कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). जिले के पाटन थाना क्षेत्र के छोटी सरवा में 15 दिन पहले हुई घटना में घायल 70 वर्षीय बुजुर्ग की रविवार रात उपचार के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद मौत की सूचना पर आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने घटना में शामिल व्यापारी के घर पर पथराव कर दिया. जिसके बाद घटना की सूचना पर पाटन थाना पुलिस ने पहुंच कर हालत को काबू करने की कोशिश की. साथ ही पुलिस उपधीक्षक रतन चावला को सूचना दी.
जिसके बाद मौके पर कुशलगढ़ थाना अधिकारी हनुवंत सिंह सिसोदिया, सज्जनगढ़ थाना अधिकारी प्रवीणसिंह सिसोदिया, आंबापुरा थाना अधिकारी किरेन्द्र सिंह सहित बांसवाड़ा से क्यूआरटी और रिजर्व पुलिस बल का जाब्ता छोटी सरवा पहुंच कर चप्पे-चप्पे पर तैनात हो गया. पूरे मामले के बाद से ही क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है. बता दें कि 12 अगस्त को छोटी सरवा कस्बे मे संतोष उपाध्याय की चूड़ी की दुकान की सीढ़ी पर भोराज निवासी हीरा पुत्र खीमा भाभोर 70 वर्ष बैठा था. जिसे व्यापारी संतोष ने हाथ पकड़कर सीढ़ी से उतारने लगा. वहीं इस दौरान 70 वर्षीय हीरा जमीन पर गिर गया और उसके सिर पर गहरी चोट आ गई.
पढ़ें- चिदंबरम की CBI रिमांड चार दिन के लिए बढ़ाई गई
घायल हीरा को उपचार के लिए उदयपुर महाराणा भोपाल चिकित्सालय मे भर्ती करवाया गया था. जहां उपचार के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई. जिसके बाद मौत की सूचना पाकर आक्रोशित परिजन हाथों में हथियार लेकर छोटी सरवा पहुंचे. लेकिन पूर्व सूचना पर पाटन थाने से जाब्ता पहुंच चुका था. पाटन पुलिस के पहुंचने के बाद आक्रोशित परिजनों ने हंगामा करते हुए व्यापारी संतोष के घर पर पथराव शुरू कर दिया.
वहीं जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम साढ़े सात बजे तक म्रतक का शव पुलिस की कस्टडी में भोराज गाँव पहुंचा. लेकिन परिजन छोटी सरवा मे व्यापारी के घर के बाहर ही बैठे रहे. फिलहाल, पुलिस ने क्षेत्र में नियंत्रण बना रखा हैं. मृतक हीरा के बेटे रितेश और रमेश ने पाटन थाने में घटना के तीन दिन बाद छोटी सरवा निवासी संतोष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी थी.