुककर रुककर आक्रोशित परिजनो ने व्यापारी के घर पर तीन बार किया पथराव जिसकी मोके पर पाटन थाना पुलिस पहुची हालत को देखते हुवे.Body:पुलिस उपधीक्षक रतन चावला को सूचना दी गई.जिसके बाद मौके पर कुशलगढ़ थाना अधिकारी हनुवंत सिंह सिसोदिया,सज्जनगढ़ थाना अधिकारी प्रवीणसिंह सिसोदिया, आंबापुरा थाना अधिकारी किरेन्द्र सिंह सहित बांसवाड़ा से क्यूआरटी तथा रिजर्व पुलिस बल का ज़ाब्ता छोटी सरवा पहुच कर चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे.कस्बे इस घटना के बाद से ही स्थानीय वाशियों मे भय का माहौल है लोग घरो व दुकानो को बंद कर के अंदर ही सहमे हुवे बैठे हैं.समाचार लिखे जाने तक स्थिति तनाव पूर्ण बनी हुई हैंं.ज्ञात रहे की 12 अगस्त सोमवार को साप्ताहिक हाट के दिन छोटी सरवा कस्बे मे संतोष उपाध्याय की चूड़ी की दुकान की पेड़ी पर भोराज निवासी हीरा पुत्र खीमा भाभोर उम्र लगभग 70 वर्ष बैठा जिसे व्यापारी संतोष द्वारा हाथ पकड़कर पेड़ी से उतारने लगा.उस दौरान 70 वर्षीय हीरा जमीन पर गिर गया.जिससे उसके सिर पर गहरी चोट आई थी जिसे उपचार के लिए उदयपुर महारणा भोपाल चिकित्सालय मे भर्ती करवाया था.जिसका कई दिनों से उपचार चल रहा था.Conclusion:उपचार के दौरान रविवार देर रात्री को हीरा की मौत हो गई.जिसकी सूचना के बाद आक्रोशित परिजन हाथों में लट्ठ,कुल्हाड़ी सहित अन्य हथियारोंं से लेंस होकर छोटी सरवा पहुंचे उनके पहुंचने की पूर्व सूचना पर पाटन थाने से जाप्ता पहुच चुका था. पाटन पुलिस के पहुचने के बाद आक्रोशित परिजन पहुंंचे ओर हंगामा करते हुए और व्यापारी संतोष के घर पर पथराव शुरू कर दिया.जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रुक रुक कर कुछ देरी में तीन बार व्यापारी के घर पथराव किए.जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम साढ़े सात बजे तक म्रतक का शव पुलिस की कस्टडी में मृतक का शव भोराज गाँव पहुंची.लेकिन परिजन अभी भी छोटी सरवा मे व्यापारी के घर के बाहर ही बैठे हैं.फिलहाल पुलिस ने हालत पर नियंत्रण बना रखा हैं। दिनभर स्थानीय स्थानीय ग्रामीणों तथा मृतक के परिजनों के बीच वार्ता का दौर चलता रहा.जानकारी अनुसार देर शाम तक समझौता नहीं हो पाया. सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार परिजन शव को छोटी सरवा लाने पर अड़े रहे.लेकिन पुलिस ने शव को उदयपुर से ही अपनी कस्टडी मे लेकर देर शाम को सीधे ही मृतक के गाँव भोराज लेकर जाने की सूचना मिली.वही छोटी सरवा मे बड़ी संख्या मे ग्रामीणो का जमावड़ा रहा.जिनका मौताणे की मांग को लेकर चर्चा का दौर चलता रहा.लेकिन देर शाम तक मृतक के परिजन व व्यापारी के बीच बातचीत नहीं जाम पाई. जानकारी अनुशार मृतक हीरा के बेटे रितेश ओर रमेश ने पाटन थाने में घटना के तीन दिन बाद छोटी सरवा निवासी संतोष के खिलाफ थाने मे रिपोर्ट दी थी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.